Last Updated on 12/01/2025 by Avtar Singh
विषय सूची
Thoptv क्या है कैसे इस्तेमाल करें
मोबाइल में thoptv कैसे डाउनलोड करें : आज का यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताएंगे कि phone में thoptv कैसे डाउनलोड करें और डाउनलोड करने के बाद thoptv कैसे install करें।
आप thop tv से आईपीएल मैच कैसे देखें या आप thop टीवी ऐप इस्तेमाल करना सुरक्षित है कि नहीं इस तरह से इन सभी सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएंगे। इसलिए इस पूरे आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें इस पर हम आपको thoptv app से जुड़े हुए सभी जानकारियों को शेयर करें करेंगे।
जैसे-जैसे आईपीएल का सीजन आ जाता है लोग ऐसे ipl match dekhane wala apps की तलाश करने लगते हैं जिसके माध्यम से free live IPL देखा जा सके आईपीएल स्कोर देख सकें यानी कि आईपीएल का मजा देख सकें. कई तरह के टीवी शो जैसे Zee TV सिरियल डाउनलोड कर सकें इस तरह से चैनल के टीवी शो मोबाइल पर देख पाए।
ऐसे मे अलग अलग समय में टीवी सीरियल को डाउनलोड करने के लिए आते हैं तो लोग कई तरह के ऐप को सर्च करते हैं ऐसे ही आईपीएल देखने के लिए बहुत ज्यादा thoptv app का इस्तेमाल किया जाता है।
thoptv app द्वारा बिल्कुल फ्री में आईपीएल को देख सकते हैं लेकिन thoptv app क्या है thoptv app कैसे इस्तेमाल करे thoptv यूस करना सही है इसकी जानकारी हमें नहीं है तो आइए जानते हैं थोप टीवी एप क्या होता है।
Thop tv kya hai
thoptv एंड्राइड एप्लीकेशन है मीडिया के अनुसार देखे तो यह एक भारतीय एप्स है जो भारतीय कंपनियों द्वारा बनाया गया है इस पर आप किसी भी प्रकार के मूवी, सीरियल, मैच, न्यूज़ इन सभी को देख सकते हैं। इन सभी को मोबाइल पर कंप्यूटर दोनों पर thoptv द्वारा देख सकते हैं।
इसकी मदद से आप दुनिया भर में कोई भी नई फिल्म आई पी एल, लाइव न्यूज़, लाइव क्रिकेट बड़ी आसानी से देख सकते हैं इस पर आपको एक भी रुपया देना नहीं पड़ता है क्रिकेट के मैच या फुटबॉल के मैच हो बिल्कुल फ्री में देखा जा सकता है इसके लिए कोई भी चार्ज देना नहीं पड़ता है।
इसका इस्तेमाल अधिकतम क्रिकेट मैच देखने के लिए किया जाता है हर किसी के द्वारा बहुत ही ज्यादा आईपीएल मैच को देखा जाता है अगर हॉटस्टार प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए चार्ज देना पड़ता है लेकिन अगर हम फ्री में आईपीएल देखने के लिए apps यानि की free live ipl dekhane wala apps download कैसे करे की तलाश कर रहे हैं तो thoptv live ipl dekhane wala app के माध्यम से फ्री में लाइव आईपीएल देखा जा सकता है.
Thop टीवी एप में क्या क्या फीचर है
Thop tv ke features
- इस ऐप का उपयोग करना बहुत ही आसान है
- इसके माध्यम से आप 300 से भी ज्यादा लाइव टीवी देख सकते हैं
- आईपीएल को इसके माध्यम से फ्री में देख सकते हैं
- फ्री टीवी चैनल देख सकते हैं।
- Netflix, Hotstar और free movies देख सकते हैं।
- Free अनलिमिटेड गाने सुन सकते है।
- 500 रेडियो चैनल
- फ्री हिंदी सपोर्ट पॉपुलर टीवी शो और मूवी फ्री में देख सकते हैं।
Thoptv kaise download kare
तो आपने thoptv के बारे में जाना लेकिन यह आपको एंड्रॉयड एप्लीकेशन होने के साथ-साथ गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा क्योकि यह google play store के कुछ नियमों का पालन नहीं करता है जिसकी वजह से इसे प्लेस्टोर से बाहर कर दिया गया है.
तो इसे हमें google play store के बाहर से ही डाउनलोड करना पड़ेगा आइए जानते हैं कि thoptv app बिना प्ले स्टोर के कैसे डाउनलोड कर सकते हैं thoptv फ्री में डाउनलोड कैसे करें
thop tv apk kaise download kare
इसके लिए आप नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र ओपन करें
- उसके बाद आप thopt download लिखकर सर्च करें.
- How to download thop tv लिखकर सर्च करने के बाद वेबसाइट ओपन होगा उसको सिलेक्ट करें और डाउनलोड के ऑप्शन पर जाकर thoptv download करें
इस तरह से आपके मोबाइल पर thop tv free डाउनलोड हो जाएगा.
इसके अलावा अगर आप डाइरैक्ट thoptv डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे लिंक द्वारा इसे डाउनलोड कर सकते है।
Thop tv kaise install kare
thoptv को अलग से ब्राउज़र में डाउनलोड करना है तो जब यह हमारे ब्राउज़र में डाउनलोड हो जाता है फिर इंस्टॉल करने की प्रक्रिया आती है गूगल प्ले स्टोर से हम जब भी कोई एप्स को डाउनलोड करते हैं तो डाउनलोड होने के बाद तुरंत ही इंस्टॉल हो जाता है लेकिन आप ब्राउजर से डाउनलोड कर रहे हैं तो डाउनलोड करने के बाद उसे हमें अलग से इंस्टॉल करना पड़ेगा।
thoptv app mobile मे कैसे इन्स्टाल करे
- thoptv install करने के लिए सबसे पहले उस डाउनलोड किए गए फाइल पर क्लिक करें
- जब हम उस फाइल पर क्लिक करते हैं तो एक पॉपअप ओपन होगा जिस पर अननोन सोर्स को हमें इनेबल करना है
- इसके लिए सेटिंग में जाएं अननोन सोर्स ऑप्शन पर जाएं और सेटिंग को चालू कर दें
- उसके बाद install thop tv apk पर क्लिक करके आप thop tv apk को install करें.
- Install पूरा होने के बाद इसका आइकॉन आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा अब यह इस्तेमाल करने के लिए तैयार है
- इस पर आप क्लिक करके थोप टीवी ऐप को यूस कर सकते हैं इसके सर्च बॉक्स पर जाकर आप जो भी देखना चाहते हैं वहां पर सर्च कर सकते हैं.
Thop tv se live ipl kaise dekhe
थोप टीवी का इस्तेमाल अधिकतम आईपीएल देखने के लिए किया जाता है। आईपीएल फ्री में कैसे देखे यह सोचते है तो आप इसके लाइव स्ट्रीमिंग ऑप्शन पर जाकर आईपीएल देख सकते हैं
Thoptv se live tv kaise dekhe
- Live टीवी चैनल या मैच देखने के लिए सबसे पहले आप आप thoptv app को ओपन करें
- फिर लाइव स्ट्रीमिंग ऑप्शन पर जाएं
- हिंदी में देखना चाहते तो हिंदी सिलेक्ट करें
- फिर प्ले बटन को दबाए उसके बाद मैच शुरू हो जाएगा जिस क्वालिटी में मैच देखना चाहते हैं उस quality मे मैच का आनंद लें सकते है ।
Thop tv से जुड़े सवाल(FAQs)
Q.1 Thop tv app इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
Ans – यह गूगल प्ले स्टोर पर आपको नहीं मिलेगा यह google play स्टोर की कुछ पॉलिसी को फॉलो नहीं करता है जिसकी वजह से इसे गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है तो कुछ रिपोर्ट के अनुसार थोप टीवी ऐप इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है क्योंकि यह मोबाइल को थोड़ा स्लो कर देता है।
Q.2 Thoptv से आईपीएल फ्री में देखा जा सकता है?
Ans – हाँ इस एप के द्वारा फ्री आईपीएल देख सकते हैं।
Q.3 Thoptv पर टीवी चैनल देख सकते हैं क्या?
Ans – हाँ इस एप के द्वारा टीवी चैनल को बड़ी आसानी से देख सकते हैं इस पर आप लाइव टीवी देख सकते हैं।
Q.4 Thop tv का कोई सब्सक्रिप्शन देना पड़ता है या नहीं?
Ans – कोई सब्सक्रिप्शन या रिचार्ज नहीं करना पड़ता है ।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको thop टीवी क्या है और thop टीवी कैसे इस्तेमाल करें यह इस्तेमाल करना सुरक्षित है कि नहीं है और thoptv के द्वारा फ्री में लाइव आईपीएल कैसे देख सकते हैं इससे जुड़ी हुई जानकारी को हमने आपको शेयर किया।
यह भी पढ़ें :-
फ्री मे आईपीएल देखने वाला android एप्स की जानकारी देखे NEW
मोबाइल मे amazon prime video कैसे डाउनलोड करे
यूट्यूब विडियो gallary मे कैसे डाउनलोड करे
मोबाइल से confrence कॉल कैसे करते है
अगर आप free मे IPL देखना चाहते हैं तो इस तरह से ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन हमने आपको ऊपर बताया कि यह ऐप मोबाइल को स्लो बना देता है इसलिए यह एप इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है।
अगर आपके इस आर्टिकल से जुड़े हुए किसी भी तरह की और कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर भेजें हम आपके उन सवालों की तुरंत प्रतिक्रिया देंगे।
best
thanks