Messenger block kaise kare । messenger chat block unblock kaise kare

फेसबुक मैसेंजर में चैट करते हैं और चैट के दौरान किसी को ब्लॉक करना होता है तो यह कैसे कर सकते हैं इस पोस्ट में आपको इस जानकारी को पूरी डिटेल के साथ बताऊंगा आप इस जानकारी को देख सकते हैं और किसी को ब्लॉक करना चाहते हैं तो facebook messenger chat block कर सकते हैं.
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

Messenger chat block kaise kare

आज इस पोस्ट के द्वारा यह जानकारी मिलने वाले हैं कि फेसबुक मैसेंजर में किसी को ब्लॉक कैसे कर सकते हैं और उस ब्लॉक किए हुये को unblock कैसे कर सकते हैं।  

हम पहले फेसबुक पर ही मैसेज भेजते थे अगर हमारा कोई फेसबुक फ्रेंड है और उसको मैसेज भेजने के लिए यह फीचर फेसबुक पर ही था लेकिन बाद में फेसबुक ने facebook messenger को अलग कर दिया और इसे फेसबुक मैसेंजर नाम दे दिया और उसमें बहुत सारे फीचर्स को जोड़ दिया।  

messenger me block kaise kare

अब फेसबुक मैसेंजर मे मैसेज भेजने के साथ-साथ उस पर video call भी किया जा सकता है इस तरह से और भी बहुत सारे फीचर इसमें जोड़ दिया गया है तो मैसेंजर एक मैसेजिंग ऐप है जिस पर chat,audio call, video call कर सकते हैं इस पर चैट को कुछ स्पेशल इफेक्ट के साथ भेज सकते हैं इस पर गेम खेल सकते हैं इसे विशेष रूप से ऑडियो कॉलिंग वीडियो कॉलिंग और चैट के लिए बनाया गया है।  

फेसबुक मैसेंजर को मोबाइल पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है और कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है इसे आप web के द्वारा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ब्राउज़र की मदद से आप इंटरनेट पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं

यह तो थी फेसबुक मैसेंजर के बारे में जानकारी अगर हम फेसबुक मैसेंजर में चैट करते हैं और चैट के दौरान किसी को ब्लॉक करना होता है तो यह कैसे कर सकते हैं इस पोस्ट में आपको इस जानकारी को पूरी डिटेल के साथ बताऊंगा आप इस जानकारी को देख सकते हैं और किसी को ब्लॉक करना चाहते हैं तो facebook messenger chat block कर सकते हैं.

Facebook messenger me chat block करने संबंधी लोगों के बहुत तरह के सवाल होते हैं जैसे-

मैसेंजर में किसी व्यक्ति को कैसे ब्लॉक करें

मैसेंजर में ब्लॉक कैसे करें

मैसेंजर चैट ब्लॉक कैसे करें

messenger block kaise kare

फेसबुक मैसेंजर में ब्लॉक कैसे करें

फेसबुक मैसेंजर चैट ब्लॉक कैसे करें

इस तरह से बहुत तरह के सवाल लोगों के होते हैं

जिसका समाधान को इंटरनेट पर खोजते रहते हैं लेकिन उन्हें नहीं मिलता है आइए जानते हैं कि हम मैसेंजर में किसी को ब्लॉक कैसे कर सकते हैं.

Note – किसी व्यक्ति के मैसेज को अगर आप ब्लॉक करना चाहते हैं तो सोचते हैं कि हम फेसबुक पर उन्हें ब्लॉक कर देंगे तो वह हमें मैसेंजर पर नहीं भेज पाएंगे तो यह जान ले फेसबुक पर ब्लॉक करना और मैसेंजर पर ब्लॉक करना दोनों अलग-अलग है अगर आपने मैसेंजर पर ब्लॉक किया है लेकिन फेसबुक पर ब्लॉक नहीं किया है तो भी आपको उसकी प्रोफाइल दिखाई देगी उस व्यक्ति के प्राइवेसी सेटिंग के हिसाब से आप उनके फेसबुक पर उनके स्टेटस कमेंट लाइक टैग सभी चीजों को बड़ी आसानी से देख सकते हैं.

Android mobile me messenger chat block kaise kare

messenger me kaise block kare

Step 1# Chat Open

अगर आप एंड्रॉयड मोबाइल में मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आप जिस व्यक्ति के मैसेज को ब्लॉक करना चाहते हैं उसके चैट को ओपन करें

Step 2# click on name profile

चैट को ओपन करने के बाद उस चैट में सबसे ऊपर में उसके नाम को tab करें

Step 3# scroll and select block

फिर नीचे की ओर स्क्रॉल करें और ब्लॉक करें ऑप्शन पर tab करें फिर मैसेंजर पर ब्लॉक option को चुने इस तरह से android app पर आप मैसेंजर के द्वारा किसी को ब्लॉक कर सकते हैं

messenger lite app chat block kaise kare

Messenger lite app chat block

Messenge lite app messenger का low internet version है अगर mobile मे low इंटरनेट है तो भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं तो इसमें भी किसी चैट को मैसेंजर पर ब्लॉक करने के लिए आप ऊपर दिए गए स्टेप को सेम तरीके से फॉलो करके मैसेंजर लाइट ऐप में चैट ब्लॉक कर सकते हैं.

कंप्यूटर में मैसेंजर चैट ब्लॉक कैसे करें

Messenger chat block in computer

अगर आप मैसेंजर का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर पर करते हैं और computer messenger chat block करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इन्हीं स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.  

  1. इसके लिए सबसे पहले messenger.com को ओपन करें
  2. इस को ओपन करने के बाद चैट मे आप जिस व्यक्ति के मैसेज को ब्लॉक करना चाहते हैं उसे ओपन करें
  3. उसके साथ की गई बातचीत ओपन करने के बाद तीन बिंदु पर क्लिक करें
  4. फिर massage block option पर जाएं फिर मैसेज ब्लॉक करें पर क्लिक करें

इस तरह से computer मे messenger.com द्वारा उस चैट को ब्लॉक कर सकते हैं.

फेसबुक मैसेंजर पर ब्लॉक करने के बाद क्या होगा

यह जान ले कि मैसेंजर पर किसी को ब्लॉक करने के बाद क्या होता है  हम उस व्यक्ति से कैसे संपर्क कर सकते हैं यहां ब्लॉक करने के बाद हमें क्या फीचर देखने को मिलता है जब आप किसी व्यक्ति को ब्लॉक करते हैं

  1. वह आपको मैसेंजर फेसबुक के द्वारा चैट नहीं कर पाएगा यानी कि वह मैसेंजर के द्वारा आपको कॉल नहीं कर पाएगा
  2. अगर आप चैट के द्वारा उससे contect करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल भी चैट नहीं कर पाएंगे चाहे मैसेंजर हो या फेसबुक दोनों पर चैट नहीं कर पाएंगे
  3. मैसेंजर में ग्रुप चैट की भी सुविधा है लेकिन अगर आप ऐसे किसी ग्रुप चैट में शामिल होते हैं जिस ग्रुप में वह व्यक्ति है जिसे आपने ब्लॉक किया है तो मैसेंजर के द्वारा आपको पहले नोटिफिकेशन भेजा जाता है कि आप उस व्यक्ति के साथ चैट करना चाहता है जिसे आपने ब्लॉक किया है यह मैसेज आपको दिखाई देगा.

इस तरह से आप किसी को मैसेंजर में ब्लॉक कर सकते हैं.

मैसेंजर में किसी को अनब्लॉक कैसे करें

Messenger unblock kaise kare

ऊपर के स्टेप में अपने जाना कि हम मैसेंजर में किसी को ब्लॉक कैसे कर सकते हैं किसी चैट को ब्लॉक कैसे कर सकते हैं आइए जानते हैं कि ब्लॉक कीये हुए चैट को मैसेंजर में अनब्लॉक कैसे करें मैसेंजर अनब्लॉक करने का तरीका क्या है.

Messenger chat unblock kaise kare

यह तरीका messenger app और messenger lite दोनों के लिए है

  1. इसमें सबसे पहले आप चैट को ओपन करें जिसे आपने ब्लॉक किया है और चैट के ऊपर बाएं साइड में मौजूद प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें
  2. फिर नीचे की ओर स्क्रॉल करें और block पर टैप करें
  3. यहा पर ब्लॉक किए हुये लोगो की लिस्ट होगी जिस व्यक्ति को अनब्लॉक करना चाहते हैं उसके नाम के आगे अनब्लॉक ऑप्शन रहेगा उस पर टैब करें
  4. फिर messenger unblock करें पर टैब करें फिर popup window में unblock पर क्लिक करें .

 इस तरह से आप android app पर मैसेंजर चैट अनब्लॉक कर सकते हैं

Computer me messenger chat unblock kaise kare

  1. Desktop messenger chat unblock करने के लिए चैट को ओपन करें.  
  2. जिसे unblock करना चाहते है उसके साथ बातचीत किए ऑप्शन यानि chat को अपन को ओपन करें और तीन बिंदु पर क्लिक करें
  3. मैसेज अनब्लॉक करें पर क्लिक करें

इस तरह से desktop messenger unblock कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी मैसेंजर चैट ब्लॉक कैसे करें मैसेंजर अनब्लॉक कैसे करें यह पसंद आया होगा अगर आपके फेसबुक या मैसेंजर से जुड़े हुए और कोई भी कंफ्यूजन होगा या इसी तरह की कोई टिप्स जिसके बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के द्वारा जरूर बताए

नीचे दिए गए कुछ उपयोगी जानकारियों को भी जरूर पढ़ें

मोबाइल से facebook अकाउंट कैसे डिलीट करे

facebook अकाउंट को हैक होने से सुरक्षित कैसे रखे

कम्प्युटर मे facebook messenger कैसे use करे

facebook friend request कैसे बंद करे

facebook विडियो कैसे डाउनलोड करे

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *