Google play store kaise update kare hindi me

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh

दोस्तो आज के इस पोस्ट में मैं बताऊंगा कि Google Play Store को कैसे अपडेट करे. इससे क्या क्या फायदा होगा इसे क्यों अपडेट करते रहना चाहिए तो सबसे पहले जान लेते हैं Google Play Store के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी

google play service kaise update kare

Google Play Store के बारे में ज्यादा बताने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि Google Play Store सभी Android मोबाइल में होता है और Android मोबाइल के सॉफ्टवेयर को हम यही सही डाउनलोड करते हैं चाहे हमें अपने एंड्रॉयड मोबाइल हो या टेबलेट हो Google Play Store से ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं.
google play store google का product है जहा पर android का softwere होता है.
सॉफ्टवेयर क्यों अपडेट करते हैं अगर आप यह सोच रहे है तो बिलकुल सही सोच रहे है इसके कुछ फायदे है use जान लेते है.
अपडेट करने से हमें उस सॉफ्टवेयर के नए-नए फीचर मिलता है इसका मतलब यह है कि सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहना बहुत जरूरी है क्योंकि अपडेट करने से हमें उसके नए सेटिंग्स के बारे में जानेंगे और उस सॉफ्टवेयर द्वारा ने दिए गए फीचर का इस्तेमाल कर पाए.
किसी apps में कोई problem आती है use उसके अपडेट से ठीक कर दिया जाता है.
लेकिन दोस्तों हम जिस चीज से सॉफ्टवेयर को अपडेट करते हैं उसको भी अपडेट होना बहुत जरूरी है यानी कि हम Google Play Store से सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर रहे हैं तो Google Play Store को भी अपडेट रहना बहुत जरूरी है.
कोई भी सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहने से उस सॉफ्टवेयर में मौजूद वायरस या bugs और उसमें जो भी problem हैं वह सब क्लियर हो जाते हैं.इन सभी समस्याओ को ठीक करने के लिए update करना जरुरी है.
आज के इस पोस्ट में जानेंगे कि कैसे हम Google Play Store को अपडेट कर सकते हैं

Google Play Store को कैसे अपडेट करे

# Google Play Store को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल हो या टेबलेट हो उसमें Google Play Store को ओपन करें.
#ओपन करने के बाद Google Play Store के मेनू बटन पर क्लिक करें.
#उसके बाद सेटिंग ऑप्शन पर जाएं. सेटिंग ऑप्शन पर जाते हैं तो देखते हैं कि यहां पर बहुत सारे option रहता है.
इस बहुत सारे आप्शन से आप नीचे स्क्रॉल कर के देखेंगे तो सबसे नीचे में लिखा रहेगा Play Store वर्जन हमें इस पर क्लिक करना है.
how to update play store
# अपने Play Store में प्ले स्टोर वर्जन पर क्लिक करते हैं तो आपका मोबाइल आपको यह बता देगा
कि आपका प्ले स्टोर अपडेट हुआ है कि नहीं हुआ है अगर आप का प्ले स्टोर अपडेट हैं तो उसमें अप टू डेट लिखा हुआ एक notification आएगा
# यदि आपका प्ले स्टोर अपडेट नहीं है तो नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाए गए मैसेज की तरह मैसेज ओपन होगा और इसे ओके कर देने से कुछ ही सेकंड में आपका प्ले स्टोर अपडेट हो जाएगा.
play store update

how to update google play store 

इस बारे में अब आप जान गए होंगे और जो confution रहा होगा वह दूर हो गया होगा.
दोस्तों इस तरह से आप अपने प्ले स्टोर को अपडेट कर सकते हैं अपने Play Store को अपडेट करते हैं तो उसमें
कई तरह के चेंजेस देखने को मिलेगा जिससे आपको यूज करने में और उसमें भी जो भी problem या error आते है वह सब ठीक हो जाएंगे
Play Store में दिए गए सभी इस्तेमाल कर पाएंगे.
मुझे उम्मीद है आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपने प्ले स्टोर को अपडेट कर पाएंगे अगर इसके बावजूद भी आपको Play Store अपडेट करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप अपनी समस्या मुझे इस साइड के कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं.
कमेंट करने के लिए आप कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट टाइप कीजिए और नीचे अपने Google ID से
अपना
Gmail डालकर लॉगइन कर लीजिए और कमेंट को पब्लिश कर दीजिए.
आपके द्वारा दिए गए कमेंट का बहुत जल्दी रिप्लाई किया जाएगा आपके समस्या का समाधान किया जाएगा अगर यह पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें.
कुछ जरुरी जानकारियाँ
यह जानकारी भी पढे –
WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *