NPS अकाउंट से पैसे कैसे निकाले

राष्ट्रीय पेंशन योजना यानी कि नेशनल पेंशन सिस्टम पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण और केंद्र सरकार के दायरे में सेवा समिति के लिए स्वैच्छिक और दीर्घकालिक निवेश
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

NPS Tier 1 से पैसे कैसे निकाले : nps से पैसे कैसे निकाले ऑनलाइन : nps account से पैसा कैसे निकालते हैं : एनपीएस से पैसे कैसे निकाले जाते हैं : nps withdrawal rule in hindi : एनपीएस से पैसे कैसे निकाले : nps से पैसे निकालने का तरीका क्या है

राष्ट्रीय पेंशन योजना यानी कि नेशनल पेंशन सिस्टम पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण और केंद्र सरकार के दायरे में सेवा समिति के लिए स्वैच्छिक और दीर्घकालिक निवेश योजना है राष्ट्रीय पेंशन योजना केंद्र सरकार द्वारा एक सामाजिक सुरक्षा योजना है यह सभी योजना का लाभ नौकरी पेशा को दिया जाता है यह विभिन्न क्षेत्रों में दिया जाता है।

यह योजना उन लोगों को उनके रोजगार के दौरान नियमित अंतराल पर पेंशन खाते में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है सेवानिवृत्ति के बाद ग्राहक पैसे का एक निश्चित प्रतिशत निकाल सकते हैं पेंसन के रूप में आपको शेष राशि सेवानिवृत्ति के बाद मासिक पेंशन के रूप में दिया जाता है।

अगर आप अपने एनपीएस खाते से पैसे को निकालना चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल के द्वारा एनपीएस अकाउंट से पैसे को कैसे निकाल सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी को देंगे।

अगर आप भी एनपीएस खाते से पैसे को निकालना चाहते हैं तो हम आपको पूरा प्रोसेस बताएंगे किसी कार्य के लिए आप nps पैसे को निकाल सकते हैं।

एनपीएस में जमा रकम को निवेश के लिए PFRDA की ओर से रजिस्टर्ड पेंशन एवं मैनेजर्स को दिया जाता है यह आपके निवेश की इक्विटी गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्योरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं।

विषय सूची

NPS में कौन-कौन पैसा जमा कर सकता है

  • केंद्र सरकार के कर्मचारी 
  • राज्य सरकार की कर्मचारी 
  • प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी 
  • आम जनता

एनपीएस अकाउंट से पैसे निकालने के नियम

  • एनपीएस खाते से पैसे निकालने के लिए खाता कम से कम 3 साल पहले खुला हुआ होना चाहिए।
  • एनपीएस से आप 25% की राशि को ही निकाल सकते हैं।
  • एनपीएस की राशि को आप बीमारियों के इलाज, विवाह, बच्चों की शिक्षा, संपत्ति की खरीदी और निर्माण या अपना कोई कार्य करने के लिए आंशिक निकासी कर सकते हैं।
  • दो बार की आंशिक निकासी के बीच 5 साल का अंतराल होना जरूरी है।
  • इस प्रकार आप कुल तीन बार आंशिक निकासी कर सकते हैं।

एनपीएस अकाउंट की जानकारी

  • एनपीएस में दो प्रकार के खाते होते हैं Tier-1 और Tier-2 
  • 60 साल की उम्र तक tier-1 से पूरा पैसा नहीं निकाला जा सकता है केवल आंशिक विड्रॉल किया जा सकता है।
  • टियर -2 एनपीएस अकाउंट सेविंग अकाउंट के जैसा काम करता है जहां से ग्राहक अपने जरूरत हिसाब से पैसे को निकाल सकता है।

एनपीएस अकाउंट से पैसे कैसे निकाले

NPS से राशि निकालने का प्रक्रिया क्या है

स्टेप :1 एनपीएस अकाउंट में लॉगिन करें 

सबसे पहले अपने एनपीएस अकाउंट में लॉगिन करें इसके लिए आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेप :2 सर्च बॉक्स में cra nsdl लिखकर सर्च करें

सर्च करने के बाद इसका ऑफिसियल वेबसाइट आएगा उस पर क्लिक करके इसके ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें।

स्टेप :3 Subscriber पर क्लिक करके log in करे

उसके बाद यहां पर आपको दो विकल्प और मिलेगा पहला विकल्प Subscriber और दूसरा विकल्प नोडल ऑफिसर के लिए है यहां पर आपको सब्सक्राइबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप:4 अपने id password से login करे

यहां पर क्लिक करने के बाद आपका यूजर आईडी पूछा जाएगा जहां पर आप 12 अंकों वाला प्राण नंबर और जो पासवर्ड आपने बनाया है उसे दर्ज करना होगा।

स्टेप :5 Withdraw form tier-1 को सिलेक्ट करें

उसके बाद आप एनपीएस अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे फिर यहां पर आपको मेनू ऑप्शन में कई और ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें से आप partial withdrawal form tier 1  ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

MENU – Transect online – Withdrawal – Partial Withdrawal form tier 1

स्टेप :6 नोटिफिकेशन पढ़ कर ओके पर क्लिक करके सबमिट करें

ऊपर दिए गए प्रोसेस को करने के बाद एक नोटिफिकेशन आएगा जहां पर आपको ओके करना है और फिर यहां पर आपको प्राण नंबर दिखाया जाएगा जिस पर आपको सबमिट करना है।

स्टेप :7 Withdraw प्रतिशत और Withdraw purpose को चुने

यहां पर आपको एनपीएस अकाउंट में कितना राशि है यह दिखाया जाएगा आप अपने एनपीएस अकाउंट से 25% की राशि को निकाल सकते हैं यहां पर आपको एक पेज भरना है जहां पर आप कितना राशि निकालना चाहते हैं ऑप्शन सेलेक्ट करना है और ऊपर दिए गए कुछ जानकारियों को भरना है।

स्टेप :8 submit पर क्लिक करे

सभी जानकारियों को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करना है यहां पर बैंक डिटेल में मोबाइल नंबर की भी जानकारी दिया रहेगा उसके बाद सबमिट करें फिर और कुछ जानकारी के साथ एक नया पेज ओपन होगा जिसे भरकर कंफर्म पर क्लिक करें।

स्टेप :9 ऑनलाइन बैंक वेरीफिकेशन करें 

अगले स्टेप में बैंक वेरीफिकेशन करना रहता है इसमें बैंक वेरिफिकेशन के लिए डिक्लेरेशन दिया गया है जहां पर खाते से ₹1 भेजा जाता है इसके लिए यहां पर बॉक्स में चेक मार्क करना है और ऑनलाइन बैंक अकाउंट वेरीफिकेशन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके अकाउंट से ₹1 भेज दिया जाएगा बैंक खाता को चेक करके कंफर्म पर क्लिक करें।

स्टेप :10 ओटीपी प्राप्त करें

बैंक वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 25% की राशि निकालने के लिए ओटीपी की आवश्यकता होती है यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेगा पहला ओटीपी और दूसरी esign आप जिस ऑप्शन से आगे बढ़ना चाहते हैं एक ऑप्शन को सिलेक्ट करके आगे बढ़ जाएं।

स्टेप :11 ओटीपी मिलने के बाद ओटीपी को भरें

उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल में ओटीपी भेजा जाएगा दोनों ओटीपी को निर्धारित जगह पर भरें और सबमिट पर क्लिक कर दें इसके लिए आप नीचे स्क्रीनशॉट को देख सकते हैं सबमिट पर क्लिक करने के बाद राशि आहरण के लिए रिक्वेस्ट प्रोसेस में चला जाएगा और 5 दिनों के भीतर में पैसा आपके खाते में जमा हो।

इस तरह से आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने एनपीएस अकाउंट से 25% की राशि को निकाल सकते हैं।

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया जानकारी कि NPS अकाउंट से पैसे कैसे निकाले एनपीएस की राशि आहरण कैसे करें यह जानकारी अच्छा लगा होगा अगर आपको एनपीएस से जुड़े हुए किसी भी तरह की और कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से भेज सकते हैं हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया कि एनपीएस अकाउंट से हम कितना राशि निकाल सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQs

एनपीएस खाता कैसे खोलें?

पीएफआरडीए एनपीएस के संचालन को नियंत्रित करता है और वे इस खाते को खोलने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खाता खोल सकते हैं।

NPS से कितना पैसा निकाल सकते है?

एनपीएस से आप 25% की राशि को ही निकाल सकते हैं।

NPS से पैसा कितनी बार निकाल सकते हैं?

दो बार की आंशिक निकासी के बीच 5 साल का अंतराल होना जरूरी है इस प्रकार आप कुल तीन बार आंशिक निकासी कर सकते हैं।

क्या nps से पूरा पैसा निकल सकते है ?

नहीं 60 साल की उम्र तक tier-1 से पूरा पैसा नहीं निकाला जा सकता है केवल आंशिक विड्रॉल किया जा सकता है।

अगर आप भी एनपीएस अकाउंट की राशि को निकालना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके nps से राशि को निकाल सकते हैं ऐसे ही किसी और तरह के सवाल के लिए आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें।

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *