Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh
दोस्तों इसी क्रम में आज आपको मैं बताने वाला हूं कि कैसे हम अपने दवाइयों को ऑनलाइन मंगा सकते हैं. इसका मतलब है की घर बैठे हम कोई भी दवाई हो कम कीमत पर आसानी से पा सकते हैं. अब आपको अगर दवाई खरीदनी है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपने कोई भी मेडिसिन को घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर सकते है.
वैसे तो janraly दवाइया medical shop से खरीदते है लेकिन online खरीदने से कुछ फायदे है तो आप इसे ऑनलाइन भी order कर सकते है. आइये जान लेते है ऑनलाइन order करने के फायदे क्या है.
विषय सूची
ऑनलाइन दवाई आर्डर करने के फायदे
दोस्तों आप जब भी ऑनलाइन दवाई आर्डर करते हैं तो एक बार उस दवाई को दुकान से भी पता कर लीजिए कि उसका prise क्या है और ऑनलाइन उसका prise क्या है अगर आपको वह दवाई दुकान में ही कम कीमत पर मिल रहे तो आप वही से ही खरीद सकते हैं लेकिन अगर आप देखते हैं कि आपको ऑनलाइन उसका कीमत कम लगता है तो आप ऑनलाइन ही खरीदना batter है इसमें आप अपने स्वविवेक का उपयोग कर सकते हैं.
@ दूकान से कम कीमत में मिल जाता है. ऐसे में कम पैसे में बहुत सारे दवाई खरीद सकते है.
जी हां जैसे हम दूसरे शॉपिंग प्रोडक्ट जिसे हम ऑनलाइन मंगाते हैं वह हमको कम दाम में मिल जाता है ऑनलाइन लेने पर वैसे ही मेडिसिन भी कुछ कम प्राइस में ऑनलाइन मंगाने पर मिल जाता है थोड़ा-थोड़ा करके हम बहुत बचत कर सकते है.
घर बैठे ऑनलाइन दवाइयां कैसे मंगाए
where to buy medicine online
# ऑनलाइन दवाई आर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको www.netmeds.com पर जाना होगा. इसके विज्ञापन अपने टीवी पर भी देखे होंगे इसकी मदद से हम ऑनलाइन दवाई आर्डर कर सकते हैं.
# जब आप इस साइट को ओपन करते हैं तो इसका डैशबोर्ड ओपन हो जाता है इस साइट के सर्च बॉक्स में आप इसमें अपने दवाई का नाम सर्च कर सकते हैं
# अगले स्टेप में आप यह देख लीजिए कि यह दवाई आपके घर पर डिलीवर होगा कि नहीं इसके लिए आप अपना पोस्टल कोड इसमें डाल कर देख सकते हैं. जिसके नीचे आप को यह भी बताया जाएगा कि यह दवाई कब तक आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा. किस डेट तक पहुंचा दिया जाएगा.
# उसके बाद add to cart कर दीजिए और उस साइड पर अपना एक एकाउंट बना लीजिए जैसे हम किसी दूसरी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर अपना अकाउंट बनाते हैं उसी तरह से आप भी इस साइट पर अपना अकाउंट बना लीजिए. Account बनाने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर से signup कर लीजिये.
# उसके बाद कंटिन्यू टू चेक आउट पर क्लिक करके आप उस ऑनलाइन आर्डर किए गए मेडिसिन का स्टेटस जान सकते हैं कि यह कब तक डिलीवर होगा.
इस तरह से आप घर बैठे अपने मोबाइल हो या कंप्यूटर हो ऑनलाइन दवाई आर्डर कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है
किसी साइबर कैफे पर जाकर इसे order करने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही कम कीमत में कोई भी मेडिसिन को ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं जिससे आपको मेडिसिन बहुत ही कम दाम में मिलेगा और जो मेडिसिन अवेलेबल नहीं है आप के दुकान के पास उसे भी आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते है.
बिना सोचे समझे कोई भी दवाई ऑनलाइन आर्डर ना करें ऑनलाइन आर्डर करने से पहले पूरी तरह से जानकारी ले ले उसके बाद ही किसी तरह के दवाई को ऑनलाइन आर्डर करें.
thanks you sir bahut sundar jankari
thanks aise hi nai nai jakari ko hamari site pe padhate rahe