Last Updated on 12/01/2025 by Avtar Singh
विषय सूची
Land register ID kaise nikale online
जमीन की आईडी कैसे निकाले,Pm Kisan Yojana ke liye land register ID kaise nikale
नया जमीन खरीदने पर लैंड रजिस्टर आईडी कैसे देखें : इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको लैंड रजिस्टर आईडी निकालने के तरीके के बारे में बताएंगे हमें लैंड रजिस्टर आईडी की जरूरत पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक होता है उस पर ऑनलाइन फॉर्म भरते समय लैंड रजिस्टर आईडी पूछा जाता है बहुत से लोगों को नहीं पता होता है कि land ragister id कहां से निकालते हैं या मोबाइल से लैंड रजिस्टर आईडी निकालने का तरीका क्या है
तो हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको किसी भी राज्य की लैंड रजिस्टर आईडी कैसे निकाल सकते हैं इसके बारे में बताएंगे हम आपको यहां पर एक राज्य के जमींन रजिस्टर id के निकालने के तरीके को बताएंगे आप भारत में जिस किसी भी राज्य में रहते हैं उसी तरीके से फॉलो करके मोबाइल से जमीन की रजिस्ट्री निकाल सकते हैं
जैसे कि सभी राज्य अपने भूलेख की जानकारी के लिए अपना एक राज्य स्तर पर पोर्टल बनाए हुए हैं उसी के माध्यम से ही आईडी को निकाला जा सकता है पीएम किसान सम्मान निधि में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है
जमींन रजिस्टर आईडी क्या होता है
प्लाट रजिस्टर आईडी सरकार द्वारा दिए जाने वाले एक नंबर होता है जब हम जमीन खरीदते हैं तब यह नंबर हमें दिया जाता है यह हमारी जमीन का एक यूनिक नंबर होता है
चलिए अब जानते हैं भूमि रजिस्ट्रेशन आईडी यानी की जमीन की रजिस्ट्रेशन आईडी हम कैसे पता कर सकते हैं
लैंड रजिस्ट्रेशन की आईडी कैसे देखें
इसके लिए हम आपको लैंड रजिस्टर आईडी कैसे देखें उत्तर प्रदेश के बारे में बता रहे हैं आप इसी तरह के अन्य राज्यों के भूमि पोर्टल पर जाकर आप उस राज्य के लैंड रजिस्टर आईडी को देख सकते हैं
UP land ragister ID kaise dekhe
1. सबसे पहले मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र को ओपन करें
2. ब्राउज़र को ओपन करने के बाद ब्राउज़र में upbhulekh लिखकर सर्च करें सर्च करने के बाद यूपी भूलेख का साइड आपको मिलेगा उस पर क्लिक करके उसे ओपन करें ओपन करने के बाद वहां पर एक नया पेज खुलेगा वहां पर आप अपना जिला तहसील और गांव चुने
3. गांव चुनने के बाद वहां पर एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आप अपने लैंड रजिस्टर आईडी को खोज सकते हैं
4. खोजने के लिए आप जमीन के खसरा नंबर को दिए गए बॉक्स में डालेंगे और सर्च करेंगे तो वहां पर आपको लैंड रजिस्टर आईडी दिखाई देगा
इस तरह से आप लैंड रजिस्टर आईडी खोज सकते हैं
नाम से लैंड रजिस्टर आईडी कैसे निकाले
Step : 1 नाम से लैंड रजिस्टर आईडी निकालने के लिए ओपन किए गए यूपी भूलेख वेबसाइट के होम पेज पर रहे
Step : 2 उसके बाद वहां पर आप खातेदार के नाम पर क्लिक करके वहां पर अपना नाम लिखें
Step : 3 नाम डालने के बाद वहां पर आपके नाम से जुड़े हुए जितने भी लोगों के नाम होगा सभी के नाम आ जाएंगे आप जिस नाम को चुनना चाहते हैं उस नाम को सेलेक्ट करें
Step : 4 नाम चुनने के बाद सर्च करें सर्च करने के बाद वहां पर आपको लैंड रजिस्टर आईडी मिल जाएगा
इस तरीके से आप अपने नाम से जितने जमींन रजिस्टर है जमीन की रजिस्ट्री देख सकते हैं
तो इस तरह से आप मोबाइल में जमीन की रजिस्ट्रेशन आईडी देख सकते हैं
जमींन की ID कैसे खोजे
लैंड रजिस्टर id 4 तरीके से खोज सकते है
- खसरा संख्या द्वारा
- खाता संख्या द्वारा
- खातेदार के नाम द्वारा
- नामांतरण दिनांक द्वारा
आप ऊपर दिए गए स्टेप में इन 4 तरीके से जमीन की id खोज सकते है.
लैंड रजिस्टर आईडी छत्तीसगढ़ कैसे देखें
CG लैंड रजिस्टर आईडी देखने का तरीका क्या है
Plot register ID kaise nikale CG : इसके लिए भी आप ऊपर दिए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं छत्तीसगढ़ भूमि की रजिस्ट्रेशन आईडी देखने के लिए आप cgbulekhnaksha पर जाकर अपने जमीन की रजिस्ट्रेशन आईडी देख सकते हैं
अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं तो उस cgbhulekh पर जाकर आप अपनी जमीन की रजिस्ट्रेशन आईडी देख सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं हम उसके लिए आपको नीचे छत्तीसगढ़ भूलेख नक्शा की जानकारी की वेबसाइट दे रहे हैं आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके साइट पर जा सकते हैं और जमीन की रजिस्ट्रेशन आईडी देख सकते हैं
जमीन रजिस्ट्रेशन आईडी कैसे देखें mp
Land register ID kaise nikale MP
मध्य प्रदेश लैंड id देखने के लिए आप मध्य प्रदेश की ऑफिसियल भूलेख वेबसाइट पर जाकर जमीन की रजिस्ट्री मध्यप्रदेश देख सकते हैं
इस तरफ से आप अपने लैंड रजिस्टर आईडी देख सकते हैं
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह जानकारी अच्छा लागू होगा आप ऐसे ही किसी और नए विषय पर कोई भी जानकारी जानना चाहते हैं जमीन से जुड़े हुए किसी भी तरह की या सरकारी योजना से जुड़े हुए किसी भी तरह की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें
किसान सम्मान निधि की नई list देखे
प्रधानमंत्री आवास योजना की नई list में अपना नाम देखे
घर बैठे राशन कार्ड बनवाने का तरीका देखे
खेत जमीन नापने वाला एप्स के बारे में जाने
हम आपके कमेंट की तुरंत प्रतिक्रिया देंगे ऐसे ही किसी और विषय पर जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें
- मोबाइल से लैंड रजिस्टर आईडी कैसे निकाले
- पीएम किसान सम्मान निधि के लिए जमीन की आईडी कैसे निकाले
- लैंड की आईडी कैसे निकाले