Last Updated on 11/01/2025 by Avtar Singh
इस पोस्ट के द्वारा obc bank balance check number क्या है ओबीसी बैंक बैलेंस चेक कैसे करें obc mini statement obc mini statement number ओबीसी मिनी स्टेटमेंट नंबर क्या है या ओबीसी मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स बैलेंस चेक नंबर obc balance check toll free number क्या है जानेंगे।
इस तरह से बहुत सारे यूजर के ऐसे सवाल होते हैं जिसका जवाब आज आपको इस पोस्ट के द्वारा मिलेगा जिसके माध्यम से आप ओबीसी बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर के द्वारा जान सकते हैं यानी कि OBC bank balance inquiry number क्या है हम आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे.
ओबीसी बैंक यानि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स भारत के प्रमुख बैंकों में से एक है वैसे तो सभी bank miss call alert सुविधा मिस कॉल से बैलेंस चेक करें मिस कॉल से बैलेंस चेक करने का नंबर शुरू कर रही है वैसे ही ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स भी बहुत सारी सेवाएं शुरू की है।
ओबीसी बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक कर सकते हैं इसके लिए भी नंबर जारी किया है जिसके माध्यम से घर बैठे ओबीसी बैंक बैलेंस चेक ओबीसी मिनी स्टेटमेंट यानी कि ओबीसी बैंक बैलेंस इंक्वायरी घर बैठे कर सकते हैं.
तो चलिए जानते हैं ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स मिनी स्टेटमेंट चेक नंबर
एक बात यहां पर आप ध्यान दें कि मिस कॉल के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर का बैंक में रजिस्टर्ड होना बहुत ही जरूरी है अगर आपका मोबाइल बैंक में रजिस्टर नहीं है और आप इस नंबर पर मिस कॉल करते हैं तो आपको ओबीसी बैंक बैलेंस इंक्वायरी नहीं मिल पाएगी तो इसके लिए अपने फोन नंबर को अपने बैंक खाते से लिंक कराना बहुत ही जरूरी है
इसे आप अपने होम ब्रांच के माध्यम से बड़ी आसानी से एक एप्लीकेशन के द्वारा link कर सकते हैं जिस पर आप मोबाइल नंबर को बैंक खाते से कैसे लिंक करें एक आवेदन देकर लिंक करा सकते हैं.
चलिए जानते हैं
विषय सूची
OBC Bank balance check toll free number
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर
नीचे देख सकते हैं टोल फ्री नंबर ओबीसी बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप इस टोल फ्री नंबर द्वारा अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल करें और मिस कॉल करने के कुछ समय बाद आपका अकाउंट में कितना बैलेंस है यह sms के माध्यम से आपको मिल जाएगा।
OBC Balance check toll free number – +91-8067205757
OBC Bank खाते का पैसा चेक करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल से इस नंबर पर मिस कॉल काल करे ।
OBC Balance check ministatement
OBC Ministatement toll free number
आप मिनी स्टेटमेंट के लिए भी नीचे नंबर देख सकते हैं इस नंबर पर मिस कॉल करने के बाद आपके मोबाइल पर कुछ सेकंड में खाते का लास्ट ट्रांजैक्शन का मिनी स्टेटमेंट आ जाएगा बस इस नंबर पर आपको मिस कॉल देना है और आपको अपने खाते का 5 लेनदेन मिल जाएगा कि आपने अपने खाते में से कितना पैसा निकाला है जमा किया है वह स्टेटमेंट आपको मिल जाएगा.
OBC ministatement number toll free – +918067205757
इस नंबर पर मिस कॉल करने के कुछ ही सेकंड बाद लास्ट के 5 trasnaction sms के द्वारा भेज दिया जाता है ।
इस सेवा के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगेगा यह बिल्कुल फ्री है आप फ्री में sms द्वारा अपने अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं हमेशा अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल करें
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दिया गया जानकारी OBC bank balance check kare obc mini statement kaise check kare यह जानकारी पसंद आया होगा इसी तरह से किसी और बैंक के बारे में या बैंक संबन्धित जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट के द्वारा जरूर भेजें.
बैंकिंग से जुड़ी यह जानकारियों को भी जरूरत पढ़ें :-
बैंक बैलेन्स पता करने वाला apps की जानकारी
मोबाइल से बैंक खाते का पैसा कैसे चेक करे
बैंक पासबुक खो जाने पर नया पासबुक बनवाने के लिए आवेदन कैसे लिखे
बैंक मे SMS अलर्ट की सुविधा के लिए आवेदन कैसे लिखे
बैंक का IFSC Code कैसे पता करे