Last Updated on 11/01/2025 by Avtar Singh
Zoom app account permanently delete kaise kare
इस lockdown में सभी लोग अधिकतम work from home यानिकि घर बैठे कार्य बहुत सारे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के माध्यम से कर रहे हैं इसी कड़ी में Zoom App भी एक बहुत ही अच्छा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग था लेकिन इसे कुछ सिक्योरिटी रीजन की वजह से कई लोग इस्तेमाल नहीं कर रहे है इसके बदले और भी बहुत सारे वीडियो conference करने वाले apps का इस्तेमाल कर रहे है ।
अगर आपके मन में भी डाउट होगा और आप Zoom apps इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो इसके अकाउंट को इस आर्टिकल पर दिए गए स्टेप्स के द्वारा जूम एप अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं।
Google Play Store पर आपको बहुत सारे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप वीडियो चैटिंग ऐप और कांफ्रेंस करने वाले एप्स मिल जाएंगे लेकिन आप जब भी इस्तेमाल करते हैं हमेशा सही एप्स का इस्तेमाल करें और ऐसे एप्स जो आपको लगते हैं कि ज्यादा परमिशन मांगते हैं या कुछ सिक्योरिटी कारण होते हैं तो उन एप्स का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें
Zoom account kaise delete kare
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप zoom account को डिलीट करने का तरीका
अगर आप जूम एप अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो इसे आप अपने मोबाइल एप्स से डिलीट नहीं कर सकते इसके लिए इसे आपको कंप्यूटर में या अपने मोबाइल ब्राउजर में इसे ओपन करके उसके अकाउंट को ओपन करके इसे डिलीट करना होगा मोबाइल एप्स से डिलीट नहीं किया जा सकता है।
Zoom app account को मोबाइल से हटाना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए इस आसान स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में या आपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में जाएं और जूम वेब पोर्टल को खोल कर उस पर लॉगिन करें ।
- Login करने के बाद किनारे साइड में दिए गए इसके मेनू option फिर अकाउंट मैनेजमेंट पर जाएं।
- इसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करें प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको terminate your zoom account का विकल्प मिल जाएगा ।
- इसके बाद आपसे दो बार कंफर्म करने का ऑप्शन पूछेगा जिसमें यश पर क्लिक करें इसके बाद आप zoom app के होम पेज पर चले जाएंगे वहां पर आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा रहेगा कि आपका जूम एप अकाउंट परमानेंटली detele हो गया है.
अगर zoom app का paid version इस्तेमाल कर रहे हैं यानी कि zoom app इस्तेमाल करने के बदले पैसे दे रहे हैं तो इसको भी आप इस तरीके के द्वारा delete कर सकते हैं
इसके लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के ब्राउजर में जाएं और zoom वेब पोर्टल पर लॉगिन करें ।
Zoom app के किनारे साइड में दिए गए मेनू ऑप्शन में जाएं उसके बाद account management पर क्लिक करें फिर फिर लेफ्ट साइड में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
फिर कैंसिल सब्सक्रिप्शन पर क्लिक करें
उसके बाद zoom app मे confermation को कंफर्म कर दें इसके बाद एक सवाल आएगा कि क्या आप zoom app बंद करना चाहते हैं जिस पर आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे उसमें अपने हिसाब से उस जवाब का चयन करें
फिर जवाब को सिलेक्ट करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें फिर आपका ऑटो रिनुअल खत्म हो जाएगा फिर ऊपर में हमने जो step बताया है उसके हिसाब से आप अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं.
तो फ्रेंड अगर zoom app इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो इस तरीके को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपने zoom account delete कर सकते हैं.
Zoom app की सुरक्षा को लेकर कई यूजर्स के मन में चिंता रहती है कि इस ऐप को इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं चाहिए और यह सोचकर वह अपने उस ऐप को uninstall बस कर देते हैं लेकिन वह पूरी तरह से डिलीट नहीं हुआ रहता है तो इस तरीके को फॉलो करके आप अपने उस जूम एप अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट कर सकते हैं.
यह उपयोगी जानकारी भी जरूर पढ़ें.
Jio meet कॉन्फ्रेंस app क्या है
विडियो कॉन्फ्रेंस या विडियो कॉल करने के लिए बेस्ट apps
Whatsapp से group video कॉल कैसे करे
Jio से कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करे