Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
samajik vigyan ki padhai kaise kare : samajik adhayan lesson plan : samajik vigyan ki shikshan vidhiyan: how to read social studies : how to studies social science class 10 2022
सामाजिक अध्ययन की पढ़ाई कैसे करें : इस पोस्ट में आपको यही जानकारी मिलने वाला है कि कैसे हम सामाजिक अध्ययन विषय की पढ़ाई कर सकते हैं और एग्जाम में बेहतर तरीके से अंक हासिल कर सकते हैं वैसे तो मनुष्य जीवन का बहुत सारा समय पढ़ाई में ही निकल जाता है और अपने जीवन में बेहतर बनने के लिए हमें बेहतर तरीके से पढ़ाई करना बहुत ही जरूरी होता है अगर लाइफ में सफल होना है तो पढ़ाई बहुत ही जरूरी है.
क्या आपको भी पढ़ाई में मन लगाने में कठिनाई हो रही है सामाजिक अध्ययन के क्वेश्चन आंसर ठीक से याद नहीं हो पा रहे हैं या आपके मन में यह सवाल है समाजिक अध्ययन की पढ़ाई कैसे करें सामाजिक अध्ययन में अच्छे अंक कैसे हासिल करें तब तो यह पोस्ट आप पूरी तरह से पढ़ें और इस पर दिए गए पॉइंट को जरूर फॉलो करें तो निश्चित तौर पर ही आप सामाजिक विज्ञान की विषय पर बहुत अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं
इस पोस्ट मे आपको sst की पढ़ाई कैसे करे इसके बारे मे जानकारी मिलेगा इससे पहले इसके shortcut का full form of sst जान लेते है –
SST का full form क्या है –
SST का पूरा नाम SOCIAL STUDIES होता है
अगर आप पढ़ाई के सामान्य तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो उसे आपको बदल देना चाहिए क्योंकि समय के साथ सब की मानसिकता बदल जाती है और हालात बदल जाते हैं इसलिए नए-नए तरीकों के साथ पढ़ाई करते रहना चाहिए ।
इसमें मैं आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन पॉइंट के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप सामाजिक विज्ञान की पढ़ाई कर सकते हैं और उस पर अच्छे से अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं अगर क्वेश्चन आंसर याद नहीं हो रहा है और इसे कैसे मैनेजमेंट करें कैसे अच्छे अंक हासिल करें इस तरह के सभी सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट पर मिल जाएगा.
Social study ki padhai kaise kare
सामाजिक विज्ञान की पढ़ाई कैसे करे । social science study tips hindi
सोशल स्टडी के सभी विषयों पर फोकस करना
सबसे पहले तो हमें इसमें उन सभी विषयों की लिस्ट बनानी होगी जो सोशल स्टडी के अंदर आते हैं कि किसे कितना समय देना है हमें समय निर्धारित करना होगा जिससे कि हम सभी विषयों पर फोकस कर सकें क्योंकि सोशल स्टडी में बहुत सारे विषय सम्मिलित रहते हैं और हमें किसी एक विषय पर ही अच्छे अंक हासिल नहीं करना है इसके अंदर मौजूद सभी विषयों पर हमें अंक हासिल करना है तब जाकर हम इस सब्जेक्ट में अच्छे score कर पाएंगे इसलिए सबसे पहला point यही है कि हमें सोशल स्टडी के अंदर शामिल सभी विषयों की जानकारी होनी चाहिए और सभी विषयों की तैयारी समान रूप से करनी चाहिए।
कई स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो इन में से सबसे कठिन विषय लगता है उसी की तैयारी सबसे ज्यादा करते हैं और बाकी विषयों को छोड़ देते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए सरल विषय ही हमें ज्यादा नंबर दिलाते हैं इसलिए सरल विषयों की तैयारी बहुत अच्छे से करनी चाहिए साथ में हमें कठिन विषयों को भी पढ़ते रहना है.
प्रश्नों की लिस्ट बनाना बहुत जरूरी है
सोशल स्टडी के अध्ययन में प्रश्नों की लिस्ट जरूर बनाएं जब भी एग्जाम सामने आते हैं तो हमें यह मालूम नहीं होता है कि हम किन प्रश्नों को ज्यादा तैयारी करना है किस पर कम तैयारी करना है इस नजरिए से हम अच्छे से तैयारी नहीं कर पाते हैं अगर आपके पास प्रश्नों की लिस्ट होगी तो आप उन पर अच्छे से फोकस का पाएंगे जैसे अति लघु उत्तरीय प्रश्न, लघु उत्तरीय प्रश्न, निबंधात्मक प्रश्न इस तरह से हमें ज्यादा फोकस करना है यह प्रश्न के हिसाब से तय कर सकते हैं।
जैसे छोटा प्रश्न है तो उसमें कितना समय देना है बड़े प्रश्न में कितना समय देना है इस आधार पर अगर आपके पास सभी प्रश्नों की लिस्ट होगी तो आप उसके अनुरूप अपनी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं और सोशल स्टडी में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं सोशल स्टडी को आपको पढ़ने में ज्यादा समस्याएं नहीं होंगी.
सोशल स्टडी में तिथियां होती है महत्वपूर्ण
इसमें हमें किसी एक विषय के लिए कुछ खास ट्रिक को भी अपनाना होगा जैसे अगर इसमें इतिहास के विषय शामिल है या ऐसा कोई विषय शामिल है जिस पर हमें कोई तिथि को याद करना है तो उसके लिए हमें खास तरीका अपनाना होगा तिथियों को याद करने के लिए।
तिथियो को क्रमबद्ध रूप से किसी कागज पर लिखकर रखे और समय मिलने के साथ-साथ उसे याद करते रहे क्योंकि इसमें तिथियों को याद करना बहुत ही महत्वपूर्ण है हर तिथियां आपस में एक-दूसरे से जुड़ी रहती है तो एक तिथि की कड़ी पकड़ते हुए बाकी को भी याद करते जाएंगे वह आपको याद होते जाएगा और तिथि के हिसाब से उस दिवस पर घटित घटनाओं को भी जोड़ कर याद करते जाएं जिससे आपको इसे पढ़ने में काफी हेल्प होगी।
इसकी और जानकारी के लिए यह पोस्ट पढे
दो प्वाइंट ओ को आपस में जोड़कर स्टडी करें
सोशल स्टडी में शामिल विषयों में अधिकतम 2 घटनाएं आपस में जुड़े रहते हैं तो इसे याद करने में 2 पॉइंट को जोड़कर याद करेंगे तो दोनों पॉइंट एक पॉइंट बन कर याद हो जाएगा यानि की दोनों पॉइंट को आप एक लाइन के रूप में देखेंगे और उसी अनुरूप याद करते जाएंगे तो याद अच्छे से होगा और आपको याद करने में मजा भी आएगा इस तरीके का इस्तेमाल करके भी आप सोशल स्टडी का अध्ययन कर सकते हैं.
समझने पर ज़ोर दे रटने की कोशिश बिल्कुल ना करें
क्योंकि सोशल स्टडी एक ऐसा सब्जेक्ट है इसमें आपको थ्योरी कल कंटेंट ज्यादा देखने को मिलेगा यानी कि इसमें दिए गए क्वेश्चन के आंसर बहुत ही लंबे होंगे अगर आप इसे याद करने की सोच रहे होंगे तो आपके लिए बहुत ही मुश्किल होगा क्योंकि अगर इसे आप याद करने बैठेंगे तो याद नहीं कर पाएंगे 1 दिन में कुछ क्वेश्चन को ही बस याद कर पाएंगे बस इसे समझने की कोशिश करें अगर किसी एक क्वेश्चन का पॉइंट समझ में आ गया है तो उसी आधार पर आप बाकी क्वेश्चन को भी समझते चले जाएंगे और एक बार समझ गए तो वह आपके मन से हटे गा भी नहीं जब चाहे उस पर लिख सकते हैं।
अगर वह क्वेश्चन याद भी नहीं है और आपको उस क्वेश्चन की समझ भी है तब भी थोड़ा बहुत उस पर जरूर लेख लिख सकते हैं अगर इसकी तुलना में आप रटने पर जोर देते हैं तो उसे कुछ ही समय में भूल जाएंगे और उस टॉपिक पर कुछ भी नहीं लिख पाएंगे इसलिए समझने की कोशिश करें रटने का प्रयास बिल्कुल ना करें तब जाकर आप सोशल स्टडी को अच्छे से अध्ययन कर पाएंगे.
सामाजिक अध्ययन में IMP Question की लिस्ट बनाना
samajik vigyan ki padhai kaise kare अगर सोशल स्टडी का अध्ययन आप एग्जाम के लिए कर रहे हैं तो अपने पास important social study question की लिस्ट जरूर रखें इसके लिए आप अनसोल्ड पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं मार्केट में आपको बड़ी आसानी से पिछले 5 वर्षों का अनसोल्ड पेपर मिल जाएगा इसी में दिए गए क्वेश्चन के आधार पर आप जरूर तैयारी करें।
इसमें यह फोकस करें कि पिछले साल आया क्वेश्चन कहीं रिपीट तो नहीं हुआ है और इस साल कौन सा क्वेश्चन आ सकते हैं किसी यूनिट में कौन-कौन सा क्वेश्चन को कितनी बार पूछा गया है अगर वह क्वेश्चन रिपीट हो रहा है तो उसकी भी तैयारी करें इस तरह से mindmap बनाकर आप चलेंगे तो सोशल स्टडी को याद करना आपके लिए बहुत ही आसान हो जाएगा
निष्कर्ष
फ्रेंड्स वैसे तो कोई भी विषय कठिन नहीं होता है बस हमें उस विषय पर रुचि होनी चाहिए अगर उस विषय पर रुचि है उसको पढ़ने का मन कर रहा है तो हम उस विषय पर अच्छे से अंक हासिल कर सकते हैं लेकिन अगर किसी विषय पर रूचि खत्म हो जाती है और उसे बोझ मानकर चलते हैं तो उस पर हम पढ़ाई अच्छे तरीके से नहीं कर पाएंगे इसलिए आप जिस विषय की भी अध्ययन कर रहे हैं उस विषय पर रुचि बना कर चलेंगे तो उस विषय को आपको पढ़ने में बहुत ही मजा आएगा.
पढ़ाई संबन्धित यह जानकारी भी पढे –
1 मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई करने का तरीका जाने NEW
2 Compitition Exam के लिए बेस्ट android apps NEW
3 Board Exam की गणित की पढ़ाई कैसे करते है पढे
4 कैमिस्ट्रि कैसे पढे बेस्ट टिप्स
5 Exam मे टाइम मैनेजमेंट करने का नया तरीका
इसी तरह से सामाजिक अध्ययन की भी पढ़ाई है सोचते है samajik vigyan ki padhai kaise kare अगर आप सामाजिक अध्ययन के विषय पर रुचि बना कर चलेंगे तो यह विषय भी आपको पढ़ने में अच्छा लगेगा और इस विषय पर अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं इस विषय को याद करना आपके लिए बहुत ही आसान हो जाएगा अगर आप ऊपर दिए गए point को फॉलो करते हैं तो निश्चित तौर पर ही सामाजिक अध्ययन विषय पर अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं और top कर सकते हैं
यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के द्वारा अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर शेयर करें अगर आपके कोई सवाल होंगे तब भी आप अपने सवाल हमें कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं पढ़ाई लिखाई से जुड़े हुए किसी भी तरह की और जानकारी जानना चाहते हैं तो अपने सवाल हमें जरूर शेयर करें.
सामाजिक विज्ञान पढ़ने के लिए बढ़िया पोस्ट, ऐसे ही जानकारी देते रहिये
साईट पे कमेंट करने के लिए धन्यवाद ऐसे ही नई नई जानकारी पढ़ते रहे