swiggy से food order कैसे करे caskback कैसे पाए

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

swiggy se khana kaise mangaye

online food order kaise kare 

इस डिजिटल के दौर में सब कुछ online हो गया है आज बहुत सारे काम को घर बैठे भी किया जा सकता है काम चाहे हमारे कंप्यूटर संबंधित हो हमारे ऑफिस के काम हो मोबाइल से कुछ लेनदेन का काम करना है सभी काम अधिकतम घर बैठे हैं हमारे मोबाइल के द्वारा संभव हो चुका है.

swiggy se bhojan kaise mangaye

हम इंटरनेट के द्वारा बहुत सारी चीजों को घर बैठे भी ऑर्डर कर सकते हैं यहां तक कि कार मोटरसाइकल टीवी कूलर फ्रिज से लेकर छोटी-छोटी समान को घर से ऑर्डर किया जा सकता है ऐसे ही आप ऑनलाइन इंटरनेट के द्वारा घर बैठे अपनी मनपसंद के कोई भी भोजन को खाने पीने के सामान को घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं.

यह काम पूरे देश में भी कर सकते हैं आप अपने मनपसंद के होटल से कोई से भी खाने-पीने की सामग्री ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

और इसका solution है swiggy. swiggy से आप घर बैठे बहुत सारे खाद्य पदार्थ भोजन सामग्री ऑर्डर कर सकते हैं आपने टीवी के विज्ञापनों में भी देखा होगा इससे भोजन ऑर्डर किया जाता है अगर आप भी इससे भोजन ऑर्डर करना चाहते हैं लेकिन आपको भोजन ऑर्डर कैसे करते हैं यह पता नहीं है तो इस पोस्ट के द्वारा आपको यह जानकारी मिलेगी swiggy से food कैसे ऑर्डर कर सकते हैं।

आइये थोडा सा swiggy app के बारे में जानते है

Swiggy app kya hai

यह एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसकी मदद से ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया जाता है आपको घर बैठे बैठे अगर कुछ भी चीज खाने पीने का मन हो रहा है तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से फूड ऑर्डर कर सकते हैं आप रेस्टोरेंट में बनने वाले विभिन्न पकवानों को इस एप से देखकर ऑर्डर कर सकते हैं. इसमें आसपास के बहुत सारे hotals register रहते है जहा से food order किया जा सकता है.

Swiggy se food order karne ke fayde

swiggy app से food order करने के क्या-क्या फायदे हैं यह भी जाने    

इससे फूड ऑर्डर तो किया जा सकता है लेकिन ऑर्डर करने से क्या बेनिफिट है इससे भी हमको जाना बहुत ही जरूरी है आइए जानते हैं इसके बारे में

# इसके द्वारा वेज और नॉनवेज दोनों तरह के खाने पीने का सामान आर्डर किया जाता है आपको नए-नए पकवान खाने का मन हो तो इसकी मदद से उसे भी ऑर्डर किया जा सकता है.

# इसमें प्रोमो कोड अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो उसमें आपको कुछ पैसे डिस्काउंट भी होंगे यानी कि आपके पैसों की बचत भी होगी.

# आपने जो खाना अभी तक खाया नहीं होगा आप जैसा खाना रेस्टोरेंट में देखते हैं लेकिन खा नहीं पा रहे हैं और अपना शौक पूरा करना चाहते हैं तो वह भी काम एप के द्वारा फूड ऑर्डर करके कर सकते हैं.

# पिज़्ज़ा बर्गर kfc  मैकडॉनल्ड्स कॉफी और भी जितने तरह के नए-नए खाने-पीने की सामग्री ऑर्डर करना चाहते हैं वह भी इससे कई होटल से किया जा सकता है.

यह आर्टिकल जरूर पढ़ें    

गूगल में अपना photo upload करना सीखे

गूगल में famous कैसे बनते है

mobile में आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते है जाने

Swiggy account kaise banaye

swiggy account बनाने की विधि में सबसे पहले इसके एंड्राइड एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर लीजिए.

Download Swiggy  

इसकी एप्लीकेशन को मोबाइल पर इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें और account section  जाए.

how to creat account in swiggy


अगर पहले से अकाउंट बना हुआ है तो आप otp प्राप्त करके अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं लेकिन आप नया अकाउंट बना रहे है तो  उसमें आपको अपना ईमेल आईडी और नाम देना होगा

उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.

अगर इसमें आप refral code यूज करते हैं तो आपको फर्स्ट ऑर्डर पर कैशबैक भी मिलेगा.

Swiggy se food order kaise kare

जब आप इसे ओपन करते हैं तब को locate me का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करते ही आपके फोन का जीपीएस ऑन हो जाएगा और आपके आसपास के होटल इसमें आपको दिखाई देने लगेंगे.

how to order food in swiggy


अपने पसंदीदा होटल के नाम को सिलेक्ट करें जिसमें से आप खाना ऑर्डर करना चाहते हैं उसके बाद आपको आपका खाना और उसका नाम आप सर्च कर सकते हैं और देख सकते हैं.

इसमें दिए गए exploral के ऑप्शन से आप अपना आइटम सर्च भी कर सकते हैं.

उसके बाद उन फूड में से जिसे आप ऑर्डर करना चाहते हैं ऐड के ऑप्शन को सिलेक्ट करके अपने फूड को सिलेक्ट करें.

उसके बाद view cart को सिलेक्ट करें फिर अपना एड्रेस डाले.

एड्रेस डालने के बाद prosess पर क्लिक करके आप जिस माध्यम से पेमेंट  करना चाहते हैं वह माध्यम को सिलेक्ट कर ले.

अगर अपने मोबाइल में मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो मोबाइल वॉलेट की मदद से भी पेमेंट किया जा सकता है.

how to payment in swiggy

process to order को सेलेक्ट करेंगे तो आपको मोबाइल वालेट से payment करने का भी ऑप्शन दिखाई देगा तो इस तरीके से आप अपने swiggy के आर्डर को paid कर सकते हैं.

इन्हें भी जाने   

हिंदी न्यूज़ पढने के लिए बेस्ट apps

ऑनलाइन शौपिंग कर secure payment कैसे करे

Quora क्या है कैसे use करते है  

इस तरीके के द्वारा इससे फूड ऑर्डर किया जा सकता है और अपने मनपसंद भोजन का लुफ्त उठाया जा सकता है

swiggy se food kaise mangaye

swiggy se food order karne ka tarika

  अगर आप भी इस विधि के माध्यम से कोई भी खाना ऑर्डर करना चाहते हैं तो इन सभी step को आप फॉलो करके बड़ी आसानी से इसकी मदद से फूड ऑर्डर कर सकते हैं और घर बैठे ही लजीज व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं

इस पोस्ट से जुड़े हुए कोई भी सवाल होंगे तो कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं.

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *