Videocon d2h channal selection mobile se kaise kare

अपने वीडियोकॉन d2h चैनल को अच्छी तरीके से सिलेक्ट करना चाहते हैं और मनपसंद program का आनंद  लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट  को पूरा लास्ट तक पढ़े जिसको आप इसमे  स्टेप बाय स्टेप जानकारी ले सकते हैं.
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

Videocon  d2h channel selection कैसे करें
 वीडियोकॉन के चैनल ट्राई के नियम अनुसार  कैसे चुने वीडियोकॉन d2h के चैनल अपने मोबाइल से कैसे चुने

फ्रेंड्स टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRY) ने नया नियम बना दिया है जिसके अनुसार जिस चैनल को आप देखेंगे केवल उसी का भुगतान करेंगे दूसरे चैनल के बदले आप कोई चार्ज नहीं देंगे.  इसी कड़ी में फरवरी 2019 से अगर आपने अपने वीडियोकॉन d2h चैनल सिलेक्शन नहीं किया है तो वह चैनल टीवी पर बंद हो जाएंगे।

videocon-ke-channal-kaise-chune
आपको अपने हिसाब से अपना चैनल चुनना होगा और वही चैनल के बदले आपको इसमें पैसे देने होंगे।  इस पोस्ट में मैं आपको वीडियोकॉन d2h सिलेक्शन कैसे कर सकते हैं इसके
बारे में बताऊंगा इसी तरह से  डिश टीवी और दूसरी टीवी नेटवर्क पर फॉलो कर सकते हैं और उनमे
channel चुन सकते है.

इसके के लिए आप इसे ट्राई के android application से भी  कर सकते हैं लेकिन इस
पोस्ट में मैं आपको
videocon d2h app से हम कैसे इसके channal selection कर सकते है इसके के बारे में जानकारी दूंगा।

फ्रेंड्स वैसे तो channal चुनने का काम d2h की official website से कर सकते हैं लेकिन सभी के पास कंप्यूटर होना मुश्किल है जिससे हम जाकर इसको सिलेक्ट करें लेकिन हां आज  सभी के पास android smartphone रहता है उस पर आप इस एप्लीकेशन को
डाउनलोड कर कर बड़ी आसानी से सिलेक्ट कर सकते हैं।

तो अपने वीडियोकॉन d2h चैनल को अच्छी तरीके से सिलेक्ट करना चाहते हैं और मनपसंद program का आनंद  लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट  को पूरा लास्ट तक पढ़े जिसको आप इसमे  स्टेप बाय स्टेप जानकारी ले सकते हैं.

Channal select करने से पहले कुछ जानकारियां और जान लेते हैं जो की बहुत ही जरूरी है

इसमें 25 सरकारी चैनल के बदले आपको ₹100 अलग से चार्ज देने पड़ते हैं और यह चार्ज अधिकतम ₹130 ही होगा और साथ में इसमें 18% GST भी होगा यह सभी डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर के लिए है चाहे डिश टीवी हो एयरटेल का टीवी हो वीडियोकॉन का हो यह नियम सभी पर लागू होगा उस पर आपको अपने चैनल को छोड़कर अतिरिक्त चार्ज देना ही पड़ेगा.

कोई भी channel चुनने का एक बेस्ट फायदा यही है कि इसमें हम अपने पसंदीदा  कोई भी channel चुन सकते हैं और केवल उन्हीं चैनलों के ही पैसे देंगे इसमें हमारे ऐसे चैनल के लिए पैसा देना नहीं पड़ेगा जिसको हम देखते ही नहीं हैं.

वीडियोकॉन के चैनल कैसे चुने

वीडियोकॉन के d2h चैनल सिलेक्शन 3 तरीके से किया जा सकता है

# वीडियोकॉन के ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा

# अपने टीवी के द्वारा

# D2h infinity android app के द्वारा

इस पोस्ट में मैं आपको d2h इंफिनिटी एंड्राइड एप्लीकेशन के द्वारा कैसे हम अपने चैनल का सिलेक्शन कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी दूंगा जिस पर आप बड़ी आसानी से चैनल को चुनकर उसे सबमिट कर सकते हैं और Videocon चैनल का आनंद ले सकते हैं.

D2h infinity app में कैसे अकाउंट बनाएं

Infinity  एप्स पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है इस पर अकाउंट बनाने के लिए हमें तीन चीजों की जरूरत होगी।

पहला है एक email id

Registered मोबाइल नंबर
d2h customar id
# इसके लिए सबसे पहले आप एंड्राइड एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें 
 

डाउनलोड करने के बाद इसे जैसे ही खोलते  हैं इसमें इसके लॉगइन ऑप्शन पर जाएं।

अगर इसमें आपका Videocon D2H account नहीं है तो sign up यानी कि creat account पर क्लिक करें।

#  creat account पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले आप कोई भी ईमेल आईडी डालें।
# अपना उसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले वह नंबर जो आपने इसे खरीदते समय रजिस्टर करवाया होगा। जिसमे आप reacharge करवाते है तो Videocon का massage आता होगा।  
# उसके बाद अपना d2h custamar id डाले जिसकी मदद से वीडियोकॉन का रिचार्ज करवाते हैं उसको डालें.
# ऐसा करने के बाद submit पर क्लिक करें।  
# जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते हैं आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक पासवर्ड आ जाएगा अब इस पासवर्ड को और आपने जो ईमेल आईडी डाला है उसे इसके लॉगइन ऑप्शन पर जाकर उससे लॉगिन हो जाइए।
 इसकी  मदद से आप d2h इंफिनिटी app पर  लॉगिन हो सकते हैं और चैनल चुन सकते हैं.

D2h infinity app से Videocon d2h channel कैसे चुने

जैसे ही आप लॉग-इन होते हैं किनारे साइड में इसके मेनू का ऑप्शन तीन vertical line दिया रहता है उस मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करें।
# वहां पर आपको consumer corner का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।  
# इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिख जाएंगे इन  सभी ऑप्शन में से creat my own pack पर क्लिक करें.
# creat my own pack पर क्लिक करने के बाद यहां पर भी आपको कुछ ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप अपने चैनल को चुनेंगे।
mobile se videocon channal kaise chune
चैनल चुनने के लिए आप जिस कैटेगरी का चैनल चुनना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें जैसे अगर north channal  चाहते हैं तो north, south के चाहते हैं तो south.
how to choose videocon d2h-channal
# उसके बाद नीचे मैं आपको HD और SD का ऑप्शन मिलेगा अब जिस क्वालिटी के वीडियो चैनल देखना चाहते हैं उसको सिलेक्शन करें।
(अगर set top box hd नहीं है तो हो सकता है सिर्फ sd का ही ऑप्शन show हो।)
# नीचे में फिर आपको कई कैटेगरी में channel select करने को मिलेगा इस
पर आप विभिन्न केटेगरी में चुने  या ऑल चैनल करेंगे तो सभी चैनल कैसे दिखाएगा। 
जैसे एंटरटेनमेंट करेंगे तो इंटरटेनमेंट या movie select करने पर movies वाले channel आ जाता है।

Select करने पर इस हिसाब से चैनल आपके कार्ड में जुड़ता जाएगा आप नीचे में बने डाउन एरो पर क्लिक  कर देख सकते हैं कि कितना channel अपने सिलेक्ट कर लिया है और इन सभी चैनल का कितना price हो गया है।
how to select videocon d2h channal
# जब सभी चैनल को चुन ले उसके बाद process पर क्लिक करें।
#  उसके बाद आप का कितना फीस और कितना पर्सेंट GST को जोड़कर कितना रुपए लग रहा है या चुने हुये pack मे कितना देना पड़ेगा  यह बता देगा ।
# उसके बाद submit क्लिक कर देंगे तो आपके द्वारा चुना गया यह pack आपके टीवी पर एक्टिव हो जाएगा.
channal kaise chune videocon me mobile se
Tip-
अपने चैनल में अगर आप किसी तरह का बदलाव करना चाहते हैं तो यह बदलाव आप active के बाद तुरंत नहीं कर सकते उस चैनल के एक्टिव के 1 महीने बाद ही कर सकते हैं।  किसी चैनल को ऐड करना है तो वह ऐड करने का काम  तो कर सकते हैं लेकिन अगर किसी चैनल को remove करना है तो उसके लिए उस चैनल के 1 महीने के बाद ही उसे रिमूव कर सकते हैं.

videocon d2h channal select kaise kare 

इस तरफ से आप वीडियोकॉन d2h चैनल का सिलेक्शन कर सकते अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है और एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो d2h infinity एप्लीकेशन के द्वारा बड़ी आसानी से इसके चैनल का सिलेक्शन कर सकते हैं
अगर आपको अपना चैनल सिलेक्शन करने में कोई भी परेशानी आ रही है तो आप अपनी समस्या हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें आपको इसके कमेंट सेक्शन पर रिप्लाई किया जाएगा जिससे आप अपना अपनी समस्या बड़ी आसानी से solve कर सकते हैं
 
कुछ उपयोगी जानकारिया-
 
WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

2 Comments

    • उसमे लॉगिन करने के लिए कई तरीके है जिसमे से आप अपने मोबाइल नंबर के द्वारा या कस्टमर आईडी के द्वारा लॉगिन कर सकते है मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *