Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
laptop me app kaise download kare : जैसा कि आप जानते हैं कि हमारा mobile android operating system पर चलता है और हम अपने मोबाइल पर एंड्राइड ऐप को डाउनलोड कर चलाते हैं लेकिन क्या इन एंड्राइड ऐप को कंप्यूटर पर भी चलाया जा सकता हैं क्या ऐसे games जो एंड्राइड में अवेलेबल है उसको हम कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे बहुत सारे सवाल है जिसके जवाब आपको इस पोस्ट के द्वारा मिलेगा इसमें मुख्य सवाल यही है कि लैपटॉप में एप्स कैसे डाउनलोड करें कंप्यूटर में एंड्रॉयड गेम कैसे चलाएं mobile app computer me kaise chalaye इस तरह से इन सवालों के जवाब आज आपको इस पोस्ट के द्वारा मिल जाएगा जिसके द्वारा आप बड़ी आसानी से एंड्रॉयड एप्स को अपने कंप्यूटर पर चला सकते हैं।
तो इस पोस्ट के द्वारा हम आपको playstore ko computer par kaise download kare लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे और आप लैपटॉप में प्ले स्टोर को डाउनलोड करके अपने लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप्स हो या एंड्रॉयड गेम हो उसे बड़ी आसानी से चला सकते हैं.
जब कभी भी android apps को डायरेक्ट computer में डालते हैं तो वह कंप्यूटर में नहीं चलता है क्योंकि वह एप्स apk file के रूप में कंप्यूटर में जाता है क्योंकि हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप का ऑपरेटिंग सिस्टम window होता है तो वह उसमें रन नहीं करता है तो अब समस्या यह आती है कि android app laptop me kaise run kare तो इसको रन करने के लिए हमें android emulator softwere की जरूरत होती है.
जानते हैं
android emulator क्या है
android emulator एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जो कि android app को कंप्यूटर पर run करने का कार्य करता है जिसकी मदद से ही कोई सा भी एंड्राइड ऐप्स हो या एंड्रॉयड गेम हो उसे कंप्यूटर पर चलाया जाता है यह सॉफ्टवेयर एंड्राइड ऐप को एक प्लेटफार्म देता है जिसकी मदद से यह कंप्यूटर में बड़ी आसानी से रन करता है।
कुछ बेहतरीन android emulator softwere
- Bluestacks
- Nox Player
- LD Player
- Memu
- Ko player
- Phoenix OS
यह सब एंडॉयड एम्युलेटर सॉफ्टवेयर हैं।
यह तो रही android emulator सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी अब इसे हम कंप्यूटर में कैसे इनस्टॉल करें और कैसे कोई भी ऐप्स हो उसे कंप्यूटर पर चलाये ।
Android app laptop me kaise chalaye
android app laptop me kaise chalaye
यही सवाल सभी लोगों का होता है आइए जानते हैं उसके बारे
1. इसके लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए कोई भी android emulator softwere में से एक को अपने कंप्यूटर पर या लैपटॉप पर इंस्टॉल करना होगा तो इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा bluestacks emulator को अपने कंप्यूटर पर install करें
2. इंस्टॉल करने के बाद इसके setup file पर डबल क्लिक करें और उसे ओपन करें
3. ओपन करके इंस्टॉल पर क्लिक करें
4. कंप्यूटर पर bluestack सॉफ्टवेयर इंस्टाल होना शुरू हो जाएगा और जब वह उस पूरी तरह से install हो जाता है उसे ओपन करें.
5. ओपन करने के बाद इसे अपने Gmail ID से लॉगिन करें.
6. Login करने के बाद यह ब्लूस्टैक प्लेयर पूरी तरह से रेडी हो जाता है अब इस पर आप playstore के द्वारा बड़ी आसानी से कोई भी ऐप्स हो या गेम हो उसे अपने लैपटॉप पर चला सकते हैं
इस पर Google Play Store पहले से ही इंस्टॉल रहता है जिस पर जाकर आप कोई सा भी प्ले स्टोर के अंदर मौजूद ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं
मोबाइल ऐप को कंप्यूटर में चलाने के लिए यही तरीका है सीधा ब्लूस्टैक के अंदर प्ले स्टोर को ओपन करना है और जिस ऐप को डाउनलोड करना है उसे सिलेक्ट करके इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर देना है तो वह बड़ी आसानी से open हो जाएगा और आप उसे ब्लूस्टैक के अंदर चला सकते हैं बड़ी आसानी से कोई सा भी गेम free fire ,PUBG बढ़िया से कंप्यूटर में चला सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी लैपटॉप में ऐप कैसे चलाएं Android app pc me कैसे चलाया जाता है यह पसंद आया होगा इसी तरह की किसी और टिप्स के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तब भी आप अपने सवालों को हमें कमेंट द्वारा जरूर भेजें
नीचे दिए गए इन जानकारियों को भी जरूर पढ़ें
कम्प्युटर मे टेलेग्राम कैसे चलाये
कम्प्युटर फोंल्डर कलर करना सीखे
Google Play Store कैसे अपडेट करे
nice bhai ji
thank you sir this is best idea
थैंक्स भाई