Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
अपनी फोटो से रक्षाबंधन पोस्टर कैसे बनाये : मोबाइल से रक्षाबंधन के पोस्टर बनाने का तरीका बहुत ही आसान तरीका है अगर आप अपने फोटो के साथ रक्षाबंधन का पोस्टर बैनर क्रिएट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के द्वारा आप बड़ी आसानी से कोई भी फोटो को सेट करके रक्षाबंधन की बधाई देने के लिए पोस्टर बैनर बना सकते हैं
हम इस आर्टिकल के द्वारा स्टेप बाय स्टेप आपको जानकारी बताएंगे जहां से आप अपने भाई बहन के फोटो को सेट करके एक दूसरे को बधाई देना चाहते हैं किसी को भी रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप इन स्टेप को फॉलो करके रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर बैनर बना सकते हैं
Google play store से एप को डाउनलोड करके इस तरीके से बड़ी आसानी से रक्षाबंधन पोस्टर बना बनाया जा सकता है
नीचे दिए गए तरीके से मोबाइल में रक्षाबंधन का पोस्टर बनाना बनाना बहुत ही आसान है आप इस पोस्ट से पोस्टर बैनर बनाकर सोशल मीडिया के द्वारा Facebook में या whatsapp के द्वारा एक दूसरे को बधाई देना चाहता तो यह काम इस तरीके के द्वारा बड़ी आसानी से कर सकते हैं
Rakhi poster kaise banaye
Rakshabandhan poster kaise banaye
Pixellab एप के द्वारा रक्षाबंधन पोस्टर बनाने के लिए इसे मोबाइल में इंस्टॉल करके इसे ओपन करें फिर इस पर एक रक्षाबंधन का बैकग्राउंड चुने और कोई भी अपने फोटो को सेलेक्ट करें और सिलेक्ट करने के बाद उसे सेव कर दें और जो डिजाइन देना चाहते हैं वह डिजाइन दे दे या जो टेस्ट लिखना है वह टेक्स्ट लिख दे इस तरह से Pixellab ऐप द्वारा रक्षाबंधन पोस्टर बना सकते हैं
रक्षाबंधन बैनर कैसे बनाएं
- 1. सबसे पहले मोबाइल में Pixellab app को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें
- 2. एप इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें
- 3. सेलेक्ट इमेज से फोटो सेलेक्ट करे
- 4. फिर टेक्स्ट बटन पर टाइप करें अब यहां पर टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन आएगा वहां पर आप अपना टेस्ट को लिख दे
- 5. यहां पर बैकग्राउंड चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा वहां से आप बैकग्राउंड को सिलेक्ट कर दें
- 6. फिर उस बैकग्राउंड पर अपने कोई भी फोटो को सिलेक्ट करने के लिए फिर से सिलेक्ट फोटो ऑप्शन पर जाकर अपने पासपोर्ट साइज फोटो को सेलेक्ट करें फिर उसे इस ऐप के माध्यम से फिट कर दें
- 7. बैकग्राउंड में फोटो को फिट करने के बाद रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं जैसे कोई शब्द लिखना चाहते हैं वह लिख दे उसके बाद वहां पर दिए गए सेव के ऑप्शन पर जाकर उसे सेव कर दें
इस तरह से मोबाइल के द्वारा राखी पोस्टर बैनर बना सकते हैं रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं बैनर बनाने के लिए आप इस तरीके को फॉलो कर सकते हैं
सारांश:-
रक्षाबंधन पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले pixellab app को play store से इनस्टॉल करे फिर app को ओपन करके new text पर क्लिक करे फिर बॉक्स वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रॉल करे फिर from gallery पर क्लिक करे फिर जैसे ही आप इस पर क्लिक करके फोटो चुने इस प्रकार से पोस्टर का बैकग्राउंड आपके इस pixellab एप्प में आ जायेगा। अब आप pixellab एप्प में दिए गए फ़ीचर की सहायता से इस पोस्टर को एडिट करके अपना फोटो इत्यादि लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :-
» रक्षाबंधन स्टेटस शायरी कलेक्शन
» फोटो एडिटिंग के लिए बेस्ट बैकग्राउंड डाउनलोड करे
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर बनाने का तरीका आपको अच्छा लगा होगा तो या अगर ऐसे ही किसी और इस तरीके के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं पोस्टर बैनर से जुड़े हुए और आपके कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें
Good 👍👍
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद