Last Updated on 11/01/2025 by Avtar Singh
nps monthly statement kaise dekhe : अगर आप भी NPS खाता धारक है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस पोस्ट के द्वारा आप जान सकते हैं कि NPS में हम महीने के हिसाब से कैसे अपना स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं यानी कि nps monthly statement chack karne ka tarika जिससे कि जाने कि हर महीने आपकी एनपीएस में कितनी राशि कटा है.
यह जानकारी आपको बड़ी आसानी से मोबाइल पर भी मिल सकती है नेशनल पेंशन सिस्टम में प्रति माह जमा करते हैं लेकिन हमको यह नहीं पता होता है किस महीने का हमारा बैलेंस जमा हुआ है और किस महीने का नहीं हुआ है और साथ में यह भी कंफ्यूजन रहता है कि इन खाते में कितना बैलेंस है तो इन सब की जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाला है जहां से आप जान सकते हैं कि एनपीएस खाते में कितना बैलेंस है मंथली स्टेटमेंट कैसे चेक करें और मोबाइल से nps बैलेंस चेक करने का तरीका।
आपके इन सभी सवालों जैसे nps monthly statement kaise dekhe का जवाब इस पोस्ट के अंदर मे मिलेगा इसलिए इस पूरे पोस्ट को लास्ट तक पढ़े इसमें मैं आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताऊंगा इसे फालो करके आप nps balance को जान सकते हैं.
विषय सूची
NSDL क्या है NPS क्या है
इसके बारे में तो आप जानते होंगे एनपीएस नेशनल पेंशन सिस्टम है इसका मतलब राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली जिसमें प्रति माह कुछ अंशदान जमा करते होंगे जो भविष्य में आपको ब्याज के साथ मिलेगा क्योंकि इस खाते में राशि हर माह जमा होता है और सभी को यह पता होना चाहिए कि कितना जमा हुआ है और कितना जमा नहीं हुआ है जमा नहीं होने की दशा में हम अपने जो नोडल अधिकारी रहते हैं उसे संपर्क करके उनसे आवेदन देकर जिस महीने का नहीं कटा है उस महीने की राशि काटने हेतु आवेदन दे सकते हैं।
इस तरह से यह जानकारी चेक करके हम और अपने कई तरह के सवालों के जवाब को हासिल कर सकते हैं और उसका समाधान भी कर सकते हैं यह काम को हम अपने मोबाइल पर कर सकते हैं।
एंड्राइड के आ जाने से NPS का android app भी develop हो चुका है जहां से इसे बड़ी आसानी से जाना जा सकता है उसमें बैलेंस तो कई लोग चेक कर लेते हैं लेकिन उसे मंथली स्टेटमेंट देखना नहीं आता है।किस महीने की राशि जमा हुआ है किस महीने का नहीं यह देखना नहीं आता है
तो चलिये ज्यादा समय नहीं लेते हुए जान लेते हैं कि एनपीएस में बैलेंस कैसे चेक करें एनपीएस में मंथली बैलेंस कैसे चेक करें.
Nps monthaly balance kaise check kare
NSDL monthly balance पता करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में इसका android app होना चाहिए अगर अभी तक आपने इसमें बैलेंस चेक नहीं किया है या इस ऐप को डाउनलोड नहीं किया है तो इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इसे google play store के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप डायरेक्ट अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर के माध्यम से nps लिखकर वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Note – Google play store पर तो बहुत तरह की एक नाम से एप्लीकेशन मौजूद है लेकिन जब भी आप डाउनलोड करते हैं तो हमेशा ओरिजिनल ऐप को ही डाउनलोड करें nps nsdl द्वारा डिवेलप किया गया है इसलिए जब भी कोई app इंस्टॉल कर रहे हैं तो उसके डेवलपर कंपनी को जरूर देखें अगर आपको उसके बारे में मालूम है तो कंपनी के हिसाब से ही एप्लीकेशन को डाउनलोड करें.
Nps monthly statement kaise check kare
सबसे पहले आप एनपीएस के एंड्राइड ऐप को ओपन करें और ओपन करने के बाद इसमें आपको allow करने को बोला जाएगा तो उसे allow कर दें .
अगर आप इस एप्लीकेशन को इंग्लिश में यूज करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो इसे हिंदी वर्जन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं हिंदी में इस्तेमाल करने के लिए हिंदी में tap करें इसके लिए आप नीचे की स्क्रीनशॉट देख सकते हैं
उसके बाद एनपीएस के login ऑप्शन पर क्लिक करें
इसमें अपना user id में अपना प्राण नंबर और i-pin भरें अगर आपको i-pin नंबर मालूम नहीं है और आप भूल गए हैं फॉरगेट पासवर्ड करके आप नया पिन भी क्रिएट कर सकते हैं.
अपने PRAN Number और i-pin से लॉगिन होने के बाद पासवर्ड वेरीफाई होगा और वेरीफाई होने के बाद ऐप ओपन हो जाएगा जहां पर आपको टोटल कंट्रीब्यूशन अमाउंट यानी कि आपके एनपीएस में कुल कितनी राशि है वह दिखाई देगा.
यहां से total balance देख सकते हैं कि आपके एनपीएस खाते में कितना अमाउंट है इससे आप अपना एनपीएस खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
NSDL Monthly Statement monthly balance check karne ka tarika
Nps balance mobile se kaise check kare
महीने के हिसाब से बैलेंस को चेक करने के लिए सबसे नीचे मे आपको एक email transaction statement का option मिलेगा उस पर क्लिक करना है उस पर क्लिक करने के बाद अगर उसमें आपका इमेल आईडी ऐड नहीं है तो email id ऐड करने को बोला जाएगा
अगर आप का email id डाला हुआ है तो tier-1 सिलेक्ट कर दे
Nps मे email id कैसे add kare
Nps account में ईमेल आईडी ऐड करने के लिए इसकी मेनू ऑप्शन पर जाकर वहां पर प्रोफाइल को सिलेक्ट करें.
प्रोफाइल को सेलेक्ट करने के बाद वहां पर ईमेल आईडी ऐड करने को बोला जाएगा जहां पर जाकर अपना न्यू इमेल आईडी ऐड कर सकते हैं जिस पर हर साल का monthly statement को शेयर किया जाएगा.
सबसे नीचे मे दिये गए email id option को टच करें tier-1 को सिलेक्ट करेंगे तो उसमें पूछा जाएगा कि आप किस वर्ष की मंथली जानकारी जानना चाहते हैं उसके बाद आप उस वर्ष को चुन ले
उस वर्ष को चुनने के बाद उसकी जानकारी आपके उस ईमेल आईडी जिसको आपने ऐड किया होगा उस पर वह चला जाएगा जिसे जाकर वहां से डाउनलोड करके ओपन कर सकते हैं.
इस तरह से इस तरीके के द्वारा हमारे एनपीएस में हर महीना कितना राशि कटा है या किस वर्ष किस महीने में कितनी कितनी राशि एनपीएस खाते में काटा गया है डाला हुआ है इसकी जानकारी हम देख सकते हैं।
Nps में कितना गवर्नमेंट द्वारा कंट्रीब्यूशन किया गया है यह जानकारी भी इसमें मिलता है
मुझे उम्मीद है इस जानकारी से आप बड़ी आसानी से एनपीएस मंथली बैलेंस चेक कर सकते हैं और यह पता कर सकते हैं कि किस वर्ष आपकी राशि कटि है किस वर्ष से नहीं कटी है इस आधार पर आप आगे की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस सवाल का confujan nps monthly statement kaise dekhe दूर हो गया होगा
यह भी पढे –
नाम से आधार कार्ड कैसे देखे Download करे
इस nps app में आपको और कई तरह के फीचर मिलेंगे जिसके बारे में और जानकारी शेयर किया जाएगा अगर nps/nsdl के बारे में आपके मन में और कोई भी सवाल होंगे तो आप अपने सवाल हमें कमेंट में जरूर शेयर करें या ऊपर बताए गए जानकारी में भी किसी भी तरह की कोई परेशानी आ रही होगी तब भी अपने सवाल हमें कमेंट से जरूर शेयर करें.