WhatsApp chat detail Kaise nikale : whatsapp चैट हिस्ट्री कैसे निकाले

Kisi Ka WhatsApp detail Kaise nikale dusre ka WhatsApp detail Kaise nikale व्हाट्सएप की डिटेल कैसे निकाले
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

dusre ka WhatsApp detail Kaise nikale

WhatsApp call histry Kaise nikale

व्हाट्सएप की डिटेल कैसे निकाले : इस आर्टिकल में हम आपको इसी जानकारी को बताएंगे Kisi bhi number ka call detail Kaise nikale व्हाट्सएप ऐप बहुत बेस्ट मैसेजिंग एप्लीकेशन है जहां से आप फ्री में कॉल, वीडियो कॉल और चैटिंग भी कर सकते हैं इसके माध्यम से आप फोटो शेयर कर सकते हैं कोई भी डॉक्यूमेंट फाइल को शेयर कर सकते हैं और आजकल व्हाट्सएप के द्वारा पेमेंट भी आप कर सकते हैं यह सारे फीचर्स जो है व्हाट्सएप को बेस्ट बनाते हैं।

whatsapp detail kaise nikale

हम आज आपको इस आर्टिकल के द्वारा whatsapp call डिटेल कैसे निकाले whatsapp chat list कैसे निकाले WhatsApp delete chat histry kaise nikale इन सभी जानकारियों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे तो हमारी इस आर्टिकल को पूरे लास्ट तक जरूर पढ़ें जिसमें हमने सभी जानकारियों को कवर करने की कोशिश किया है।

Whatsapp chat history निकालने के लिए आप इसमें हम जो नीचे आपको तरीके बताएंगे उसे जरूर फॉलो करें यह बहुत ही आसान तरीका है इसके द्वारा आप व्हाट्सएप कॉल डिटेल व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री को बहुत आसानी से देख सकते हैं।

Whatsapp detail kaise nikale

Whatsapp chat history कैसे निकाले

Whatsapp chat history निकालने के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आप whatsapp chat history में जाकर वहा से रिस्टोर करके गूगल ड्राइव द्वारा whatsapp चैट की डिटेल निकाल सकते हैं।

किसी की whatsapp chat कैसे निकाले

स्टेप 1: सबसे पहले व्हाट्सएप मैसेंज ऐप को फोन में इंस्टॉल करें।

स्टेप 2: उसके बाद उसी नंबर और ईमेल अकाउंट से उसमें साइन इन करें।

स्टेप 3: जब आप साइन इन करेंगे आपके सामने रिस्टोर का ऑप्शन मिलेगा इस पर गूगल ड्राइव को सेलेक्ट करके रिस्टोर करें।

स्टेप 4: अब google drive को सिलेक्ट करके रिस्टोर बटन पर क्लिक करें तो आपका डाटा बैकअप हो जाएगा इस तरह से आप whatsapp chat history backup ले सकते हैं।

Whatsapp नंबर की डिटेल कैसे निकाले

Whatsapp बैकअप कैसे निकाले

  • सबसे पहले फोन के फाइल मैनेजर ऐप को ओपन करें।
  • अब फाइल मैनेजर में व्हाट्सएप फोल्डर को ओपन करें।
  • व्हाट्सएप फोल्डर में डेटाबेस फोल्डर को सिलेक्ट करके उसे ओपन करें उसके बाद mgstore.db.crypt12 फाइल को सेलेक्ट करें।
  • इस फाइल को msgstore_BACKUP.db.crypt12 से रीनेम करना है यह फाइल रीसेंट बैकअप फाइल होता है इसे ओवरराइट से बचाने के लिए रिनेम करना होता है।
  • इस फोल्डर के अंदर बहुत सारे फाइल्स रहता है जो msgstore-YYYY-MM-DD.1.db.crypt12 नाम से होता है यह हमारे पुराने व्हाट्सएप बैकअप होते हैं इसे सबसे लेटेस्ट बैकअप चुनकर रिनेम कर देना है।
  • अपने गूगल ड्राइव को ओपन करें और 3dot वाले आइकन पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर बैकअप का फाइल मिलता है अब व्हाट्सएप बैकअप को डिलीट करें।
  • उसके बाद फिर से व्हाट्सएप को इंस्टॉल करके पुनः इंस्टॉल कर दें।
  • व्हाट्सएप में लॉगिन होने के समय बेकअप के ऑप्शन को सिलेक्ट करके अपने सभी डाटा को रिकवर कर ले।

इस तरीके से whatsapp की डिटेल निकाल सकते हैं whatsapp डाटा डिटेल निकाल सकते हैं।

Google drive se whatsapp chat history kaise nikale

whatsapp चैट हिस्ट्री कैसे निकाले इसके लिए मोबाइल के फाइल मैनेजर में जाकर उसके में जाकर दिए गए बैकअप फाइल को रिकवर करके व्हाट्सएप की चैट हिस्ट्री को निकाला जाता है जिससे कि आप अपने डिलीट हिस्ट्री को फिर से रिकवर कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इस आर्टिकल के द्वारा हमने व्हाट्सएप की डिटेल कैसे निकाले व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री कैसे निकाले इसके बारे में जानकारी को शेयर किया उसे अपने जाना।

सारांश

whatsapp chat detail कैसे निकाले इसके लिए व्हाट्सएप को इंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करते समय गूगल ड्राइविंग में backup के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद restore के ऑप्शन को क्लिक करके व्हाट्सएप चैट डिटेल निकालकर उसे रिकवर कर सकते हैं इससे पुराना whatsapp chat डिटेल भी निकाला जा सकता है।

Kisi Ka WhatsApp detail Kaise nikale यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें इसी तरह के और नई नई टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें जिससे कि हम आपको नए-नए तकनीकों के बारे में जानकारी शेयर करते रहें आपके कोई सवाल होंगे तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें।

यह जानकारी भी जाने :- 

  1. GB Whatsapp लेटेस्ट वर्शन अपडेट कैसे करे 
  2. अपने whatsapp में फिंगर लॉक लगाना सीखे 
  3. मोबाइल में whatsapp स्टेटस बनाना सीखे 
  4. किसी whatsapp नंबर से अपने whatsapp स्टेटस छुपाना सीखे 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल faqs

WhatsApp chat history of any number कैसे निकाले?

किसी भी नंबर का whatsapp chat history निकलने के लिए google drive में किये गए बैकअप की मदद से निकल सकते हैं।

किसी दुसरे नंबर का whatsapp chat कैसे निकाले?

किसी भी नंबर का whatsapp chat देखने के लिए उस मोबाइल के whatsapp को अपने whatsapp वेब से कनेक्ट करके देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

18 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *