Last Updated on 11/01/2025 by Avtar Singh
वोडाफोन सिम नंबर कैसे निकाले : VI का नंबर कैसे निकाले : अगर आप भी अपने मोबाइल से वोडाफोन सिम का नंबर निकालना चाहते हैं या Vodafone idea number निकालना चाहते हैं vi का नंबर निकालना चाहते हैं तो हम इस पोस्ट के द्वारा आपको बेस्ट तरीका बता रहे हैं जिसके द्वारा आप भी vi सिम का नंबर या आइडिया सिम का नंबर निकाल सकते हैं।
Vodafone-idea एक ही में मर्ज हो गए हैं तो आप सेम कोड के द्वारा भी इसके नंबर को निकाल सकते हैं हम विशेष रूप से वोडाफोन के नंबर को निकालने के तरीके को देखेंगे अगर आपके मोबाइल में भी idea का सिम है तो यह तरीका दोनों के लिए काम आएगा आप इस तरीके को फॉलो करके वोडाफोन के सिम नंबर को चेक कर सकते हैं।
वोडाफोन नंबर निकाला बहुत ही आसान है बस उसके लिए हमें ussd कोड मालूम होना चाहिए यह कोड नंबर डायल करके भी वोडाफोन के नंबर को निकाल सकते हैं लेकिन सबसे आसान तरीका ही कोड के द्वारा वोडाफोन सिम के नंबर निकालना।
विषय सूची
वोडाफोन सिम का नंबर चेक करने वाला कोड
VI sim number check code
- *555#
- *111*2#
- *777*0#
- *555*0#
- *131*0#
vi का नंबर निकालने वाला कोड
vodafone सिम का नंबर कैसे निकालते हैं
USSD Codes | Vodafone/Vi Services |
*199# | Number, Main Balance, and Validity |
*199*1# | Best Offers |
*199*2# | Balance & usage |
*199*2*2# | Internet Usage |
*199*3*5# | Chotta Credit |
*199*5# | Recharge |
*199*6*3 | Quick Help |
*199*4# | Get Vi App |
इन सभी USSD कोड के द्वारा आप सिम का नंबर निकाल सकते हैं मोबाइल से नंबर निकालना बहुत ही आसान है इसके द्वारा आसानी से वोडा सिम के नंबर को चेक कर सकते हैं।
कस्टमर केयर के द्वारा वोडाफोन सिम का नंबर कैसे निकाले
कस्टमर केयर के द्वारा वोडाफोन सिम का नंबर भी कॉल करके निकाला जा सकता है इसके लिए आप वोडाफोन सिम के कस्टमर केयर नंबर 199 पर कॉल करके वोडाफोन सिम के नंबर को भी चेक कर सकते हैं इसमें आप वोडाफोन सिम के बैलेंस और सिम पर जारी अन्य सुविधाओं की जानकारी को भी सुन सकते हैं।
VI ऐप से वोडाफोन सिम का नंबर कैसे निकाले
सबसे पहले google play store पर जाकर ऐप को डाउनलोड करें उसके बाद उसे इंस्टॉल करके ओपन करें ओपन करने के बाद ऑटोमेटिक फेचिंग होकर उस पर आपका नंबर आ जाएगा नंबर आने के बाद आप उसमें login कर ले और लॉगिन होने के बाद आप वहां पर होमस्क्रीन में वोडाफोन के नंबर को देख सकते हैं।
SMS के द्वारा वोडाफोन सिम का नंबर कैसे देखें
sms के द्वारा vodafone नंबर चेक करने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं और आपके मोबाइल में रिचार्ज समाप्ति का मैसेज भी होगा जिस पर आप अपने वोडाफोन सिम के नंबर को देख सकते हैं वहां पर आपको कुछ ऑफर के साथ मैसेज भी मिलेगा जिस पर वोडाफोन का नंबर होगा आप उसे देखकर जान सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQ
सवाल-वोडाफोन नंबर चेक करने का कोड क्या है?
जवाब-वोडाफोन नंबर चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल से USSD कोड *199# डायल करके वोडाफोन नंबर चेक कर सकते हैं
सवाल-वोडाफोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?
जवाब-वोडाफोन कस्टमर केयर नंबर 198 या 199 है।
इस तरह से आप अपने मोबाइल पर वोडाफोन और आइडिया के नंबर को चेक कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी वोडाफोन का नंबर कैसे निकाले 2024 अच्छी लगी होगी ऐसे ही आप मोबाइल से जुड़े हुए किसी भी तरह की और कोई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर भेजें हम आपके द्वारा भेजे गए कमेंट की तुरंत रिप्लाई देंगे अगर आपके ऐसे और कोई सवाल होंगे तब भी आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से भेजें हम आपके कमेंट से जुड़े हुए पोस्ट जरूर शेयर करेंगे।
my mobile number is blocked
यह जानकारी पढ़ें सिम कार्ड ब्लॉक होने पर क्या करें
स्टेटस कैसे बनाये
यह पोस्ट पढ़ें स्टेटस बनाने का ऐप : स्टेटस वीडियो बनाने का ऐप्स