Quora account kaise delete kare simple tarika

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

Quora account कैसे डिलीट करें

इस पोस्ट के अंदर आपको यही जानकारी मिलेगी कि हम अपने
quora  अकाउंट को कैसे डिलीट कर सकते हैं.  यह एक ऐसा  प्लेटफॉर्म है जहां पर हम नई नई  जानकारियों को सीख सकते हैं ऐसे कई सवाल है कि
जिसका जवाब हम जानना चाहते हैं लेकिन इंटरनेट पर नहीं मिल रहा है तो उन सवालों को
हम इसमें  रख सकते हैं.
quora account permanent delete kaise kare
Quora के द्वारा हमें नई नई चीजें सीखने को भी मिलती
है लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है जिंदगी की भागमभाग भरी दौड़ में अपनी लाइफ से ही समय
नहीं मिलता ऐसी ही आपकी समस्या है और आप सोशल मीडिया से छुटकारा पाना चाहते हैं
यानी कि कोरा अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट के अंदर आपको यह  जानकारी मिलेगी कि हम अपने कोरा के अकाउंट को
कैसे डिलीट कर सकते हैं.




इस अकाउंट को डिलीट करना बहुत ही आसान है जब हम अपने
मोबाइल के एप्स को इंस्टॉल कर देते हैं तो वह हमारे mobile में इंस्टॉल हो जाता है
लेकिन उसका अकाउंट डिलीट नहीं रहता है उस अकाउंट को डिलीट करने के लिए हमें उसे
परमानेंट अकाउंट को डिलीट करना होगा तब जाकर अकाउंट पूर्ण रूप से delete होता है.

अगर आप भी कोरा को यूज करते करते थक  गए हैं तो बेसिकली आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल
हो या अपने कंप्यूटर से  
quora account permanently
delete
कर सकते हैं.

अपने account को  अच्छे से डिलीट करने के लिए इस पोस्ट को पूरा लास्ट
तक पढ़े कुछ में आपको  में इसे delete करने
की जानकारी मिल जाएगी कैसे हम अपने कोरा  अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं.

Quora kaise delete kare Mobile me quora account kaise
delete kare

How to delete quora account

कोरा अकाउंट को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आप अपने
मोबाइल पर या अपने कंप्यूटर पर
quora.com लिखकर अपने ब्राउज़र पर सर्च कर ले.
Browser पर  ऐसा लिख कर सर्च करने के बाद अपने आईडी और
पासवर्ड से इस पर लॉगिन हो जाइए.
उसके बाद आपका पूरा का पूरा डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा
यहां पर अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.
अपने profile icon पर क्लिक करने के बाद सेटिंग के
ऑप्शन पर क्लिक करें.
hoq to delete quora account
इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने और कुछ
जानकारियां open होती है आप नीचे देख सकते हैं जैसे account privecy,
notification,language option.

quora delete kaise kare

उसके बाद प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें जब आप
प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके कुओरा का प्राइवेसी पूरा ओपन हो
जाता है.
नीचे स्क्रॉल डाउन करेंगे तो लास्ट में आपको ऑप्शन
मिलेगा delete account का.
कुओरा का account कैसे डिलीट कर सकते है
जब आप डिलीट अकाउंट पर क्लिक करते हैं तो आपके quora
account पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा.

Quora Account Kaise
Deactive Kare

अकाउंट को डिलीट करना deactive करना दो अलग-अलग चीजें हैं
डिलीट अकाउंट करने के ऑप्शन के पास में आपको एक और
option मिलेगा.
अगर आप अपने अकाउंट को कुछ समय के लिए डीएक्टिव करना
चाहते हैं तो
deactive
के  ऊपर क्लिक करके उस अकाउंट को deactive  भी कर सकते हैं.
quora अकाउंट को deactive करने से वह पूरी तरह से
डिलीट नहीं होगा इससे कुओरा आपको मैसेज भेजना बंद कर देगा आप की इमेल पर
नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होंगे.
यानि की इसमें एक बढ़िया ऑप्शन दिया है deactive करने का ऐसा  करने के बाद जब आपको इसकी जरूरत फिर से पड़ती हैं
तो इसे आप फिर से एक्टिव कर सकते हैं.
ऐसा करने से यह पूरी तरह से डिलीट नहीं होंगे जब कभी
भी मन होगा उसे फिर से अकाउंट को एक्टिव कर सकते हैं और कोरा को फिर से चालू कर
सकते हैं.
लेकिन हां अगर आप परमानेंटली अकाउंट को डिलीट करते
हैं  उस डिलीट अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक
करके उसे पूरी तरह से डिलीट कर सकते हैं.


how to delete my quora account
quora account kaise delete kare

अपने कोरा के अकाउंट को डिलीट करने के लिए इस स्टेप
को आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके बड़ी आसानी से डिलीट कर सकते हैं इसमें आपको उसे
डिलीट करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

इन्हें भी जाने –

अगर इसके बावजूद भी कोई समस्या आ रही है जिससे आपको
अकाउंट डिलीट करने में तो आप अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें या
आप और किसी विषय पर भी जानकारी चाहते हैं तब भी आप अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम
से शेयर कर सकते हैं.
WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

4 Comments

  1. Sir maine quora par apna account apne Gmail I’d se banaya hai .hum delete karna chahte hai par delete nahi ho pa Raha hai .password se log in nahi ho pa Raha hai.i need help to delete my account.plz help me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *