फोटो से विडियो कैसे बनाए । Photo se Video banane wala Apps

इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन photo video editing editing softwere के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप वीडियो में फोटो लगा सकते हैं या अपने फोटो को कोई भी वीडियो में इन एप्स की मदद से बड़ी आसानी से ऐड कर सकते हैं
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

apne photo ka video kaise banaye : अपने ऐसे बहुत सारे वीडियो देखे होंगे जिसमें सिर्फ फोटो ही डिस्प्ले होते रहते हैं और बैकग्राउंड म्यूजिक बजते रहता है तो इस तरह से हम अपने कोई भी फोटो को कैसे ऐड करके वीडियो बना सकते हैं या कोई भी वीडियो में अपने फोटो को हम कैसे ऐड कर सकते हैं। आज के इस पोस्ट के द्वारा हम आपको यही जानकारी बताने वाले हैं कि कैसे हम कोई भी वीडियो में अपनी कोई भी फोटो को लगा सकते हैं या अपने खुद की फोटो को हम वीडियो में कैसे ऐड कर सकते हैं।

best video editor apps for android

अगर आप किसी वीडियो में फोटो ऐड करना चाहते हैं तो इस कार्य के लिए हमें एक सॉफ्टवेयर की जरूरत है अगर आप यह काम मोबाइल के माध्यम से करना चाहते हैं तो मोबाइल में भी एंड्राइड सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है जिसे google play store से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन photo video editing editing softwere के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप वीडियो में फोटो लगा सकते हैं या अपने फोटो को कोई भी वीडियो में इन एप्स की मदद से बड़ी आसानी से ऐड कर सकते हैं

 फोटो से वीडियो कैसे बनाएं(photo se video banana ka tarika)

इस तरीके के द्वारा आप अपने बहुत सारे फोटो कलेक्शन का इस्तेमाल करके फोटो से वीडियो बना सकते हैं जिसमें कोई भी वीडियो क्लिप नहीं रहेगा वह वीडियो सिर्फ फोटो सही बना रहेगा जिसमें बहुत सारे एनिमेशन इफेक्ट लगा सकते हैं और सिर्फ फोटो से ही वीडियो बना सकते हैं

 वीडियो में फोटो लगाने वाला ऐप्स

जिस एंड्राइड सॉफ्टवेयर के द्वारा हम यह काम करेंगे उसके द्वारा भी वीडियो में फोटो लगाया जा सकता है या अपने फोटो को वीडियो में ऐड कर सकते हैं यह काम बड़ी आसानी से उसमें किया जा सकता है video me photo लगाना बहुत ही आसान है जानते है

 वीडियो में फोटो कैसे लगाएं

वीडियो में फोटो लगाने के लिए सबसे पहले आपको वीडियो में फोटो लगाने वाले एप्स को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं

इस सॉफ्टवेयर का नाम है विवा वीडियो एडिटर इसे आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा गूगल प्ले स्टोर द्वारा अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं

Photo se video kaise banaye

Open App

जब यह सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल पर पूरी तरह से इंस्टॉल हो जाए तो इसे ओपन करें.

Creat new file and select photos

उसके बाद new file  के ऑप्शन पर जाकर  जिस फोटो से वीडियो बनाना चाहते हैं उन सभी फोटो को सिलेक्ट कर ले।  

Add Music

सिलेक्ट करने के बाद आप उस पर कोई भी गाने को लगा सकते हैं या गाना नहीं लगाना चाहती तो कोई भी वॉइस रिकॉर्डिंग को भी ऐड कर सकते हैं।  

Add Animation

उसके बाद यह फोटो वीडियो टाइमलाइन में आपको दिखाई देगा यानी कि एक लाइन से दिखाई देगा आप किस किस फोटो पर किस तरह का एनिमेशन लगाना चाहते हैं यह भी उस फोटो पर लगा सकते हैं.

कोई भी शब्द लिखे स्टिकर जोड़े

एनिमेशन लगाने के साथ इसमें स्टीकर भी ऐड कर सकते हैं स्टिकर के साथ-साथ कोई भी शब्द लिखना चाहते हैं अपना नाम लिखना चाहते हैं तो वीडियो में अपना नाम भी लिख सकते हैं.

 कोई भी वीडियो में अपना नाम कैसे लिखें

जैसा आपने जाना कि कोई भी वीडियो में अपना नाम लिखने के लिए उसमें दिए गए टेक्स्ट ऑप्शन का इस्तेमाल करके स्टाइलिश नाम वीडियो पर लिख सकते हैं और इस तरह से अपने फोटो का वीडियो बना सकते हैं.

 वीडियो में अपना मनपसंद गाना कैसे लगाएं

 कोई भी गाने के साथ अपने फोटो का वीडियो कैसे बनाएं

अगर आप अपने फोटो से बनाए गए वीडियो में कोई पसंद का गाना भी ऐड करना चाहते हैं तो आप इसके ऑडियो ऑप्शन पर जाकर इनकी म्यूजिक गाने को ऐड कर सकते हैं गाने को ऐड करने के बाद वह गाना इस वीडियो के बैकग्राउंड पर चलने लगेगा और आपका फोटो डिस्प्ले होने लगेगा

 फोटो से वीडियो बनाने वाला बेस्ट apps

Photo video editor best apps

ऊपर बताए गए apps के  अलावा मैं आपको नीचे और android app का लिंक दे रहा हूं जिसे आप अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करके वीडियो एडिटिंग या अपने फोटो से वीडियो बना सकते हैं इन लिंक के द्वारा डायरेक्टर इन एप्लीकेशन को इंस्टॉल किया जा सकता है और इस्तेमाल कर सकते हैं इस ऐप को भी इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आप ऊपर बताए गए प्रोसीजर के द्वारा ही इन ऐप को भी यूज कर सकते हैं

Best Video editor apps download

तो इस तरीके के द्वारा आप कोई भी फोटो को वीडियो बना सकते हैं या अपने फोटो का भी वीडियो बना सकते हैं उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी apne photo ka video kaise banaye वीडियो में फोटो कैसे लगाएं या वीडियो में फोटो लगाने वाला एप्स की जानकारी पसंद आया होगा।

अगर इस पोस्ट से जुड़े हुए आपके और कोई सवाल होंगे या इसी तरह के और कोई भी सवाल होंगे तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं उसका तुरंत रिप्लाई किया जाएगा ।

यह भी जाने –

» फोटो मे चसमा लगाने के लिए सुंदर android apps

» फोटो सजाने के लिए apps

» बहुत सारे फोटो को जोड़कर collage इमेज बनाने वाला apps

» फोटो blur करने वाला apps

यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो नीचे दिए गए सोशल मीडिया के बटन के द्वारा इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करके जरूर बताएं।

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *