Last Updated on 11/01/2025 by Avtar Singh
भारत सरकार ने हाल ही में Tik Tok App के साथ-साथ 59 चाइनीस एप्स को ben कर दिया है इसे अब प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे लेकिन अगर आप टिक टॉक के बदले टिक टॉक जैसे कुछ दूसरे एप्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल के द्वारा आपको बेस्ट टिक टॉक जैसे एप्स के बारे में बताएंगे जहां पर आप शॉर्ट वीडियो शेयर कर सकते हैं या आप अपना मनोरंजन शॉर्ट वीडियो के द्वारा करना चाहता है तो इस तरह से इन एप्स को डाउनलोड करके शॉर्ट वीडियो देख सकते हैं।
कई लोग थे टिक टॉक के द्वारा अच्छी खासी इनकम करते थे और अपने जीवन यापन करते थे लेकिन अगर आप भी ऐसे ही वीडियो बनाकर पॉपुलर होना चाहते हैं कुछ करना चाहते हैं तो नीचे दिये इन एप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इस पोस्ट में हम आपको कुछ made in india tik tok apps के बारे में बताएंगे जो कि टिक टॉक की जगह बहुत ही बेस्ट है
ये apps टिक टॉक की जगह ले रही है tik tok पर हम शॉर्ट वीडियो शेयर करते थे कुछ ही सेकंड में अपने बातों को कहना होता था या कुछ अभिनय करना होता था ऐसे ही इन नीचे दिए गए ऐप्स पर भी आप कर सकते हैं इनमें भी बहुत सारे feature दिए गए हैं और इन एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं
आइए जानते हैं
tik tok jaise apps ke bare me
Made in India app like TikTok
1. Chingari apps
यह प्ले स्टोर पर एक करोड़ (10000000+) बार डाउनलोड हो चुका है जो कि टिक टॉक को जोरदार टक्कर दे रहा है यह एप्लीकेशन बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहा है क्योकि यह हमारी इंडियन ऐप है कुछ दिनों में इसके 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं।
Chingari app का बेस्ट फीचर यही है कि आप बिना लॉग-इन करके भी वीडियो देख सकते हैं लेकिन इसमें जो रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं वह लोगिन करने के बाद ही मिलते हैं अगर लाइक करना है तो या कमेंट करना है तो वह login बाद ही होता है।
चिंगारी ऐप में भी शॉर्ट वीडियो अपलोड कर सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं इस पर दोस्तों के साथ चैटिंग और कुछ कंटेंट शेयर करना चाहते हैं वह भी कर सकते हैं
इसके द्वारा कमाई भी कर सकते हैं पॉपुलर भी हो सकते हैं इसमें यूजर कुछ पोस्ट करता है तो उसको कुछ पॉइंट दिया जाता है और उसके हिसाब से उसे पैसे भी मिलते हैं chingari app हिंदी अंग्रेजी बंगला गुजराती मराठी पंजाबी तेलुगू तमिल भाषा में उपलब्ध है ।
इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिये डाउनलोडिंग लिंक द्वारा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं ।
2. Moj App
Tik tok के ही जैसा बेस्ट ऐप है इस ऐप में भी आपको बहुत सारी features देखने को मिलेंगे यह app 15 भारतीय भाषाओं में आता है जिसमें से हिंदी गुजराती कन्नड़ पंजाबी बंगाली मुख्य भाषाएं हैं इस पर भी आप छोटे वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं इसमें यूजर 15 सेकंड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर जिस पर भी शेयर करें शेयर कर सकता है।
इस पर भी आप हर कैटेगरी के वीडियो बना सकते हैं यह भी एक भारतीय ऐप है इस पर भी आप अपने वीडियोस को फिल्टर्स के द्वारा सजा सकते हैं सुंदर बना सकते हैं लिप सिंगिंग करके वीडियो क्रिएट कर सकते हैं इसे यूज करना भी बहुत ही आसान है ।
इसे इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोडिंग link से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं
3. Tiki Short Video App for India
Tiki Short Video App क्या है
Tiki Short Video App भी एक शार्ट वीडियो मेकिंग एप है जिस पर फ्री में आप वीडियो या कुछ क्रिएटिव वीडियो ऐड करना चाहते हैं डाल सकते हो पॉपुलर हो सकते हैं Tiki Short Video App इस्तेमाल करने में भी बहुत अच्छा है इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.0 की रेटिंग मिला हुआ है जो कि बहुत ही अच्छा है यह भी एक भारतीय एप्लीकेशन है।
इस app को इस्तेमाल करने के लिए आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर कर इस पर अपना अकाउंट बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं इस पर 60 सेकंड के वीडियो अपलोड कर सकते हैं इसके फीचर्स टिक टॉक के जैसे हैं जिस पर म्यूजिक ऐड करना वीडियो को शेयर करना बहुत ही आसान है
मित्रों एप के द्वारा भी पैसे कमाया जा सकता है इसे नीचे दिए गए डाउनलोडिंग लिंक के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं॰
4. Roposo App
Roposo App भी अन्य भारतीय शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन की तरह है यह google play store मे मौजूद शॉर्ट वीडियो एप्स है इसमें भी कई तरह के filter ,sticker, short video ऐड कर सकते हैं इसमे वीडियो को एडिटिंग करने के लिए बहुत अच्छे से फिल्टर मिलते हैं।
इस ऐप को प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है इसमें भी आपको बिल्कुल tik tok के जैसा feature जैसा ही अनुभव प्राप्त होगा यह भी बहुत सारे भाषाओं में अंग्रेजी हिंदी तमिल तेलुगू कन्नड़ गुजराती पंजाबी मराठी भाषा में उपलब्ध है
इसे इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोडिंग लिंक का यूज कर सकते हैं
5.MX TakaTak Short Video App
इस एप्लीकेशन का नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह इंडियन ऐप है इस ऐप के फीचर ऐसे हैं जो कि बिल्कुल टिक टॉक को टक्कर दे सकते हैं इस एप्लीकेशन को भी बहुत सारी भाषाओं में यूज किया जा सकता है प्ले स्टोर पर इसे 4..2 की रेटिंग मिला हुआ है। प्ले स्टोर में इसके 100000000 से भी ज्यादा का डाउनलोड है।
इस एप्लीकेशन पर भी आप बहुत सारे कैटेगरी में वीडियो बना सकते हैं देख सकते हैं मनोरंजन कर सकते हैं इस पर आप अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए अपने अनुभव को शेयर करने के लिए शॉर्ट वीडियो बनाकर डाल सकते हैं और पॉपुलर हो सकते हैं
इसे यूज करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोडिंग लिंक के द्वारा फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
तो फ्रेंड्स यह तो एक कुछ बेहतरीन टिक टॉक के जैसे अप्प्स अगर आप tik tok जैसे चाइनिज apps का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं और भारतीय वीडियो एप्स की तलाश कर रहे हैं तो यह एप्स बहुत ही अच्छा है।
Tik Tok के बदले Indian apps कैसे डाउनलोड करें ऐसा सोच रहे हैं तो इन एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं यह टिक टॉक के जैसे भारतीय एप्स है जिस पर short video शेयर किया जा सकता है।
इन apps के बारे मे भी जाने –
» फोटो को जोड़कर विडियो बनाने वाला apps के बारे मे जाने
» फोटो मे चसमा लगाने वाला बेस्ट apps
» अपने फोटो से दाग हटाये इन apps का सहारा ले
» फोटो को ब्लार करके सुंदर बनाने वाला apps डाउनलोड करे
» अपने फोटो का गाने के साथ बनाए विडियो स्टेटस
तो मैं उम्मीद करता हूं कि tik tok like Indian apps की जानकारी आपको पसंद आई होगी और इससे शार्ट वीडियो शेयर कर पा रहे होंगे और इन एप्स को इस्तेमाल कर पाए होंगे ऐसे एप्स के बारे में और जानकारी के लिए या किसी भी apps से जुड़े हुए किसी तरह के और सवाल होंगे तो आप हमें कमेंट के द्वारा जरूर शेयर करें।
very nice and informative post, thanks
comment के लिए धन्यवाद