Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
इस लेख के द्वारा आज आपको जानकारी शेयर करेंगे कि कैसे घर बैठे Videocon d2h, dish tv और tata sky जैसे DTH Service को रिचार्ज कर सकते हैं इस पोस्ट में दो सिंपल तरीके शेयर करेंगे जिसके मदद से कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही अपने डीटीएच को रिचार्ज करा सकता है इसे रिचार्ज कराने के लिए आपको कहीं बाहर जाना नहीं पड़ेगा।
इस तरीके से reacharge करने मे समय की बचत भी होगी और घर बैठे भी आसानी से कुछ ही मिनटों में आप रिचार्ज को करा सकते हैं तो अगर आपके घर में d2h सर्विस इस्तेमाल करते हैं जैसे वीडियोकॉन, डिश टीवी, टाटा स्काई या ऐसे ही और भी जो कोई भी dth service इस्तेमाल करते हैं उसे रिचार्ज करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरे लास्ट तक पढ़े और जाने की dth reacharge कैसे किया जाता है।
इस आर्टिकल में हम आपको दो तरीकों के बारे में जानकारी शेयर करेंगे इन दोनों तरीकों के द्वारा बड़ी आसानी से d2h रिचार्ज किया जा सकता है चाहे कोई भी कंपनी का डीटीएच सर्विस हो उसे इन दोनों तरीकों के द्वारा रिचार्ज करना बहुत ही आसान है।
तो अगर आप भी अपने डिश टीवी जैसे सर्विस को रिचार्ज कराना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें जो भी पॉइंट आपको समझ में नहीं आता उसे कमेंट के बार हमें जरूर बताएं।
डीटीएच सर्विस रिचार्ज करने के लिए क्या-क्या आवश्यक चीजें लगती है
घर बैठे DTH Reacharge करने के लिए कुछ चीजें आवश्यक है
- एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन
- मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन
- जिस डीटीएच सर्विस को रिचार्ज कर रहे हैं उसका सब्सक्राइबर आईडी या रजिस्टर मोबाइल नंबर
- डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग
विषय सूची
Mobile se dth reacharge kaise kare
Mobile se dth reacharge करने के पहले तरीके मे डीटीएच सर्विस की वेबसाइट पर जाकर रिचार्ज करना
दूसरा तरीका mobile wallate apps के माध्यम से रिचार्ज करना आप इन दोनों तरीकों के द्वारा बड़ी आसानी से अपना डीटीएच को रिचार्ज कर सकते हैं यह दोनों तरीका बहुत ही आसान है दोनों तरीकों के द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है.
अगर आपके सवाल होंगे कि
airtel dth kaise reacharge kare
dish tv kaise reacharge kare
Videocon d2h kaise reacharge kare
Tata sky reacharge karne ka tarika
तो इन सभी को रिचार्ज करने के लिए आप इन दोनों तरीकों को फॉलो कर सकते हैं दोनों तरीकों के द्वारा कोई भी dth को रिचार्ज किया जा सकता है.
Dth online kaise reacharge kare
जिस भी कंपनी का डीटीएच रिचार्ज करना चाहते हैं उसके लिए सबसे पहले आपको उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद वहाँ से रिचार्ज कर सकते हैं जैसे-
Airtel – https://www.airtel.in/digital-tv
Tata Sky – https://www.tatasky.com
Dish TV – https://www.dishtv.in/
Videocon d2h – https://www.d2h.com/recharge/recharge
Step 1 : इस तरह से जिस कंपनी का डीटीएच सर्विस यूज करते हैं उस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
Step 2 : उसे साइट पर जाने के बाद वहां पर आपको रिचार्ज का ऑप्शन मिलेगा उस रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 3 : रिचार्ज ऑप्शन को क्लिक करने के बाद अपनी subscriber id या mobile number को दर्ज करें
Step 4 : Subscriber id या mobile number को दर्ज करने के बाद process करे
Step 5 : फिर कितने का रिचार्ज करना है यह राशि डाले ।
Amount डालने के बाद आगे प्रोसेस के ऑप्शन में बढ़े जहां पर आपको payment का ऑप्शन मिलेगा उस पेमेंट के ऑप्शन पर जाये ।
Step 6 : जैसे ही आप पेमेंट ऑप्शन पर जाते हैं वहां पर आपको बहुत सारी पेमेंट ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे credit card debit card netbanking wallate UPI इनमें से जिसके माध्यम से भी पेमेंट करना चाहते हैं उस पेमेंट ऑप्शन को चुन सकते हैं.
Step 7 : अगर आप एटीएम के माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं तो क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड ऑप्शन को सिलेक्ट करें
Step 8 : जैसे ही आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं यहां पर आपको atm card number जो 16 अंकों का नंबर होता है उसे भरे और इसकी एक्सपायरी डेट को भरना है इसको भरने के बाद एटीएम कार्ड के पीछे में दिए गए CVV Number को भी भरना है।
Step 9 : इस नंबर को भरने के बाद आगे प्रोसेस कर देना है प्रोसेस करने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
Step 10 : Mobile मे आए हुये OTP number को भरे उसके बाद आपका डीटीएच सर्विस रिचार्ज हो जाएगा.
Phonepe se Videocon d2h kaise reacharge kare
Mobile wallate se dish tv kaise reacharge kare
इस तरीके में मैं आपको मोबाइल apps जैसे कि google pay, phonepe या paytm के माध्यम से कैसे रिचार्ज कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी शेयर करूंगा यहां पर मैं आपको phonepe के बारे में जानकारी बताऊंगा आप बिल्कुल इसी प्रोसेस को मोबाइल वॉलेट गूगल pay और paytm dth reacharge पर ही ऐसे ही स्टेप फॉलो करके अपने dish tv, Videocon d2h, airtel digital tv जैसे डीटीएच सर्विस रिचार्ज कर सकते हैं.
Google pay se dth reacharge kaise kare
Phonepe se dth reacharge karne ka tarika
1. Open phonepe App
तो इस तरीके के द्वारा रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल वॉलेट को ओपन करें
(यहां पर मैं आपको इस step में phonepe के माध्यम से कैसे रिचार्ज करें इसका step बता रहा हूं आप इस तरीके को अन्य मोबाइल वॉलेट में भी फॉलो करें)
2. Click DTH Option
तो mobile wallate app को ओपन करने के बाद सीधे DTH ऑप्शन पर जाएं
3. Select DTH Service Provider
इसके बाद आप जिस कंपनी के डीटीएच को रिचार्ज करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें
4. Enter Dth Customer ID Number
सिलेक्ट करने के बाद अपना dth Customer ID यहां पर डालें
5. Enter Amount
कस्टमर आईडी को डालने के बाद आप जितने का रिचार्ज करना चाहते हैं उस अमाउंट को डालें
6. Click Pay
वह अमाउंट डालने के बाद pay के बटन पर क्लिक कर दें
Pay बटन पर क्लिक करते हैं तो अगर आपने अपने मोबाइल में UPI ID बनाया है तो UPI के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं अगर नहीं बनाया है तो आप एटीएम कार्ड के द्वारा DTH Service reacharge कर सकते हैं
atm se dth kaise reacharge kare
Step 1 : Select ATM Card Option
Phonepe से atm द्वारा dth मे balance डालने के लिए atm option को चुने
Step 2 : Enter ATM Card 16 Digit Number & Expiry Date
एटीएम कार्ड ऑप्शन को चुनने के बाद यहां पर अपने एटीएम कार्ड का नंबर जो 16 अंको का होता है उसे डाले , उस पर दिए गए expiry date को डाले ।
Step 3 : Enter CVV Number & OTP Number
फिर एटीएम कार्ड के पीछे में 3 अंकों का दिए गए CVV नंबर को डालें फिर प्रोसेस पर क्लिक करें
जब आप उस पर क्लिक करते हैं तो फिर यहां पर आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जो आपके एटीएम कार्ड बैंक से लिंक है उस मोबाइल पर ओटीपी आने के बाद ओटीपी को डालें
जैसे ही आप otp डालते हैं थोड़ी देर प्रोसेसिंग होने के बाद आपका डीटीएच रिचार्ज हो जाता है.
इसी तरीके के द्वारा dish tv paytm reacharge कर सकते हैं airtel tv paytm reacharge जिसके माध्यम से भी रिचार्ज करना चाहते हैं ऐसे ही और जितने भी मोबाइल wallate apps है उनके माध्यम से बड़ी आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं.
तो दोस्तों है ना कितना आसान तरीका paytm se dth reacharge करने का phonepe से डीटीएच रिचार्ज करने का और google pay से डीटीएच रिचार्ज करने का आप इन सभी के माध्यम से अपने जिस भी डीटीएच टीवी को रिचार्ज करना चाहते हैं उन सभी को रिचार्ज कर सकते हैं
उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट वीडियोकॉन d2h रिचार्ज कैसे करें phonepe se dish tv reacharge kaise kare , tata sky reacharge karne ka tarika kya hai ऑनलाइन डीटीएच कैसे रिचार्ज करें इन सब से जुड़ी हुई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप बड़ी आसानी से अपने डीटीएच रिचार्ज कर पा रहे होंगे
यह भी जरूर पढ़ें –
Videocon d2h channel कैसे सिलैक्ट करे
Phonepe UPI Password कैसे सेट करे
Mobile Reacharge करने वाला apps
अगर आपको डीटीएच रिचार्ज करने में किसी भी तरह की कोई भी समस्या आ रही है तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के द्वारा जरूर भेजें आपको तुरंत रिप्लाई किया जाएगा आप इसी तरह की और किसी विषय पर जानकारी जानना चाहता है तब भी आप अपने सवाल हमें कमेंट से शेयर कर सकते हैं.