महात्मा गांधी के अनमोल विचार हिन्दी मे

गांधीजी के विचार सब को मोटिवेट करने वाले विचार हैं गांधी जी का जीवन पूरे मानव जाति को प्रेरित करने वाले जीवन हैं इस
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

mahatma gandhi anmol vachan hindi : 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की इस साल 150 वीं जयंती मनाई जाएगी महात्मा गांधी को हम प्यार से बापू कह कर बुलाते हैं गांधीजी एक ऐसी सोच वाले व्यक्ति थे जिनकी सोच बहुत ही महान थी जिनके विचार पूरी दुनिया को प्रेरणा देते हैं महात्मा गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है इनके पिता का नाम करमचंद गांधी व महात्मा गांधी के माता का नाम पुतलीबाई था ।

gandhi ji ke vichar hindi me

इनके कार्य को तो पूरी दुनिया जानती है गांधी जी ने अपने पूरे जीवन में अहिंसा के मार्ग पर चले और उन्हें पूरा जीवन भर पालन भी किया।  इस पोस्ट पर मैं आपको गांधीजी के कुछ ऐसे ही अनमोल विचार शेयर कर रहा हूं जिसका अगर हम अपने जीवन में पालन करेंगे तो यह हमारी जीवन की सही जीने में बहुत ही मददगार होंगे।  

गांधीजी के विचार सब को मोटिवेट करने वाले विचार हैं गांधी जी का जीवन पूरे मानव जाति को प्रेरित करने वाले जीवन हैं इस पोस्ट पर आपको गांधीजी के कुछ अनसुने विचार, गांधीजी के अनमोल विचार मिलेंगे।

Gandhi ji ke anmol vichar hindi me । गांधीजी की सुंदर विचार, गांधीजी के अनसुने वचन ।  महात्मा गांधी के अनमोल वचन । mahatma Gandhi ke anmol vichar hindi । mahatma gandhi ke sandesh in hindi

Mahatma gandhi thought in hindi

1.. दुनिया में चाहे जितने भी विचार क्यों ना हों उनमें से बस एक ही जीवित रहेगा और वह है सच और सच कभी ना खत्म होने वाला विचार होता है ।

2. कमजोर कभी माफी नहीं मांगते हैं क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता है ।

3. कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो, कुछ ऐसा सीखो जिससे कि तुम हमेशा जीने वाले हो ।

4. पहले आपको अनदेखा कर देंगे फिर वो आप पर हंसने लगेंगे फिर आप से लड़ेंगे और तब आप जीत जायेंगे ।

5. आपको इंसानियत में विश्वास नहीं खोना चाहिए, इंसानियत महासागर की तरह है महासागर में अगर कुछ बूंदे गंदी हो जाने से महासागर गंदा नहीं होता है।

6. हर रात जब मैं सो जाता हूं, मैं मर जाता हूं, और अगली सुबह जब मैं जागता हूं तो मेरा पुनर्जन्म होता है।

7. अपने आप को जानना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका दूसरों की सेवा करना है।

8. अगर आप दुनिया को सुधारना चाहते हैं तो आज से ही अपने आपको सुधारना शुरू कर दें।

9. जो काम को आप खुद कर सकते हैं उस काम को किसी और से करवाने की लालसा मत करो उसको काम को स्वयं ही कर डालो।


10. शक्ति या ताकत शारीरिक क्षमता से नहीं आती है यह अदम्य इच्छाशक्ति होने से आती है।

11. आप मुझे जंजीरों में जकड़ सकते हैं यातना दे सकते हैं यहां तक कि आप इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं लेकिन आप कभी मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते।

12. खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया आप में देखना चाहते हैं।

13. धैर्य रखना यानी कि अपनी खुद का परीक्षण करना है।

14. अगर आप कुछ नहीं करोगे तो आपके पास कोई परिणाम नहीं होगा।

 15. जहां प्यार है वहां जीवन है।

16. अपनी गलती को स्वीकार करना झाड़ू लगाने के बराबर होता है जो जमीन को बिल्कुल साफ और चमकदार बना देता है।

17. भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आज आप क्या कर रहे हैं।

18. कायरता से कहीं ज्यादा अच्छा है कि लड़ते-लड़ते मर जाना।

19. मैं किसी को भी गंदे पांव के साथ अपने मन से नहीं गुजरने दूंगा।

20. मौन रहना सबसे बेहतरीन भाषण है धीरे-धीरे दुनिया आपको सुनने लगेगी ।

21. विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना  चाहिए जब विश्वास अंधा हो जाता है तो वह मर जाता है।

22. कमजोर लोग किसी को माफ नहीं करते हैं माफ करना तो मजबूत लोगों की निशानी होता है।

23. यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहता है तो उसकी हर एक भूल उसे शिक्षा जरूर दे सकती है।

24. प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है।

25. जो भी कार्य करते हो उसे प्रेम से करो या फिर उसे मत करो।

दोस्तों mahatma gandhi anmol vachan hindi महात्मा गांधी जी के अनमोल विचार हमें प्रेरणा देने वाले विचार हैं जो कि हमारे जिंदगी को बदल सकते हैं अगर हम इन विचारों का अपने जीवन में सही तरीके से पालन करें तो एक बेहतर जीवन की कामना हम उनके विचारों से प्रेरित होकर कर सकते हैं।

यह जानकारी भी पढे –

 1 सुबह 4 बजे उठने के इन तरीको को अपनाए

2 मन का आत्मविश्वास कैसे बढ़ाए

3 सफलता कैसे हासिल करे

Best quotes of mahatma Gandhi in hindi अगर महात्मा गांधी के अनमोल विचार से जुड़ी हुई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें और अगर इसे लिखने में हमसे कोई त्रुटि हो गई है तो उसे कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं.  

इस जानकारी को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा जरूर शेयर करें और उन्हें भी गांधीजी के अनसुने अनमोल विचार से अवगत कराएं।

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *