Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
Myntra account delete कैसे करें: अगर आप भी अपने मोबाइल से myntra अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो हम आपको बेस्ट तरीका बता रहे हैं इस तरीके के द्वारा आप अपने मोबाइल से myntra account permanently delete कर सकते हैं।
myntra एक ई-कॉमर्स कंपनी है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन सामान की खरीदारी कर सकते हैं इसके ऐप के माध्यम से आप इसमें रजिस्टर कर सकते हैं या वेबसाइट के माध्यम से इसमें रजिस्टर्ड किए हैं लेकिन अगर किन्ही कारणों से आप इस ऐप को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं और मिंत्रा अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए इस स्टेप को फॉलो करके अपने मोबाइल पर ही मिंत्रा अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं अगर हम अपने मोबाइल से मिंत्रा अकाउंट को डिलीट नहीं करते हैं और सिर्फ ऐप को इंस्टॉल कर देते हैं फिर भी उस एप्लीकेशन के नोटिफिकेशन हमें मिलता रहता है इसलिए हमें उसके अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट करना चाहिए जिससे कि उसका नोटिफिकेशन हमको ना मिलता रहे।
इस तरह अगर आप उसके अकाउंट को इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उसे पूरी तरह से डिलीट कर देना चाहिए हम इस आर्टिकल के द्वारा स्टेप बाय स्टेप आपको जानकारी बताएंगे कि myntra account permanently delete किया जा सकता है।
myntra account permanently delete कैसे करें
- मिंत्रा अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट www.myntra.com/contactus पर जाएं और लॉगिन कर ले
- लॉग इन करने के बाद दिए गए कारणों में से एक कारण को चुने
- फिर वहां पर आपको myntra customer care support का ऑप्शन मिल जाएगा अब वहां पर आप myntra account delete करने की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं।
How to delete myntra account permanently
Mobile से myntra account कैसे हटाए
Step-1 सबसे पहले myntra की अधिकारीक वेबसाइट पर जाएं
Step-2 उसके बाद मिंत्रा के अकाउंट पर लॉगिन करें
Step-3 लॉग इन करने के बाद पेज को स्क्रॉल करके contact us पेज पर क्लिक करें
Step-4 उसके बाद दिए गए समस्याओं में से एक समस्या का चयन करके उस पर क्लिक करें
Step-5 ऐप में समस्या है ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें
Step-6 उसके बाद अगले स्टेप में आपको सारी समस्याओं का समाधान नहीं मिल रहा है विकल्प मिलेगा तो contact पेज पर क्लिक करें ऑप्शन मिलेगा तो contact us ऑप्शन पर क्लिक करें
Step-7 उसके बाद contact us में चैट या कॉल करके कोई भी एक ऑप्शन को चुने उसके बाद मिंत्रा कस्टमर केयर सपोर्ट से अपने अकाउंट को हटाने के लिए कह सकते हैं
इस तरह से मोबाइल से myntra account delete कर सकते हैं।
सारांश:-
myntra अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले अपने myntra ऐप में जाएं और लॉगिन करें लोगिन करने के बाद किनारे में दिए गए संपर्क करें ऑप्शन को क्लिक करें उसके बाद अपनी कोई भी एक समस्या को सिलेक्ट करें सिलेक्ट करने के बाद एक नया popup पेज ओपन होगा जिसमें समाधान की सिफारिश करने में सक्षम नहीं है ऑप्शन को चुनकर contact us आप्शन को चुने उसके बाद मिंत्रा कस्टमर सपोर्ट का ऑप्शन मिल जाएगा जहां पर आप कॉल करके, चैट करके कस्टमर केयर से myntra account delete करने की सिफारिश करके डिलीट कर सकते हैं।
इस तरीके के द्वारा आप myntra account permanently delete कर सकते हैं मोबाइल में myntra अकाउंट को डिलीट करना बहुत ही आसान है आप ऊपर दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से मिंत्रा अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
Digi locker account delete कैसे करे
indiamart account कैसे डिलीट करे
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर इस पोस्ट से जुड़े हुए आपके किसी भी तरह के और कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें।
अगर आपको मिंत्रा अकाउंट को डिलीट करने में किसी भी तरह की कोई भी समस्या आ रही है तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के द्वारा भेज सकते हैं।