WhatsApp Group
Join Now
Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
विषय सूची
Whatsapp में पासवर्ड लगाने का तरीका
दोस्तों आज के अपने इस पोस्ट में मैं आपको व्हाट्सएप
को लॉक करने के तरीके के बारे में बताऊंगा कि कैसे हम अपने व्हाट्सएप पर पासवर्ड
लगा सकते हैं जिससे कोई भी हमारे व्हाट्सएप के मैसेज को ना पढ़ पाए.
फ्रेंड्स व्हाट्सएप आजकल सभी यूज करते हैं और
व्हाट्सएप पर आपके ऐसे बहुत सारे पर्सनल मैसेज होंगे जिसे आप चाहते हैं कि कोई और
ना पढ़ पाए उसमें ऐसे ऐसे पर्सनल इमेज और वीडियो होते हैं जो हम चाहते हैं कि
हमारे इन इमेज और वीडियो कोई देख ना पाए.
व्हाट्सएप पर आपके ऐसे बहुत सारे पर्सनल मैसेज होंगे जिसे आप चाहते हैं कि कोई और
ना पढ़ पाए उसमें ऐसे ऐसे पर्सनल इमेज और वीडियो होते हैं जो हम चाहते हैं कि
हमारे इन इमेज और वीडियो कोई देख ना पाए.
तो उसका बेस्ट तरीका यही है कि हम अपने व्हाट्सएप पर
पासवर्ड लगाकर रखें जब कोई भी व्हाट्सएप को हमारे ओपन करने की कोशिश करेगा तब उसे
वह पासवर्ड डालना पड़ेगा उसके बिना वह अंदर जो भी मैसेज है नहीं पढ़ पायेगा अंदर
जो भी वीडियो इमेज है नहीं देख पाएगा.
पासवर्ड लगाकर रखें जब कोई भी व्हाट्सएप को हमारे ओपन करने की कोशिश करेगा तब उसे
वह पासवर्ड डालना पड़ेगा उसके बिना वह अंदर जो भी मैसेज है नहीं पढ़ पायेगा अंदर
जो भी वीडियो इमेज है नहीं देख पाएगा.
मेरा मानना यही है कि हर व्हाट्सएप यूजर को इस ट्रिक्स
के बारे में मालूम होना चाहिए कि whatsapp पर पासवर्ड कैसे सेट करके रख सकते हैं
ताकि वह अपने समय और जरूरत के हिसाब से उसमे पासवर्ड लगा सके.
के बारे में मालूम होना चाहिए कि whatsapp पर पासवर्ड कैसे सेट करके रख सकते हैं
ताकि वह अपने समय और जरूरत के हिसाब से उसमे पासवर्ड लगा सके.
व्हाट्सएप आजकल आम जिंदगी की एक जरूरत ही बन गई है
जैसे अपने ऑफिस हो अपने कार्यक्षेत्र हो कोई भी जानकारियों को हम तुरंत व्हाट्सएप
के द्वारा आदान-प्रदान कर सकते हैं
जैसे अपने ऑफिस हो अपने कार्यक्षेत्र हो कोई भी जानकारियों को हम तुरंत व्हाट्सएप
के द्वारा आदान-प्रदान कर सकते हैं
इसके द्वारा अपने जरूरी सूचनाओं को किसी को सेंड कर
सकते हैं या अपने पास सेंड करने के लिए भी बोल सकते हैं एक नजर से सोचा जाए तो
व्हाट्सएप के द्वारा हमारे बहुत सारे काम आसान हो गए लेकिन इससे आसान तो हुए ही
हैं लेकिन हमें उसे सुरक्षित बना कर रखना भी बहुत जरूरी है इसलिए व्हाट्सएप पर
पासवर्ड सेट करके भी रखना चाहिए.
सकते हैं या अपने पास सेंड करने के लिए भी बोल सकते हैं एक नजर से सोचा जाए तो
व्हाट्सएप के द्वारा हमारे बहुत सारे काम आसान हो गए लेकिन इससे आसान तो हुए ही
हैं लेकिन हमें उसे सुरक्षित बना कर रखना भी बहुत जरूरी है इसलिए व्हाट्सएप पर
पासवर्ड सेट करके भी रखना चाहिए.
व्हाट्सएप में पासवर्ड सेट करने
का तरीका हिंदी मेंHow to
set password in whatsapp
व्हाट्सएप में पासवर्ड लगाने के लिए आपको प्ले स्टोर
से एक एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसे apps lock कहते हैं.
से एक एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसे apps lock कहते हैं.
इस एंड्राइड एप्लीकेशन की मदद से आप अपने व्हाट्सएप
को लॉक कर सकते हैं अगर आप अपने व्हाट्सएप पर पैटर्न लॉक लगाना चाहते हैं तो
पैटर्न लॉक लगा सकते हैं या आप नंबर वाला सेट करना चाहते हैं तो नंबर वाले lock भी
सेट कर सकते हैं.
को लॉक कर सकते हैं अगर आप अपने व्हाट्सएप पर पैटर्न लॉक लगाना चाहते हैं तो
पैटर्न लॉक लगा सकते हैं या आप नंबर वाला सेट करना चाहते हैं तो नंबर वाले lock भी
सेट कर सकते हैं.
नीचे दिए गए लिंक से उस एंड्राइड एप्लीकेशन को
डाउनलोड कर सकते हैं.
डाउनलोड कर सकते हैं.
# सबसे पहले इस एप्स को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कीजिए
और डाउनलोड करने के बाद उसे अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर ले.
और डाउनलोड करने के बाद उसे अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर ले.
# जब आप अपने मोबाइल पर इसे इंस्टॉल कर लेंगे इसमें
पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन आएगा वहां पर आप अगर पेटर्न अनलॉक सेट करना चाहते हैं
तो पैटर्न लॉक सेट कर दीजिए.
पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन आएगा वहां पर आप अगर पेटर्न अनलॉक सेट करना चाहते हैं
तो पैटर्न लॉक सेट कर दीजिए.
# उसके बाद यहां पर आपके मोबाइल में जितने भी
एंड्राइड एप्लीकेशन है उसके लिस्ट यहां पर आ जाएगी आप व्हाट्सएप को लॉक करना चाहते
हैं तो व्हाट्सएप पर टच कर दीजिए वह लॉक हो जाएगा.
एंड्राइड एप्लीकेशन है उसके लिस्ट यहां पर आ जाएगी आप व्हाट्सएप को लॉक करना चाहते
हैं तो व्हाट्सएप पर टच कर दीजिए वह लॉक हो जाएगा.
नोट -आप
इस एंड्राइड एप्लीकेशन के द्वारा अपने मोबाइल के और जितने भी ऐप्स को लॉक करना
चाहते हैं उन सभी को इस एप्स के द्वारा बड़ी ही आसानी से लॉक कर सकते हैं अपने
बाकी एप्स के लिए आपको अलग से और कोई एंड्राइड apps डाउनलोड करने की जरूरत नहीं
है.
इस एंड्राइड एप्लीकेशन के द्वारा अपने मोबाइल के और जितने भी ऐप्स को लॉक करना
चाहते हैं उन सभी को इस एप्स के द्वारा बड़ी ही आसानी से लॉक कर सकते हैं अपने
बाकी एप्स के लिए आपको अलग से और कोई एंड्राइड apps डाउनलोड करने की जरूरत नहीं
है.
अब आप अपने व्हाट्सएप पर आकर उसे चेक कर ले और वह
पेटर्न जो आपने सेट किया था उसे डालकर देखें कि वह लॉक हुआ है कि नहीं इस तरह से
आप अपने व्हाट्सएप को लॉक कर सकते हैं.
पेटर्न जो आपने सेट किया था उसे डालकर देखें कि वह लॉक हुआ है कि नहीं इस तरह से
आप अपने व्हाट्सएप को लॉक कर सकते हैं.
लॉक whatsapp को पासवर्ड से
अनलॉक कैसे करेंHow to
unlock whatsapp hindi
# Unlock करने का भी सेम तरीका है आप
एप्स लॉक ऐप को ओपन करें.
एप्स लॉक ऐप को ओपन करें.
# ओपन करने के बाद आप उसमें जो पासवर्ड
सेट किया था उसको डालें और वहां पर जितने भी एप्स की लिस्ट है वहां पर आप जिस एप्स
को अनलॉक करना चाहते हैं उसे टच कर दें तो वह ऐप्स अनलॉक हो जाएगा.
सेट किया था उसको डालें और वहां पर जितने भी एप्स की लिस्ट है वहां पर आप जिस एप्स
को अनलॉक करना चाहते हैं उसे टच कर दें तो वह ऐप्स अनलॉक हो जाएगा.
फ्रेंड्स यह
तो थी व्हाट्सएप को हम कैसे लॉक कर सकते हैं अपने मोबाइल पर इसके बारे में जानकारी
इसमें अपने जाना कि कैसे हम एप्स लॉक एप्स के द्वारा व्हाट्सएप को बड़ी आसानी से
लॉक कर सकते हैं. और अपनी जरूरत के हिसाब से इस एप्स को यूज भी कर सकते हैं
सुरक्षा के नजरिए से आप अपने व्हाट्सएप को जरूर लॉक करके रखें.
मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा दिया गया जानकारियां आपको
अच्छा लगा होगा इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें.
अच्छा लगा होगा इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें.
whatsapp से जुड़े आपके अन्य सवाल के पोस्ट
WhatsApp Group
Join Now