रक्षा बंधन शायरी : Best Raksha Bandhan Shayari in Hindi

भारतीय संस्कृति ने इस रिश्ते को और भी बड़ा महान बना दिया है क्योंकि हमारे भारत देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है जो कि भाई बहनों के
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

raksha bandhan shayari : जब रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला होता है तो सभी बहनों और भाइयो के चेहरे में खुशी नजर आने लगती है और यह खुशियां बहुत जरूरी भी होता है और आनी चाहिए जिसे हम अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकते है। इस खुशियों का सम्मान पूरी दुनिया करती है भारत ही नहीं पूरे दुनिया में भाई बहन के रिश्ते को बड़ा सम्मान दिया जाता है।  

rakshabandhan hindi shayari kaise download kare
rakhi hindi shayari 2022

भारतीय संस्कृति ने इस रिश्ते को और भी बड़ा महान बना दिया है क्योंकि हमारे भारत देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है जो कि भाई बहनों के लिए होता है जो किसी और देश में विशेष रूप से नहीं मनाया जाता है।

आप सभी जानते हैं यह त्यौहार क्या है कैसे मनाया जाता है इसके बारे में मैं ज्यादा जानकारी शेयर नहीं करूंगा इस पोस्ट पर मैं आपको रक्षाबंधन से जुड़े हुए बेहतरीन शेरो- शायरी क्या है जिसे हम एक दूसरे को शेयर करके इस त्यौहार की बधाई  दे सकते हैं इसके बारे में जानकारी बताऊंगा इसमें मैं कुछ बेहतरीन एंड्रॉयड एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जहां से आप रक्षाबंधन शायरी हिंदी में ले सकते हैं और रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं.

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

(1)

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ

(2)

थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।
Happy Raksha Bandhan

(3)

अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan

(4)

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।

(5)

रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।

रक्षा बंधन शायरी हिंदी में

बिन राखी के हर भाई का सारा गौरव झूठा है,
बहन की मन्नत से, हर दुश्मन का सर टूटा है,
बिना दुआ के बहना की, भाग्य भाई का रूठा है,
रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का मान अनूठा है।


राखी का त्यौहार है
राखी बंधवाने को भाई तैयार है,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो,पहले उपहार दो”


आसमां से उतरी तू राजकुमारी है,
मम्मी पापा की लाडली है तू,
मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
Happy Raksha Bandhan


दुनिया की नजरो में भाई,
चाहे जैसा हो लेकिन
बहन की नजर में
वो हीरो होता है।
Happy Raksha Bandhan

रक्षाबंधन हिंदी शायरी 2023

शायरी स्टेटस के द्वारा बधाई देना बहुत ही आसान होता है हम चंद लफ्जों में कोई भी तीज-त्यौहार की बधाई बड़ी आसानी से और इंटरेस्टिंग तरीके से दे सकते हैं इससे जिसे हम बधाई दे रहे हैं उसे पढ़ने में भी अच्छा लगता है और हम बड़ी आसानी से अपनी फीलिंग को एक दूसरे के सामने एक्सप्रेस कर पाते हैं।  

ऐसे ही इस त्यौहार की अगर हमें किसी को बधाई देना है तो शेरो शायरी के अंदाज में बधाई देना बहुत ही अच्छा तरीका है तो इसी कड़ी में आज इस पोस्ट पर मैं आपको कुछ बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जहां से आप इसके लिए शेरो शायरी चुन सकते हैं और अपने सोशल मीडिया के द्वारा यानि इंटरनेट के द्वारा जिसको बधाई देना चाहते हैं बधाई दे सकते हैं.

Raksha bandhan shayari apps download 2023

रक्षाबंधन हिंदी शायरी एप्स

1. भाई बहन शायरी 2023

अगर आप रक्षाबंधन की प्यार भरी शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन पर आपको बहुत ही प्यारे-प्यारे मैसेज ग्रीटिंग कार्ड के रूप में  मिलेंगे । फोटो के साथ में नए और बेहतरीन शायरी का संकलन इस एप्लीकेशन पर किया गया है इस एंड्राइड एप्लीकेशन में इमेज और शायरी को जोड़कर बहुत ही अच्छे ग्रीटिंग कार्ड भी बनाया गया है इस पर बहुत ही अच्छे और बेहतरीन हिंदी शायरी भी दिया गया है जिसे बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और जिसको भी शेयर करना चाहते हैं शेयर कर सकते हैं और रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं इस तरह से  शायरी कलेक्शन और ग्रीटिंग कार्ड की मदद से आप शुभकामनाएं संदेश दे सकते हैं

इस एप्लीकेशन को यहां से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

new rakhi shayari
न्यू राखी शायरी हिंदी

2. Brother Sister Shayari Status Hindi भाई बहन शायरी

इस एप्लीकेशन की मदद से भी आप rakhi greeting card के साथ रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं इस पर बेहतरीन डिजाइन के साथ और शायरी कलेक्शन के रूप में ग्रीटिंग पर सजाकर रक्षाबंधन संदेश और शायरी दिया गया है।  

Happy Raksha Bandhan Shayari से किसी को अगर विश करना चाहते हैं तो इस पर दिए गए शायरी कलेक्शन का ग्रीटिंग कार्ड की मदद से दे सकते हैं। इस  एप्लीकेशन की मदद से ग्रीटिंग कार्ड शायरी लिख सकते हैं  इस एप्लीकेशन का प्ले स्टोर पर 10000+ से भी ऊपर के डाउनलोड हैं और इसका आकार मात्र 6 एमबी है इसे प्ले स्टोर पर 3.8 की रेटिंग मिला हुआ है इस एप्लीकेशन को नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

rakshabandhan hindi shayari  best rakhi shayari

3. RakshaBandhan Greeting Hindi

यह एप्लीकेशन भी रक्षाबंधन की बधाई देने के लिए बहुत ही अच्छा है इस पर भी बहुत ही सुंदर ग्रीटिंग कार्ड दिया गया है जिस पर शेरो शायरी को लिखकर रक्षाबंधन का बधाई अपने अंदाज में दे सकते हैं इस पर बेहतरीन शायरी कलेक्शन दिया गया है जिसका ग्रीटिंग कार्ड पर इस्तेमाल कर सकते हैं इस पर कई ग्रीटिंग बनाना चाहते हैं तो बनाकर उस पर शायरी लिखकर रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं

इस एप्लीकेशन को use करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

rakshabandhan greeting kaise banaye

Raksha bandhan status app download

दोस्तों यह तो थे कुछ राखी शायरी से जुड़े हुए बेहतरीन एंड्रॉयड एप्लिकेशन की जानकारी जिस पर आप कुछ बेहतरीन हिंदी राखी शायरी पा सकते हैं इसके अलावा राखी शायरी हिंदी के लिए गूगल प्ले स्टोर पर आपको और भी बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे मैंने आपको जो एप्लीकेशन बताया है वह भी बहुत ही बेहतरीन टॉप रेटेड और मोस्ट डाउनलोड ऐप्स है इसके मदद से भी अपने भाई बहन जिसको शायरी शेयर करना चाहते हैं मनचाही शायरी शेयर कर सकते हैं.

इन उपयोगी पोस्ट भी जरूर पढे :-

01. महादेव की HD Wallpaper Download करे

02. फोटो background को धुंधला करने वाला apps की जानकारी

03. कोई भी फोटो का whatsapp sticker बनाना सीखे

04. Birthday cake मे नाम लिखने वाला apps

05. रक्षा बंधन हिन्दी status

06. रक्षा बंधन फोटो frames

यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के द्वारा हमें अपनी प्रतिक्रिया जरूर शेयर करें या इसके अलावा आप इससे जुड़े हुए और कोई भी जानकारी जानना चाहते हैं या किसी भी ऐप के बारे में कोई जानकारी पाना चाहते हैं तब भी आप अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें.

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *