mobile ko kharab hone se kaise bachaye/मोबाइल को कैसे protect कर के रखे

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

Apne mobile phone ko kharab hone se kaise bachaye

आज के इस भागमभाग भरी जिंदगी में अपना ख्याल रखना जरुरी है उतना ही अपने मोबाइल फ़ोन का भी ख्याल रखना जरुरी है .आज कल हम सब स्मार्ट फ़ोन रखते है जो कि की-पेड मोबाइल की तुलना में जल्दी ख़राब होता है. मोबाइल के अन्दर बहुत ही छोटे component लगे होते है जिनकी सही सञ्चालन होना बहुत जरुरी होता है.मोबाइल फ़ोन भी computer की तरह होता है या कहे ये भी एक छोटा computer होता है .
मोबाइल का रख-रखाव भी computer की तरह जरुरी होता है इसलिए आपको जानना जरुरी है की अपने मोबाइल फ़ोन को कैसे ख़राब होने से बचाए .हमें अपने smartphone के उपयोग को भी जानना होगा.इसके लिए आप ये article smartphone का उपयोग कैसे करे यह पढ़े .

how to protect mobile smartphone secure
 
smartphone,mobile phone को ख़राब होने से कैसे बचाए –
 

1.charging कब और कितना –

अपने मोबाइल को हमें overcharge नहीं करना चाहिए.मोबाइल को अदिकतम 80% तक charge करना चाहिए ज्यादा charge करने से मोबाइल ख़राब हो सकता है बैटरी भी ख़राब हो जाता है. चार्जिंग में मोबाइल को लगे हुए नहीं छोड़ देना चाहिए इससे मोबाइल भी heat होता है.
 

२.गिरने से बचाय-

 
अधितम मोबाइल गिरने से ख़राब हो जाता है .गिरने से मोबाइल में शोर्ट-सिर्किट हो जाता है और मोबाइल ख़राब हो जाता है. गिरने से मोबाइल का डिस्प्ले भी ख़राब हो जाता है.
 

३.रैम फुल होने से –

 
अगर मोबाइल का रैम फुल है तो भी मोबाइल ठीक से नही चलेगा सभी APPLICATION ठीक से नहीं run करेगा processer पर असर पड़ेगा और मोबाइल ख़राब हो जायेगा .इसलिए हमें पुरानी app को uninstall कर देना चाहिए रैम को ज्यादा नहीं भरना चाहिए .

 

4.पानी में भीगने से बचाय –

 
मोबाइल पानी में भीगने से भी ख़राब हो जाता है इसलिए  भीगने से भी बचाना चाहिए.वर्तमान में आज water
pruf मोबाइल आ रहा है लेकिन यह मोबाइल काफी महगा है .सामान्य मोबाइल water pruf नहीं रहता है इसलिए पानी से बचाना चाहिए. पानी से मोबाइल का स्पीकर जल्दी ख़राब होने का डर रहता है.
 

5.किसी भी application के डाटा को बार –बार delet नहीं करना
चाहिए –

 
बार-बार app data की delet करने से mobile को उस app को चलाने में फिर से data लोड करना पड़ता है जिससे रैम पर बुरा प्रभाव पड़ता है और रैम भी ख़राब और mobile भी खराब हो जाता है. इसका उपाय यही है की ज्यादा रैम की मोबाइल का उपयोग करे या पुराने apps या जिस app का प्रयोग हम नहीं कर रहे है उसे
uninstall कर दे.
 

6.मोबाइल की internal memory भर जाये तो उसे delet करे या
backupले-

 
जब मोबाइल की internal memory भर जाये तो मोबाइल का parfomence भी स्लो हो जाता है.मोबाइल जल्दी run नहीं करता है.धीरे-धीरे mobile ख़राब हो जाता है.इसलिए मोबाइल की internal memory को खली रखना चाहिए. अगर important डाटा है तो उसका backup लेकर रखना चाहिए.
 
इनके अतिरिक्त :-
 
इनके अतिरिक्त और कुछ टिप्स जिनकी मदद से अपने mobile को
ख़राब होने से बचा सकते है.
 
1. antivirus का प्रयोग करना चाहिए.
2. मुलायम कपडे से साफ़ करते रहना चाहिए.
3. बच्चो से बचा कर रखना चाहिए
4. गाड़ी चलाते समय प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योकि मोबाइल गिरने का डर रहता है.
5. धुप में नहीं रखना चाहिए.
 
अगर आप इन सभी नियमो का पालन करते है तो आपका मोबाइल जल्दी ख़राब नहीं होगा.
दोस्तों अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे social मीडिया पर जरुर शेयर करे.
आप अपने सवाल मुझे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

अगर आप किसी विषय में और जानकारी चाहिए तो कमेंट सेक्शन में बता सकते है.



यह भी जाने –

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *