Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
विषय सूची
3g सिम को 4G कैसे करें
voda idea 3G sim ko 4G kaise kare
वोडाफोन 4G सिम अपडेट कैसे करें
अब इंडिया में 4G सिम का चलन बहुत तेजी से हो रहा है शुरुआत में रिलायंस जिओ ने 4G सिम की सुविधा प्रदान किया जिस पर हमें इंटरनेट कनेक्टिविटी बहुत ही फास्ट मिला लेकिन अब धीरे-धीरे सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने सिम को अपडेट कर रही है और 4G लांच कर चुकी है लेकिन आप अभी भी अगर 3g सिम इस्तेमाल करते हैं तो उसमें आपको बेस्ट नेट कनेक्टिविटी नहीं मिल रहा होगा।
अगर आप अपने idea-vodafone में 4G कनेक्टिविटी का मजा लेना चाहते हैं तो अपने पुराने 3g सिम को 4G में अपग्रेड करना होगा उसके बाद ही आपके मोबाइल पर 4G स्पीड चलेगी.
बहुत से लोगों का सवाल होता है कि क्या वोडाफोन सिम को घर बैठे 4G convert कैसे कर सकते हैं या आइडिया 3g सिम को घर बैठे कैसे 4G करें तो इस काम को आप बड़ी आसानी से वोडाफोन 3G सिम को 4G में कन्वर्ट कर सकते हैं.
इस आर्टिकल में मैं आपको उन स्टेप्स को बताऊंगा जिसके द्वारा आप अपने आइडिया और वोडाफोन सिम को बड़ी आसानी से 4G में कन्वर्ट कर सकते हैं.
4G सिम के फायदे
4G सिम के वैसे तो बहुत सारे फायदे हैं लेकिन इनमें से पहले यही है कि इस पर आपको नेट कनेक्टिविटी बहुत ही फास्ट मिलेगा जो आपके 4G फोन पर और बहुत अच्छी तरीके से चलेगा बड़ी आसानी से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं कोई भी चीज या लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.
3G सिम को 4G करने के लिए क्या क्या जरूरत होता है
- 3G सिम को 4G में करने के लिए 4G मोबाइल होना जरूरी है
- जिस जगह पर आप मोबाइल चला रहे हैं या जिस एरिया में रहते हैं वहां पर 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी होना चाहिए यानि 4G नेटवर्क होना चाहिए
- सिम को 4G कराने के लिए एक आईडी प्रूफ जरूरी है.
4g sim kaise pata kare
sim 4g hai kaise pata kare
कई लोगों को पता नहीं होता है 3G सिम है या 4G सिम 4G SIM होने पर लेकिन 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण उनकी नेट की स्पीड अच्छी नहीं चलती है तो यह कंफ्यूज रहते हैं कि उनका सिम 3G है या 4G तो उनके मन में यह सवाल आता है कि 4G सिम कैसे पता करें
सिम 3G है या 4G कैसे पता करें
यह सवाल उनके मन में रहता है तो आइए जानते हैं
अगर आपका मोबाइल 4G है तो मोबाइल मे यह feature दिया होगा लेकिन अगर आपका मोबाइल 3G है और आपने उसमें 4G सिम लगाया हुआ है तो यह पता नहीं चलेगा
इसमें सबसे पहले आप अपने मोबाइल की स्पेसिफिकेशन को देखें कि आपका मोबाइल 4G है या नहीं इसके लिए आप अपने मोबाइल के मॉडल नंबर चेक करके इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं कि मोबाइल 4G है या नहीं
दूसरे तरीके मे 3g सिम है कि 4G सिम इसको पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा सेटिंग में जाने के बाद मोबाइल नेटवर्क पर जाना होगा वहां पर आपको नेटवर्क सेलेक्ट करना होगा तो वहां पर आपको LTE का ऑप्शन मिलेगा अगर आपके में LTE का ऑप्शन है तो आपका सिम 4जी है लेकिन वहां पर आपको GSM,wcdma का ऑप्शन मिला है इसका मतलब कि आपका सिम 3G है इस तरह से आप 3G है या 4G सिम पता कर सकते हैं.
जानते हैं
आइडिया 3g सिम को 4G कैसे करें (idea 3G to 4G convert)
आइडिया 3g सिम को 4G में कन्वर्ट करने के लिए हमें रिटेलर के पास जाना होगा इसके लिए आपको ऊपर में क्या क्या चीजों की जरूरत है बताई है तो आप अपने पास एक आईडी प्रूफ जरूर रखें जब आप रिटेलर के पास जाते हैं तो वह आपको एक 4G की फ्री सिम देगा उस फ्री सिम में 16 अंकों का या 20 अंकों का एक नंबर मिलेगा जिसे 12345 पर सेंड करना है और सेंड करने के बाद रिक्वेस्ट को कंफर्म कर देना है।
उसके बाद 15 से 20 मिनट में नया सिम चालू हो जाता है जब नया सिम चालू होता है तो पुरानी सिम बंद हो जाती है अगर आप पुराने सिम को ही मोबाइल में लगा रखा है तो उस पर नेटवर्क बंद हो जाता है उसके बाद अपने 4G सिम को उस पर लगा दे उसके बाद आपका 3g सिम आसानी से 4G कनेक्टिविटी में कन्वर्ट हो जाएगा.
Vodafone 3g to 4g kaise kare
वोडाफोन सिम को 4G में कैसे बदलें
वोडाफोन सिम को 4G में बदलने के लिए भी आपको अपने साथ एक आईडी प्रूफ की जरूरत होगी इस आईडी प्रूफ को लेकर आपको वोडाफोन स्टोर पर जाना होगा और वोडाफोन रिटेलर के पास जाने के बाद वहां पर रिटेलर वाला आपके सिम से एक मैसेज करेगा और मैसेज करने के बाद वह आपको एक नया सिम देगा और फ्री में नया सिम देने के 15 से 20 मिनट बाद आपका 3g सिम 4G में बदल जाएगा
इसकी अधिक जानकारी आप वोडाफोन की ऑफिशियल वेबसाइट vodafone.in पर भी जा कर ले सकते हैं
तो इस तरीके के द्वारा 3g सिम को 4G में अपग्रेड कराना बहुत ही आसान है इस कार्य को 4G रिटेलर शॉप पर जाकर बड़ी आसानी से फ्री में करवाया जा सकता है जिस स्टेप में मात्र दुकान वाला आपके मोबाइल से एक मैसेज करेगा और आपको एक सिम देगा और सिम देने के बाद से 15 मिनट बाद वह नया 4G सिम एक्टिवेट हो जाएगा जो कि फ्री ऑफ कॉस्ट होगा उसके बाद आप अपने 4G मोबाइल पर 4G नेट स्पीड का मजा ले सकते हैं
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी 3G को 4G कैसे करें पसंद आया होगा इसी तरह से आप किसी और विषय पर जानकारी जानना चाहते हैं तो अपने सवालों को कमेंट करके जरूर शेयर करें.
यह उपयोगी जानकारी भी जरूर जाने –
- एयरटेल 3g सिम को 4g कैसे करे
- किसी सिम का सिरियल नंबर कैसे निकाले
- स्मार्ट dual सिम क्या है कैसे चालू करे
- जियो सिम मे 199,399,555 रीचार्ज कैसे करे
- अपनी पसंद का caller tune कैसे सेट करे
- smartphone का लॉक कैसे तोड़े
3g Sim ko 4g krna hai
आप ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो करे
3g Sim ko 4G sim ma canvat krna h
sir upar bataye gaye tarike ko follow kare
Sim 4g karna hai
aap upar diye gaye tarike ko follow kar sakte hai