Scan document kaise edit kare

स्कैन कॉपी को कैसे एडिट किया जा सकता है क्या scan किए हुए डॉक्यूमेंट को एडिट किया जा सकता है अगर ऐसे ही सवाल आपके मन में होंगे तो इस पोस्ट को पढ़ते रहें इसमें मैं आपको छोटा सा टिप्स बताऊंगा जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से डॉक्यूमेंट को एडिट कर सकते हैं.
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

how to edit a scaned document online

how to edit a scaned pdf document scan kar kaise edit kare

स्कैन कॉपी को कैसे एडिट किया जा सकता है क्या scan किए हुए डॉक्यूमेंट को एडिट किया जा सकता है अगर ऐसे ही सवाल आपके मन में होंगे तो इस पोस्ट को पढ़ते रहें इसमें मैं आपको छोटा सा टिप्स बताऊंगा जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से डॉक्यूमेंट को एडिट कर सकते हैं.  

document kaise scan karke edit kare

अधिकतम हम लोग सोचते रहते हैं कि स्कैन किये हुए डॉक्यूमेंट को कैसे एडिट किया जा सकता है  उसे एडिट करने का क्या तरीका है.

ऐसा डॉक्यूमेंट edit भी होता है या नहीं लेकिन ऐसा नहीं है आप बढ़ी आसानी से scan doc को भी edit कर सकते है.  

pdf file क्या होता है इसे कैसे creat करते है

बिना softwere pdf कैसे edit करे

इस पोस्ट के अंदर आपको इसी का समाधान मिलेगा जिससे जानेगे scan डॉक्यूमेंट को कैसे edit किया जा सकता है.

जिसमें मैं आपको स्कैन डॉक्यूमेंट को कैसे एडिट किया जा सकता है इसके बारे में बताऊंगा इससे आप बड़ी आसानी से अपने कोई भी  चाहे  उसे कंप्यूटर से scan किया गया हो या मोबाइल पर scan हो दोनों विधियों से इनसे  हर डॉक्यूमेंट को बड़ी आसानी से एडिट किया जा सकता है.

आइए जानते हैं इसके बारे में

Scan document kaise edit kare

scan doc kaise edit kare

अगर आप file pdf file के रूप  में नहीं है तो उसे सबसे पहले pdf में convert कर ले  अगर आप mobile में कोई भी image या डॉक्यूमेंट को pdf में convert करना नहीं जानते है तो इस post  को पढ़े   

mobile में pdf file कैसे बनाये

उसके अपने कोई भी scan डॉक्यूमेंट को एडिट करने के लिए एक वेबसाइट पर जाएं इस वेबसाइट का नाम है    www.onlineocr.net   इस इस वेबसाइट की मदद से आप बड़ी आसानी से अपने स्कैन किए हुए डॉक्यूमेंट को एडिट कर सकते हैं वह भी कुछ ही स्टेप्स में.

# सबसे पहले आप अपने स्कैन किए हुए फाइल को इस पर अपलोड करें.

# अपलोड करने के बाद इसमें आपको लैंग्वेज चुनने का ऑप्शन आएगा आप अपना लैंग्वेज चुन ले.

# लैंग्वेज चुनने के बाद  उसका आउटपुट फॉरमैट सिलेक्ट कर ले  आउटपुट फॉर्मेट का मतलब आप उसे जिस रूप में एडिट करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर ले. जैसे word,xml, इसी तरह से और भी.

scan doc edit kare


मेरे हिसाब से word को select करे  क्योंकि वर्ड में एडिट करना बहुत ही आसान होता है इसलिए उसका आउटपुट फॉरमैट वर्ड ही चुने.

# जब output formate चुन लेते है तो convert के option से convert कर ले.

# आपका scan doc convert हो जायेगा उसके बाद use कॉपी कर ले फिर ms word में जाकर उसे edit कर सकते है. .

 scan डॉक्यूमेंट कैसे edit करे ऑनलाइन scan doc कैसे edit करे 

तो फ्रेंड कितना आसान तरीका कोई भी स्कैन किए हुए डॉक्यूमेंट को एडिट करने का इस प्रोसीजर के द्वारा आप बड़ी आसानी से अपने कोई भी स्कैन किए हुए डॉक्यूमेंट को एडिट कर सकते हैं उसमें जो जो चेंज करना चाहते हैं उसमें कर सकते हैं.

कुछ जरुरी आर्टिकल   

आधार कार्ड कहा कहा use हुआ पता करने का सबसे आसन तरिका

अपने photo को ऑनलाइन कैसे सेव करते है जाने इसके बारे में

mobile से ईमेल भेजना सीखे pdf file में पासवर्ड लगाना सीखे

UC browser में pdf कैसे देखे

इस तरीके से edit करने में आपको कोई भी समस्या आ रही है तो आप अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें या इसके अतिरिक्त आपके और भी कोई सवाल होंगे तब भी आप अपने सवाल हमसे साझा कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

4 Comments

  1. आपकी जानकारी के लिए वास्तव में धन्यवाद देता हूं। लेख ने वास्तव में मेरी रुचि को बढ़ा दिया है।

    • aashish ji पहले आप बताए की किसमे का date of birth edit करना है सवाल को पूरा कीजिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *