प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनवाए l घर बैठे ऑनलाइन प्लास्टिक आधार कार्ड बनवाए 50 रु. में

प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनाएं पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनाएं लैमिनेटेड आधार कार्ड कैसे बनाएं smart aadhaar card aadhar card plastic card
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

pvc aadhar card online order

pvc aadhar card online apply kaise kare : प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनाएं पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनाएं लैमिनेटेड आधार कार्ड कैसे बनाएं smart aadhaar card aadhar card plastic card

इस पोस्ट के द्वारा आज आपको लैमिनेट आधार कार्ड PVC Aadhar Card यानी कि plastic aadhar card online कैसे बनवा सकते हैं वह भी बहुत ही कम रुपए में इसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे. आधार कार्ड के बारे में UIDAI Website से बड़ी जानकारी आई है कि अब आप अपने आधार कार्ड को PVC aadhar card यानि प्लास्टिक का aadhar card बनवा सकते हैं वह भी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से.

mobile se pvc aadhar card kaise order kare

इस तरह से हमें अलग से दुकान मे जाकर प्लास्टिक आधार कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । UIDAI लोगों को पेपर का आधार कार्ड जारी करता था जो पानी की वजह से या पर्स मे रखे रखे भी खराब हो जाता था जिससे लोगों को बार-बार बनाने में दिक्कत आती थी।  

इसी के कारण UIDAI नई अपडेट में पीवीसी आधार कार्ड जारी किया है जिसे आप ऑनलाइन साइट के माध्यम से बनवा सकते हैं।

पीवीसी आधार कार्ड क्या है (what is a pvc aadhar card)

Plastic aadhar card kya hai

पीवीसी आधार कार्ड बिल्कुल आधार कार्ड के ही जैसा आधार कार्ड है बस अंतर यही है कि यह प्लास्टिक का होता है पहले uidai कागज का आधार कार्ड जारी करता था अब आप प्लास्टिक आधार कार्ड मंगवा सकते हैं जो कि पानी में भीगने से खराब नहीं होगा और अधिक समय तक चलेगा जिसे आप अपने पर्स में रख सकते हैं वह खराब नहीं होगा।  

जो मुड़ेगा  नहीं इस पर भी सेम QR Code होता है जिसे स्कैन कर सकते हैं आपका जैसा जानकारी आधार कार्ड में रहेगा वैसा ही जानकारी प्लास्टिक आधार कार्ड में रहेगा यह आधार कार्ड बिल्कुल पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जो प्लास्टिक का जारी होता है उसी के जैसा ही रहेगा जो कि जल्दी मुड़ जाने से खराब नहीं होगा.

पीवीसी आधार कार्ड के फायदे क्या है

Plastic aadhar card ke fayde

  • यह प्लास्टिक का होता है पानी मे भीगने से खराब नहीं होगा 
  • इसमे कई सेक्युर्टी feature है 
  • यह साइज मे छोटा होता है इसे पर्स में रखकर हम कहीं भी ले जा सकते हैं
  • इस पर दिया गया QR code सभी जगह काम करेगा
  • इस पर एक यूनिक होलोग्राम होता है
  • यह साइज में पर्फेक्ट होता है जिसे रखना बहुत ही आसान है
  • अलग से हमें बार-बार लेमिनेशन करके अपने आधार कार्ड को नहीं बनवाना पड़ेगा
  • बहुत ही मजबूत होता है.

plastic aadhaar card price

pvc aadhar card charge

पीवीसी आधार कार्ड हेतु चार्ज बहुत ही कम है अगर ऐसे ही आधार कार्ड आप दुकान में बनवाने जाएंगे तो आपको 50 से 100 रु. तक खर्च करना पड़ जाता है और उसको बनवाने के बाद भी वह 2 साल से 3 साल तक ही चलता है लेकिन अगर आप पीवीसी आधार कार्ड बनवाते हैं यूआईडीएआई की वेबसाइट से तो इस पर मात्र आपको 50 रु.का खर्च करना पड़ेगा इस खर्च में जीएसटी सहित स्पीड पोस्ट चार्ज सभी शामिल है ।

इसमें आपको 50 रु. के अलावा  कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा आप 50 में ही बढ़िया सा पीवीसी आधार कार्ड मजबूत वाला यूआईडीआई के अधिकारीक वेबसाइट से बनवा सकते हैं.

प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे आर्डर करें (how to order pvc aadhar card)

प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे मँगवाएँ how to print plastic aadhaar card

Step 1: सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है UIDAI और इसको सर्च करने के बाद आपको सबसे टॉप में इसकी ऑफिशल वेबसाइट मिल जाएगी उसे टच करके ओपन करें.

इस लिंक की मदद से भी इसके ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं।

Step  2: जब इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं तो यहां पर आपको get aadhar वाले सेक्शन में order aadhar pvc card ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है आप नीचे स्क्रीनशॉट को देख सकते हैं.

order aadhar pvc card online

Step  3: उसके बाद आपको यहां पर अपना आधार नंबर इंटर करना है या वर्चुअल आईडी या एनरोलमेंट आईडी डालना है इनमें से कोई सा भी एक आप डाल दें.  

उसको डालने के बाद वहां पर सिक्योरिटी कोड दिया रहेगा उस सिक्योरिटी कोड को भरें और सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करें.

प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनवाए l घर बैठे ऑनलाइन प्लास्टिक आधार कार्ड बनवाए 50 रु. में 1

Step 4: उसके बाद आपके मोबाइल नंबर जो कि आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड है या आपने जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड बनवाते समय दिया था उस पर 6 अंको का ओटीपी नंबर आएगा जिसे inter OTP में डालना है और डालने के बाद term & condition पर क्लिक करते हुए सबमिट ऑप्शन पर ओके करना है.

प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनवाए l घर बैठे ऑनलाइन प्लास्टिक आधार कार्ड बनवाए 50 रु. में 2

Note : यदि आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर खो गया है तब भी आप पीवीसी प्लास्टिक आधार कार्ड आर्डर करके अपने घर पर मंगवा सकते हैं उसके लिए ऊपर दिए गए स्टेप में आपको आधार नंबर डालने के बाद mobile number is not registered पर टिक करके अपना दूसरा मोबाइल नंबर डालकर उसे वेरीफाई करना है.

Step 5: जैसे आप सबमिट करते हैं सबमिट करने के बाद वहां पर आपका फोटो, नाम, जन्मतिथि और आपका पता आपके सामने आ जाएगा जो आपके आधार कार्ड में हैं सहीं से मिलान कर ले सभी जानकारी सही है कि नहीं है  सब ठीक है तो नीचे पेमेंट ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है और वहां पर 50 रु. का अमाउंट पेमेंट करना है.

Step 6: payment पर क्लिक करने के बाद वहां पर आपको पेमेंट ऑप्शन आ जाएगा कि आप किसके द्वारा पेमेंट करना चाहते हैं credit card, debit card net banking, UPI जिसके माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं उस माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं

aadhar pvc card payment option

आजकल अधिकतम UPI के माध्यम से पेमेंट करते हैं यूपीआई के द्वारा Phonepe, Google pay द्वारा पेमेंट कर सकते हैं.

UPI के द्वारा payment करने के लिए Phonepe, Google Pay , Bhim, Paytm कोई सा भी चुने और अपने upi id इंटर करके पेमेंट कर सकते हैं।

Step 7: पेमेंट पूरा होने के बाद आपके सामने ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल का पेज आ जाएगा जिस पर पेमेंट की तारीख और समय होगा उसके नीचे आपको SRN Number देखने को मिलेगा आप नीचे स्क्रीनशॉट को देख सकते हैं।

pvc aadhar card kaise order kare

इस पेमेंट रिसिप्ट को Download payment recipt option से download करना है और सारे नंबर को नोट कर के रख लेना है क्योंकि इसी के द्वारा आपका आधार कार्ड जनरेट हुआ है कि नहीं इसे आप पता कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कितने दिनों में मिलेगा आपके पोस्ट पर सेंड हो चुका है कि नहीं हो चुका है इस तरह से आपका आधार कार्ड आपके पोस्ट के द्वारा के घर तक पहुंच जाएगा।

पोस्टमैन द्वारा आपके पते पर उस आधार कार्ड को पहुंचा दिया जाए इस तरह से आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर की मदद से प्लास्टिक आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं और घर बैठे प्लास्टिक आधार कार्ड बनवा सकते हैं.

पीवीसी आधार कार्ड स्टेटस कैसे देखें

Plastic aadhar card status kaise dekhe

आधार कार्ड बना है कि नहीं बना है यह स्टेटस देखने के लिए आपको check aadhar pvc status ऑप्शन पर जाकर अपना SRN Number इंटर करके आधार कार्ड प्रिंट हुआ है कि नहीं हुआ है और उसे पोस्ट में भेज दिया गया है कि नहीं यह सभी स्टेटस देख सकते हैं.

check aadhar pvc card status

उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल pvc aadhar card online apply kaise kare पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें यह जानकारी आपको पसंद आया होगा यह जानकारी को आप अपने दोस्तों को अपने परिवार वालों को जरुर शेयर करें ताकि वह भी इस तरह के pvc aadhar card online के बारे में जानकारी को जाने और पीवीसी आधार कार्ड बनवा पाए।  

यह जानकारी भी पढ़ें

  1. नाम से आधार कैसे निकले 
  2. आधार कार्ड को PAN कार्ड से लिंक करे 
  3. मोबाइल मे आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 
  4. प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट कैसे देखे 
  5. रोजगार गारंटी जॉब कार्ड कैसे देखे 
  6. घर बैठे राशन कार्ड कैसे बनवाए 

इसे आप शेयर करने के लिए नीचे बने सोशल मीडिया के बटन facebook , whatsapp के माध्यम से शेयर कर सकते हैं

इसी तरह के और जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस साइट पर विजिट करते रहें आपको नए-नए जानकारी हम शेयर करते रहेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *