Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
ओला कैब कैसे बुक करते हैं : इस पोस्ट के द्वारा हम आपको बताएंगे कि ओला कैब बुक कैसे करें आप अपने मोबाइल के द्वारा ओला कैब बुक कैसे कर सकते हैं अगर आप कहीं बाहर गए हुए हैं और आपको गाड़ी नहीं मिल रहा है और आपको तुरंत जाना है तो कुछ ही मिनटों में आप मोबाइल के द्वारा ओला कैब बुक कर सकते हैं।
हम इस प्रक्रिया को आपको स्टेप बाय स्टेप इसकी जानकारी को बताएंगे कि कैसे आप ओला कैब को घर बैठे या आप कहीं बाहर पर भी है तो तुरंत बुक कर सकते हैं आप इस जानकारी को स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल के द्वारा समझें जिससे आप बड़ी आसानी से जान सकते हैं और ओला कैब की बुकिंग कर सकते हैं।
विषय सूची
ओला कैब क्या है ओला कैब की जानकारी हिंदी में
ओला कैब एक भारतीय राइडिंग शेयरिंग कंपनी है जो कई सारी सेवाएं देती है ओला की शुरुआत 2010 में हुई है और इसके मालिक भाविश अग्रवाल जी हैं वर्तमान में ओला भारत में 100 से भी अधिक शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है एक मोबाइल एप्लीकेशन आधारित कैब सर्विस, टैक्सी सर्विस है जिसकी मदद से घर बैठे या कहीं पर भी मोबाइल के द्वारा आसानी से गाड़ी बुक किया जा सकता है और यात्रा का अनुभव लिया जा सकता है और बिना समय गवाएं अपने कार्य को समय पर पूर्ण किया जा सकता है।
मै ओला कैब 2023 कैसे बुक कर सकता हूँ
ओला कैब बुकिंग के लिए सबसे पहले इसके ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करें फिर उस पर साइन अप करके अपना अकाउंट बनाएं फिर अपना डेस्टिनेशन चुने कहां से कहां तक जाना है उसके बाद उस डेस्टिनेशंस में कितना पैसा लगेगा, दूरी क्या है सभी उस पर दिखाई देगा फिर उस पर गाड़ी का नंबर और ड्राइवर का नंबर सब डिस्प्ले हो जाएगा आप उसे कांटेक्ट करके अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं।
ओला कैब की बुकिंग कैसे करें?
1. ओला ऐप डाउनलोड करें और खाता बनाएं
2. ऐप में साइन इन करें
3. मानचित्र पर अपना उद्देश्य सेट करें
4. पुष्टि करें कि अपना पिक अप लोकेशन सही है
5. उपयुक्त कैब चुनें – मिनी, प्राइम, सेडान, आदि
6. यात्रा की विवरण दर्ज करें – संख्या एवं उपयुक्त लुप्त हुए समय का चयन करें
7. बुक करें और भुगतान तरीका चुनें
8. आपकी बुकिंग पुष्टि हो जाएगी और आपके पास कैब की डिटेल्स भेजी जाएगी
9. कैब आने तक रुकें और मजे करें! आसान, तेज और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें ओला कैब
ओला कैब बुक कैसे करें स्टेप बाय स्टेप
स्टेप :1 सबसे पहले अपने मोबाइल में ओला ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें
स्टेप :2 उसके बाद साइन अप करके उसमें अपना अकाउंट बनाएं अकाउंट बनाने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर से अकाउंट बना सकते हैं
स्टेप :3 अकाउंट बनाने के बाद उस पर अपना नाम और एड्रेस दर्ज करें और रजिस्टर करें
स्टेप :4 उसके बाद फोन की लोकेशन और कुछ परमिशन को ऑन करें अब अगले पेज में आप अपना डेस्टिनेशन चुने की कहां से कहां तक जाना चाहते हैं
स्टेप :5 डेस्टिनेशन सेट करने के बाद वहां पर आपको उसका प्राइस देखने को मिल जाएगा यहां आप टू व्हीलर फोर व्हीलर ,ऑटो भी सेलेक्ट कर सकते हैं
स्टेप :6 आपको जो प्राइस सही लगे उसको सेलेक्ट करें फिर पिकअप एड्रेस कंफर्म करें
स्टेप :7 जैसे ही पिकअप एड्रेस कंफर्म करेंगे आपके पास किसी भी कैब ड्राइवर के रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने तक इंतजार करना होगा कैब ड्राइवर द्वारा आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने के बाद आपको गाड़ी नंबर और उसकी कॉल डिटेल मिल जाएगी जहां से आप उससे कांटेक्ट कर सकते हैं
स्टेप :8 अगर आप राइड कैंसिल करना चाहते हैं तो कैंसिल राइड को क्लिक कर सकते हैं इस तरह से आप मोबाइल के द्वारा OLA बुक कर सकते हैं।
सारांश
ओला कैब बुक करने के लिए आप OLA की एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करें साइनअप कर इस पर अपना अकाउंट बनाये और रजिस्टर करें फिर अपना डेस्टिनेशन चुने जो आपको सस्ता लगता है वह प्राइस चुने फिर ओला कैब ड्राइवर को रिक्वेस्ट भेजे ड्राइवर द्वारा रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद उसका गाड़ी नंबर और मोबाइल नंबर डिस्प्ले होगा जिससे आप उन्हें कांटेक्ट कर सकते हैं इस तरह से आप ओला कैब बुक कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर इस पोस्ट से जुड़े हुए आपके और कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें या ऐसे ही किसी भी तरह के और कोई नई जानकारी जानना चाहते हैं तब भी आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से भेज सकते हैं।
यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
सवाल :ओला बुक कैसे करें
जवाब :ओला बुक करने के लिए OLA एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करके ओला बुक कर सकते हैं
सवाल :ओला कैब में ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें
जवाब :ओला कैब में ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आप किसी भी भुगतान सर्विस का इस्तेमाल करके क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके या ऑनलाइन माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं
सवाल :ओला बुक करने के लिए कौन सा ऐप है
जवाब :ओला बुक करने के लिए ओला कैब ऐप है
सवाल :क्या ओला में 4 लोग यात्रा कर सकते हैं हां
जवाब :ओला में 4 यात्री बैठकर यात्रा कर सकते हैं
सवाल :तीन व्यक्तियों के लिए ओला कैसे बुक करें
जवाब :तीन लोगो के लिए ओला बुक करने का तरीका सेम है।
bahot hi achhi jankari hamne is website se prapt kiya. un logo ke liye yeh behater website hai jise kuch sikhna ho .
thanks