आधार कार्ड देखे नाम से 2023 search aadhar by name

आज के समय में आधार कार्ड कितना इंपॉर्टेंट है या सभी जानते हैं चाहे हमें बैंक संबंधी कोई भी कार्य हो sim card खरीदना हो या इसके अतिरिक्त और भी हमारे काम जैसे राशन कार्ड, सरकारी काम हो इन सभी चीजों के लिए आधार कार्ड बहुत ही जरूरी हो गया है अगर आपके पास
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

नाम से आधार कार्ड कैसे पता करे 

आज के समय में आधार कार्ड कितना इंपॉर्टेंट है या सभी जानते हैं चाहे हमें बैंक संबंधी कोई भी कार्य हो sim card खरीदना हो या इसके अतिरिक्त और भी हमारे काम जैसे राशन कार्ड, सरकारी काम हो इन सभी चीजों के लिए आधार कार्ड बहुत ही जरूरी हो गया है अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप इन सभी सुविधाओं से वंचित हो सकते हैं।  

लेकिन कई कंडीशन हमारे सामने ऐसे आते हैं जब हमारा आधार कार्ड खो जाता है तब हमें समस्या हो जाती है कि हम अपने आधार कार्ड को कैसे हासिल करें आधार कार्ड के नंबर को कहीं पर भी लिख कर नहीं रखा है तो फिर अपने नाम से हम आधार कार्ड को कैसे ढूंढ सकते हैं क्या आधार कार्ड को अपने नाम के द्वारा ढूंढा जा सकता है इस तरह से और कई सवाल मन में आते रहते हैं इन्हीं सब समस्याओं को आज के इस पोस्ट के द्वारा क्लियर करूंगा।

naam se aadhar card number kaise nikale

आइए जानते हैं कि कैसे अगर हमारा आधार कार्ड खो जाए तो हम अपने नाम से आधार कार्ड को इंटरनेट पर ढूंढ सकते हैं, कैसे इंटरनेट की मदद से आधार कार्ड को अपने नाम द्वारा सर्च कर सकते हैं।  

इसके लिए हमें कुछ नहीं कर रहा है हमें UIDAIकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कुछ जानकारियों को भरनी है और इन जानकारियों को भरने के बाद हम बड़ी आसानी से e-aadhar generate कर सकते हैं और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं उससे अपने आधार नंबर को भी जान सकते हैं और नया आधार भी उसी की मदद से बनवा सकते हैं.  

यह भी पढ़ें :- मजबूत प्लास्टिक का आधार कार्ड कैसे बनवाए ऑनलाइन 50 रु. मे

आधार कार्ड बनवाना हमारे लिए उस समय आसान रहता है जब हमारे पास उसकी रसीद है या रसीद नहीं है तो हमें हमारा आधार कार्ड नंबर याद है तब बनवा सकते है या आधार नंबर निकाल सकते है।   लेकिन अगर यह दोनोनहीं है तो आधार कार्ड को हम अपने नाम से ढूंढ सकते हैं और उसे यूज भी कर सकते हैं जानते है  

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले aadhar card status by name

 नाम से आधार कार्ड निकालने के लिए UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं इसके लिए आप सीधे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर उस वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं.

UIDAI की वेबसाइट  

इस वेबसाइट पर जाने के बाद Retrieve lost or forgotten EID/UID ऑप्शन चुनें.

इस पर जाने के बाद किनारे साइड से UID या EID option मे से जिसको पाना चाहते है उसका विकल्प चुने । 

mobile me naam se aadhar kaise nikale

जब इस पर क्लिक करने के बाद  आपको कुछ जानकारियां भरनी पड़ेगी

naam se aadhar ki jankari online

नाम वाले बॉक्स में अपना पूरा नाम भरे जैसा आधार कार्ड में लिखा था  

अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो ईमेल आईडी को भर दे  

उसके बाद नीचे में आपका मोबाइल नंबर जो आपने आधार कार्ड बनवाते समय दिया था उस मोबाइल नंबर को भरें  

अगले स्टेप में आपको स्क्रीन पर एक कोड दिखाई देगा उस code को उसमें भरे और उसको भरने के बाद sendotp पर क्लिक कर दें।  

उसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दिया है उस पर ओटीपी आएगा और ओटीपी को स्क्रीन पर दिखाई दे रहे OTP Enter option पर भर दें और भरने के बाद उसको वेरीफाई कर दें.  

जब आप उसको वेरीफाई कर लेंगे तब आपका आधार नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.  

अब आपको आधार नंबर मिल गया उस आधार नंबर से आप नया आधार डाउनलोड कर सकते हैं.  

अगर आपको आधार कार्ड डाउनलोड करना नहीं आता है तो आप इस नीचे दिए गए जानकारी को पढ़ें इस जानकारी को पढ़कर बड़ी आसानी से अपने मोबाइल हो या कंप्यूटर हो उस पर आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पोस्ट के द्वारा आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करें इसकी पूरी जानकारी आपको मिलेगी.

आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें की जानकारी  

यह तो थी जानकारी कि अपने नाम से आधार नंबर को कैसे खोजें अगर आप का भी आधार कार्ड खो गया है और नहीं मिल रहा हैं तो अपने नाम की मदद से इस प्रक्रिया को अपनाकर आधार कार्ड को सर्च कर सकते हैं। इससे किसी का भी आधार कार्ड को खोजा जा सकता है लेकिन इस कंडीशन में हमें रजिस्टर मोबाइल नंबर याद रहना बहुत जरूरी है क्योंकि आधार नंबर को उसी पर भेजा जाता है। तो इस तरीके के द्वारा आप बड़ी आसानी से अपने नाम की मदद से आधार कार्ड को जान सकते हैं.

यह जानकारी भी पढे –

captcha कोड क्या होता है

एक मोबाइल मे दो ईमेल account use करने का तरीका

मोबाइल की स्पीड को बढ़ाने वाला apps

mobile मे फोटो विडियो कैसे हाइड करे

आधार कार्ड कहा use हुआ है कैसे पता करे  

यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के द्वारा अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर दें और आधार कार्ड से जुड़े हुए और किसी भी तरह के सवाल होंगे तो अपने सवाल हमें जरूर साझा करें  

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

31 Comments

  1. प्लास्टिक का आधार card भी होता है सुना है इसके बारे में कैसे बनवाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *