Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
How To Delete Meesho Account : How to deactivate meesho account : remove number from meesho : मीशो बैंक डिटेल कैसे रिमूव करें : meesho का अकाउंट कैसे डिलीट करें
मोबाइल से meesho account कैसे हटाए : इस पोस्ट में हम आप को meesho account कैसे डिलीट कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी को बताएंगे अगर आप भी meesho का इस्तेमाल नहीं करना चाहते meesho अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी है
इस आर्टिकल के द्वारा आप कुछ ही समय में meesho अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं मीशो ऑनलाइन शॉपिंग करने का वेबसाइट है जहां पर आप घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं
आप अपने प्रोडक्ट को फेसबुक के माध्यम से भी शेयर करके इससे भी पैसा कमा सकते हैं आप खुद ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं या आप अपने घर के लिए कुछ सामान खरीदना चाहते हैं तब भी आप मीशो के माध्यम से सामान खरीद सकते हैं लेकिन अगर आप meesho अकाउंट को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं और meesho account permanently delete करना चाहते हैं तो हम आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं
कई कारण हो जाता है जिसकी वजह से हम इस ऐप को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं या ऐसे ही और कई app होते हैं जिसे हम use नहीं करना चाहते हैं तो उसे डिलीट कर देना चाहिए अगर उसे डिलीट नहीं करते हैं तो हमारे मोबाइल का रैम भी भर जाता है
अगर आप सिर्फ मोबाइल से meesho uninstall कर देते हैं तो उसका अकाउंट बना रहता है आपके ईमेल में या मैसेज के माध्यम से उसके नोटिफिकेशन आते रहते हैं इसलिए अगर आप उसे इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो उसे पूरी तरह से परमानेंट डिलीट कर देना चाहिए
इसलिए आप जब भी कोई ऐप को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो उसे सिर्फ अनइस्टॉल मत करें अगर उस पर आपका अकाउंट बना हुआ है तो उसके अकाउंट को भी डिलीट कर दें
इस तरह से ऐसे ही अगर आप meesho का इस्तेमाल नहीं करते हैं या नहीं करना चाह रहे हैं और उसे मोबाइल से हटाना चाहते हैं तो उसके अकाउंट को भी परमानेंटली हटा दें या आप किसी अन्य कारणों की वजह से भी meesho के अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तब भी आप उसके अकाउंट को पूरी तरह से परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं
आइए जानते हैं मीशो अकाउंट को डिलीट करने की जानकारी
विषय सूची
Meesho account kaise delete kare
मोबाइल से meesho अकाउंट कैसे रिमूव करें
मोबाइल से meesho account delete करने के लिए हम यहां पर आपको तीन बेस्ट तरीके बता रहे हैं इन तीनों तरीकों के माध्यम से आप बड़ी आसानी से मोबाइल से मीशो अकाउंट को या कंप्यूटर के माध्यम से मीशो account को हटा सकते हैं
Meesho account permanently delete karne ka tarika
ईमेल करके meesho account डिलीट करें
ईमेल के माध्यम से meesho अकाउंट को डिलीट किया जा सकता है आप एक ईमेल भेजकर अपने meesho अकाउंट को रद्द कर सकते हैं और ईमेल में बस आपको कुछ नहीं करना है आपको लिखना है कि आप अपने meesho अकाउंट को डिलीट करवाना चाहते हैं इस तरह से इस अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं
How to delete meesho account
- सबसे पहले अपने ईमेल एप या gmail वेबसाइट पर लॉगिन करें फिर उस पर नया ईमेल लिखें
- सब्जेक्ट बॉक्स में request to delete my account लिखे
- ऐसा लिख कर नीचे और इसके बारे में थोड़ा सा विस्तार दें कि आप इसे क्यों डिलीट करना चाहते हैं कोई भी एक कारण बता दें
- उसके बाद इसे [email protected] पर भेजे
इस तरह से आप ईमेल के माध्यम से meesho अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं
Phone करके meesho account delete करे
- सबसे पहले कस्टमर केयर नंबर +91 80 6179 9600 पर कॉल करें यह कॉल आप सुबह 10:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक कर सकते हैं
- अपने खाते से संबंधित कुछ जानकारियां दें उसके बाद अपने अकाउंट को डिलीट करने का अनुरोध करें
सोशल मीडिया से मीशो अकाउंट डिलीट करें
सोशल मीडिया के माध्यम से भी मीशो अकाउंट को डिलीट किया जा सकता है आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप जानकारी
Facebook aur twitter se meesho account delete kare
- सबसे पहले डिलीट करने के लिए meesho की फेसबुक या twitter पेज का इस्तेमाल करें इसके लिए आप इसके आधिकारिक पेज का ही इस्तेमाल करें और उस पर आप संदेश भेजें कि आप अपना meesho account और meesho से लिंक मोबाइल नंबर डिलीट करना चाहते हैं और उसे आप वहां पर शेयर कर दें
इस तरह से आप meesho अकाउंट को मोबाइल से परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं इस अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर भी डिलीट किया जा सकता है
अगर आप मोबाइल से meesho अकाउंट को डिलीट करने के तरीके खोज रहे थे तो आप ऊपर दिए गए इन तरीकों के माध्यम से बड़ी आसानी से अपने मीशो अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं इस अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर को भी डिलीट करना बहुत ही आसान है
आप इन्हीं तरीकों के द्वारा ही meesho अकाउंट remove यानि पूरी तरह से डिलीट कर सकते हैं अगर यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी सोशल मीडिया के द्वारा जरूर शेयर करें