Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र l Mobile Khone ki Application in Hindi
इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको मोबाइल चोरी एप्लीकेशन कैसे लिखें इसके बारे में बताएंगे अगर आपका भी मोबाइल चोरी हो गया और आप पुलिस स्टेशन में शिकायत पत्र देना चाहते हैं आप पुलिस में मोबाइल चोरी का कंप्लेंन लिखाना चाहते हैं थाने में मोबाइल चोरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें इसका प्रारूप जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको सिंपल फोर्मेट में कैसे मोबाइल चोरी एप्लीकेशन लिख सकते हैं इसके बारे में बताएंगे
अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है आप मोबाइल गुम गया है इसके लिए आप शिकायत पत्र लिखना चाहते हैं और आप नमूनार्थ एप्लीकेशन फॉर्मेट देखना चाहते हैं तो बहुत ही सिंपल शब्दों में हम आपको मोबाइल गुम जाने का, मोबाइल फोन खो जाने का शिकायत पत्र या मोबाइल गुम जाने की सूचना देने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट कैसे लिख सकते हैं इसके बारे में हम आपको बताएंगे
इसलिए जब भी हमारे मोबाइल चोरी हो जाता है हमें थाने में इसकी सूचना देनी चाहिए ताकि कोई गुम हुए मोबाइल से किसी को प्रकार के गलत काम ना कर सके या बैंक से जुड़े हुए गतिविधियां बैंक खाते से पैसे की लेनदेन ना कर पाए
विषय सूची
मोबाइल चोरी एप्लीकेशन कैसे लिखें
mobile chori ho jaane ka aavedan kaise likhe
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी जी
थाना रायपुर छत्तीसगढ़
विषय – मोबाइल चोरी हो जाने की सूचना देने बाबत, महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ……(अपना नाम लिखें) मेरा मोबाइल……. कल दिनांक………… को चोरी हो गया मैं सब्जी मार्केट गया हुआ था जहां बहुत भीड़ थी और उस दौरान मेरा मोबाइल चोरी हो गया मेरा सैमसंग का मोबाइल था जिसका मॉडल नंबर……… था मेरे मोबाइल का आईएमइआई नंबर…………. था मेरे मोबाइल का बिल मेरे पास है
अतः आपसे सादर निवेदन है कि इस कंप्लेंन को जल्द से जल्द दर्ज करके मेरे मोबाइल को ढूंढने में सहायता करें.
धन्यवाद
सिग्नेचर
नाम
पता
फोन नंबर
दिनांक
इस तरह से आप मोबाइल चोरी के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं एक बात का विशेष ध्यान रखें कि मोबाइल चोरी की एप्लीकेशन में आप अपने मोबाइल का मॉडल नंबर IMEI नंबर और सिम कार्ड अगर उसमें लगा हुआ है तो सिम कार्ड का भी नंबर को जरूर डालें
मोबाइल फोन खो जाने पर आवेदन पत्र कैसे लिखें
मोबाइल खो जाने पर पुलिस को सूचना पत्र कैसे लिखें
अगर आपका मोबाइल चोरी नहीं हुआ है या खो गया है तो उसकी सूचना हम पुलिस को कैसे दे सकते हैं इसका आवेदन फार्म कैसे लिखेंगे इसके बारे में जानकारी को देखेंगे
कई बार हम कहीं खरीदने गए रहते हैं या कहीं भी गए हैं हमारा मोबाइल खो जाता है चोरी नहीं होता है तो हमें इसकी सूचना पुलिस को भी देनी होती है क्योंकि हमारे उस मोबाइल का कोई दुरुपयोग ना कर पाए उस में लगे हुए सिम का कोई दुरुपयोग ना कर पाए इसलिए हमें उसकी सूचना पुलिस को देना होता है
मोबाइल गुम होने पर सूचना पत्र कैसे लिखें
mobile chori ki fir kaise likhe
सेवा में,
श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय
थाना रायपुर छत्तीसगढ़
विषय – मोबाइल फोन खो जाने की सूचना देने विषयक.
महोदय,
निवेदन है कि आज दिनांक…… को दोपहर मैं सब्जी मार्केट में खरीदारी करने जा रहा था अचानक रास्ते में मेरा मोबाइल कहीं पर गिर गया मेरा मोबाइल सैमसंग कंपनी का था जिसका मॉडल नंबर ……. है मेरे मोबाइल में एक सिम लगा हुआ है जिसका नंबर …….. है मैं अपने मोबाइल नंबर पर कॉल कर रहा हूं तो लगातार स्विच ऑफ आ रहा है
अतः सादर निवेदन है कि मेरे मोबाइल फोन गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करें एवं मुझे पावती प्रदान करें ताकि मैं उसी नंबर का दोबारा सिम निकलवा सकूं श्रीमान से निवेदन है कि मेरे गुम हुए फोन को खोजने का प्रयास करें ताकि मेरा गुम हुआ फोन मुझे जल्द से जल्द मिल सके आपसे उचित कार्यवाही की अपेक्षा है
धन्यवाद
भवदीय
नाम
पता
मोबाइल नंबर
दिनांक
इस तरह से आप मोबाइल फोन गुम जाने की सूचना का आवेदन पत्र लिख सकते हैं
मोबाइल फोन गुम हो जाने या चोरी हो जाने की इसकी सूचना देना बहुत ही जरूरी होता है ताकि कोई इसका गलत उपयोग ना कर सके आप ऊपर दिए गए फॉर्मेट को देखकर अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है तो उसके लिए शिकायत पत्र लिख सकते हैं या फिर आपका मोबाइल गुम गया है और उसकी सूचना देना चाहते हैं मोबाइल फोन गुम हो जाने की सूचना के लिए आवेदन पत्र देखकर आप लिख सकते हैं
यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि वह भी अगर उनका मोबाइल चोरी हो जाता है तो इस फॉर्मेट को देखकर आवेदन पत्र लिख सकें या आप ऐसे ही किसी और विषय के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट पर नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपके समस्याओं से जुड़े हुए आर्टिकल आपको शेयर कर पाए
Hello sir bahut best thanks