Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
विषय सूची
mobile se text ka pdf kaise banaye
करके रखते हैं या तो कुछ जानकारियों को व्हाट्सएप के अंदर ही सेव करके रखते हैं या कही पर लिख के रखते है.
लेकिन कभी-कभी यह जानकारियां डिलीट भी हो जाती है और हमें नहीं मिलती है तो इन जानकारियों को हम पीडीएफ फाइल के रूप में कैसे बना कर रख सकते हैं या अपने ऑफिस के भी कुछ ऐसे text या word file हो जिनका पीडीएफ फाइल बनाना चाहते हैं लेकिन नहीं बना पा रहे हैं उन्हें मोबाइल के द्वारा कैसे पीडीएफ क्रिएट किया जाता है इस पोस्ट द्वारा इसी की बातों को जानेंगे.
पिछले पोस्ट में मैंने आपको इमेज का पीडीएफ फाइल कैसे क्रिएट कर सकते हैं इसके बारे में बताया था जिसमें अपने जाना होगा कि हम अपने मोबाइल के कोई भी इमेज का या कोई भी फोटो खींचकर उसको पीडीएफ फाइल के रूप में कैसे बना कर रख सकते हैं.
मोबाइल के द्वारा कोई भी टेस्ट का pdf फाइल बनाना बहुत ही आसान है आप बड़े ही आसानी से कुछ step में ही अपने मोबाइल के द्वारा पीडीएफ फाइल क्रिएट कर सकते हैं इसमें आप बहुत सारी जानकारियों को सेव करके रख सकते हैं.
एक और पोस्ट में मैंने जानकारी शेयर किया था कि पीडीएफ क्या है कंप्यूटर पर पीडीएफ कैसे क्रिएट कर सकते हैं इस पोस्ट से कुछ से आपको यह जानकारी मिलेगी।
मोबाइल से कोई भी टेस्ट का pdf फाइल कैसे बनाएं
Text to pdf kaise creat kare
मोबाइल से कोई भी text का pdf फाइल बनाने के लिए सबसे पहले आप एक एंड्राइड एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर ले.
यह play store पर आप को बड़ी आसानी से मिल जाएगा या आप इसे नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
इंस्टॉल करने के बाद इस एप्स को ओपन कर ले. ओपन करने के बाद आप यहां पर देखेंगे इसमें एक क्रिएट पीडीएफ का ऑप्शन रहता है इस क्रिएट पर टच करें और अपने उस टेक्स्ट को कॉपी कर ले जिसे आप pdf बनाना चाहते हैं.
text को copy करने के बाद आप इस पीडीएफ क्रिएटर एप पर आकर इस उस copy किये हुए text को paste कर दें।
अब जितने भी टेस्ट का pdf बनाना चाहते हैं एक फाइल के रूप में उसका पीडीऍफ़ बना सकते हैं बस अपनी जानकारियों को कॉपी करके इस में पेस्ट करना रहता है जिससे आप बड़ी आसानी से ऐसे फाइल बना सकते हैं।
अगर आपको एक webpage की जानकारी का पीडीएफ फाइल बनाना चाहते हैं तो यह काम भी इसमें कर सकते हैं.
webpage के टेस्ट को भी कॉपी कर ले और उन टेक्स्ट को इसमें आ कर पेस्ट कर दें तो उन सभी जानकारियों का पीडीएफ फाइल भी आप इसे एप्स की मदद से बड़ी आसानी से क्रिएट कर सकते हैं।
text to pdf kaise convert kare
word ka pdf file kaise banaye
word to pdf kaise banaye
मैं उम्मीद करता हूं मेरे दिया गया यह जानकारी आपको अच्छा लगा होगा अगर इस