Last Updated on 12/01/2025 by Avtar Singh
फोटो का साइज कैसे कम करें : कम एमबी का फोटो कैसे बनाएं : मोबाइल से फोटो का साइज कम करने का तरीका
विषय सूची
50kb ka photo kaise banaye
कई बार फोटो जो बहुत बड़ा साइज का रहता है उसे कम साइज में यूज करने की जरूरत हो जाती है जैसे जब हम ऑनलाइन फॉर्म भरते रहते हैं या ऐसे और बहुत सारे कार्य करते है इस पर हमें कम एमबी के फोटो की जरूरत होती है या अन्य कार्य में भी कम साइज़ फोटो की जरूरत होती है
तो हमारे मन में यह सवाल आता है कि कम एमबी के फोटो को केबी में कैसे बनाएं तो इस जानकारी को हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे जिससे कि आप कम एमबी वाले फोटो को केबी में कन्वर्ट कर सकते हैं
अगर आप फोटो की क्वालिटी को बिना खोए हुए कम एमबी का बनाना चाहते हैं तो इसके लिए हम कैसे बना सकते हैं मोबाइल में फोटो के साइज को कैसे कम करें या कंप्यूटर में फोटो के साइज को कैसे कम करें इस जानकारी को हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे
जब हम कोई ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं तो उसके लिए हमें फोटो के कम एमबी की जरूरत होती है कई जगह फॉर्म भरते समय एक निर्धारित एमबी की फोटो को दे दिया रहता है जैसे कि 50kb की फोटो बनाएं या 100kb की फोटो बनाएं इस तरह से हमें एक निर्धारित kb के अंदर ही फोटो को बनाना होता है
अगर हमारा फोटो 1MB, 2MB है तो हमें उसे कम करना होता है तो हम जो आपको तरीका बताएंगे इस तरीके के द्वारा अपने मोबाइल से बड़ी आसानी से फोटो के साइज को कमप्रेस कर सकते हैं
हम यहां पर आपको फोटो के साइज को कैसे कम कर सकते हैं इसके लिए बेस्ट 3 तरीके को बताएंगे इन तीनों तरीकों के माध्यम से आप बड़ी आसानी से कोई भी फोटो के साइज को एक निर्धारित साइज में कन्वर्ट कर सकते हैं
- मोबाइल से फोटो की साइज कैसे कम करें
- मोबाइल से फोटो की साइज कम करने वाला एप्स
- ऑनलाइन फोटो की साइज कैसे कम करें
- कंप्यूटर से फोटो की साइज कैसे कम करें
फोटो की साइज़ कैसे कम करते है ऑडियो
फोटो को kb में कैसे बदले voice
Audio –
आप जिस भी तरीके से फोटो के साइज को कम करना चाहते हैं इन तीन तरीके दिए गए हैं इन तीनों तरीकों में से जो तरीका आपको बेस्ट लगता है उस तरीके के माध्यम से आप कम एमबी का फोटो क्रिएट कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं
आइए जानते हैं इसकी जानकारी को
Mobile se photo ka size kaise kam kare
फोटो का साइज़ कम करने वाला एप्स
अगर आप मोबाइल से फोटो के साइज को कम करना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप्स मिल जाएंगे इन एप्स के माध्यम से बड़ी आसानी से आप फोटो के साइज को कम एमबी का बना सकते हैं बस इस एप्लीकेशन को आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड करके यूज़ करना है
Best photo resizer apps download
फोटो के साइज को कम करने वाला ऐप
Step :1 सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से फोटो resizer एप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले
Step :2 इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें ऐप को ओपन करने के बाद अपने फोटो को सिलेक्ट करें जिसके साइज को कम करना चाहते हैं
Step :3 फोटो सेलेक्ट करने के बाद Resize बटन पर क्लिक करें उसके बाद अपने आवश्यकता के अनुसार फोटो के साइज को सिलेक्ट करें
Step :4 फिर resize होने के बाद अपने फोटो को सेव कर ले
इस तरह से आप मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने फोन पर फोटो के साइज को कम कर सकते हैं यानी कि कम एमबी वाला फोटो बना सकते हैं मोबाइल में कम एमबी वाला फोटो एप्स के माध्यम से बनाना बहुत ही आसान है
अगर आपका सवाल होगा कि अपने फोन में फोटो के साइज को कैसे कम कर सकते हैं तो इस तरीके का इस्तेमाल आप कर सकते हैं
ऑनलाइन फोटो का साइज़ कैसे कम करे
jpg photo ka size kaise kam kare online
ऑनलाइन फोटो का साइज कम करने के लिए इंटरनेट पर पहुंच सारे वेबसाइट मौजूद है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन फोटो के साइज को कम कर सकते हैं इस तरीके का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर भी कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी तरह के एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है
आप इस तरीके को अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र या कंप्यूटर के क्रोम ब्राउजर पर ओपन करके फॉलो करके कोई भी फोटो को कंप्रेस कर सकते हैं जिस किसी भी साइज का फोटो बनाना चाहते हैं वह बना सकते हैं
कई लोगों का सवाल होता है कि जेपीजी फोटो को कैसे कम करें या पीएनजी फोटो की साइज को कैसे कम कर सकते हैं तो इसके लिए यह तरीका बहुत ही बेस्ट है
फोटो साइज कम करने वाले बेस्ट वेबसाइट
यह सभी वेबसाइट बहुत ही बेस्ट वेबसाइट है इन वेबसाइट की मदद से आप फोटो के साइज को कम कर सकते हैं आइए जानते हैं इस तरीके को
Photo ki kb kaise kam kare online
- इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल से या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र या किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें
- उसके बाद इन वेबसाइट को ओपन करें
- वेबसाइट को ओपन करने के बाद इस पर अपनी इमेज को अपलोड करने को बोला जाएगा अपने जिस फोटो को कंप्रेस करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करके ओपन करें
- ओपन करने के बाद कंप्रेस इमेज के बटन पर प्रेस करें ऐसा करने के बाद आपका इमेज कंप्रेस हो जाएगा
- फिर डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें डाउनलोड के बटन पर क्लिक करने के बाद वह इमेज आपके गैलरी या आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाएगा
इस तरह से आप ऑनलाइन फोटो के साइज को कम कर सकते हैं
photo ka size kaise kam kare laptop
computer me photo ka size kam kaise kare
कंप्यूटर में फोटो की साइज को कैसे कम करें इसके लिए आप कंप्यूटर में तो वैसे बहुत सारे तरीके हैं फोटो के साइज को कम करने का हम यहां पर आपको बहुत ही आसान तरीका बता रहे हैं कंप्यूटर में फोटो के साइज को कम करने का
कई लोगों का सवाल होता है कि फोटोशॉप में फोटो के साइज को कैसे कम करें तो इस तरीके को आप फोटोशॉप में भी फॉलो कर सकते हैं
Ms paint फोटो की साइज को कैसे कम कर सकते हैं
फोटो को 10kb , 20kb , 50kb या 100kb कैसे बनाए
- कंप्यूटर से फोटो के साइज को कम करने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर एमएस पेंट को ओपन करें
- इसे ओपन करने के बाद जिस फोटो के साइज को कम करना चाहते हैं उस फोटो को ओपन करें
- फिर यहां पर resize का बटन मिलेगा उस resize के बटन पर क्लिक करके जिस पिक्सेल का फोटो बनाना चाहते हैं उस pixal का साइज सेट कर दे
- यहां पर आप फोटो को 100 से लेकर 10 पिक्सल तक बना सकते हैं यानी कि 100 से कम करते जाएंगे तो फोटो का साइज कम होते जाएगा ऐसा इसमें सेट कर दें ऐसा करने के बाद सेव करेंगे तो आपका फोटो का साइज कम हो जाएगा
- अगर इस स्थिति में आप का फोटो साइज बहुत ही ज्यादा कम नहीं होता है तो आप फिर से परसेंटेज को कम करेंगे तो आपके फोटो का साइज कम हो जाएगा ऐसा करने से आपको फोटो का साइज बार बार में कम हो जाएगा अगर बहुत ही कम साइज का फोटो बनाना चाहते हैं तो इसको बार-बार दोहराके फोटो के साइज को कम कर सकते हैं
तो इस तरीके के द्वारा आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में किसी भी फोटो के साइज को कम कर सकते हैं अगर आप किसी भी फोटो को resize करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए इनमें से कोई भी तरीके को फॉलो करके आप फोटो को resize कर सकते हैं 100kb का फोटो क्रिएट कर सकते हैं 50kb का फोटो बना सकते हैं
Photo ka size kaise kam kare mobile se
मोबाइल से कम एमबी का फोटो बनाना बहुत ही आसान है इस तरह से आप एप्स के माध्यम से मोबाइल से कम एमबी का फोटो बना सकते हैं अगर आप कंप्यूटर में फोटो के साइज को कम करना चाहते हैं तो photoshop में या एमएस पेंट के माध्यम से भी फोटो के साइज को कम करके इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने जरूरत के हिसाब से उसे यूज कर सकते हैं
यह जानकारी भी पढ़ें :-
मोबाइल से ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे सीखे
इन्टरनेट में ऑनलाइन फोटो सेव करना सीखे
मोबाइल से पुलिस फोटो पोस्टर बनाना सीखे
फोटो सजाने वाला बेस्ट एप्स डाउनलोड करे
उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसे ही किसी विषय पर और कोई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके कमेंट की तुरंत रिप्लाई देंगे और आपके कमेंट से जुड़े हुए पोस्ट हम अपने वेबसाइट पर जरूर प्रकाशित करेंगे
हमारे इस वेबसाइट पर ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए आप इसे डायरेक्ट गूगल पर www.mastergyanhindi.com लिखकर भी सर्च करके हमारे वेबसाइट तक आ सकते हैं