Jio phone photo frame kaise lagaye

जियो फोन मे फोटो फ्रेम कैसे बनाए जियो फोन मे फोटो कैसे सजाये , जियो मोबाइल मे फोटो कैसे बनाए
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

Jio phone me photo frame kaise lagaye ,jio phone me photo frame banane ka tarika

अपने फोटो को जियो फोन में फ्रेम पर कैसे लगाते हैं.

अगर आप भी जिओ फोन का इस्तेमाल करते हैं और उस पर अपने फोटो को सुंदर तरीके से सजाना चाहते हैं जियो फोन फोटो फ्रेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस तरीके का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से अपने जियो फोन में फोटो फ्रेम सजा सकते हैं अपने फोटो को जियो फोन में सुंदर तरीके से सजा सकते हैं.

jio frame download kaise kare

फोटो फ्रेम बनाने के लिए प्ले स्टोर पर तो बहुत सारे ऐप्स अवेलेबल है लेकिन google play store apps android प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करते हैं लेकिन जिओ फोन एंड्राइड सपोर्ट नहीं करता है यानी कि जियो फोन पर एंड्राइड ऐप्स नहीं चलते हैं तो हमें ऐसे तरीके को अपनाना होगा जिसके द्वारा जियो फोन में फोटो बनाया जा सकता है.  

अधिकतम लोगों का सवाल होता है कि जियो फोन में फोटो कैसे बनाएं जियो फोन में फोटो को कैसे एडिट करें तो उसका भी समाधान जियो फोन में है अगर आपने हमारे पिछले पोस्ट जियो फोन में फोटो कैसे सजाते हैं इसको नहीं पढ़ा है तो उसको पढ़कर आप बड़ी आसानी से जियो फोन में फोटो एडिट कर सकते हैं।  

आज के इस post के द्वारा मैं आपको अपने फोटो को फ्रेम में कैसे जियो फोन द्वारा सेट करे इसके बारे में जानकारी दूंगा अपने फोटो को या किसी भी फोटो को, कपल फोटो को आप जियो फोन के द्वारा frame में फिट करके यूज कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं jio phone photo frame download के बारे में

Jio phone me photo kaise sajate hai

jio phone me photo par frame kaise lagaye

  1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने जियो मोबाइल के इंटरनेट को चालू करें.  
  2. इंटरनेट को चालू करने के बाद ब्राउज़र में जाएं
  3. ब्राउज़र में जाने के बाद उसकी सर्च बार में photofunny.net वेबसाइट को सर्च करें
  4. इस वेबसाइट को सर्च करेंगे तो यहां पर आपको बहुत सारे फोटो फ्रेम्स मिल जाएंगे इस वेबसाइट पर आपको

background photos,

happy birthday photo frame,

landscape photo,

marriage photo frame,

इस तरह से बहुत सारे कैटेगरी में फोटो आपको मिल जाएंगे जिस पर आप बड़ी आसानी से अपनी फोटो को जियो फोन पर सेट करके फोटो फ्रेम बना सकते हैं.

jio phone photo frame by catagory

jio phone photo frame download edit

इसके लिए सबसे पहले उस frame को सेलेक्ट करें जिस पर आप अपने फोटो को सेट करना चाहते हैं

frame को सिलेक्ट करने के बाद Upload Image का option आ जाएगा ।

upload image in jio phone photo edit

अपलोड फोटो के ऑप्शन पर क्लिक करें

जब आप अपलोड फोटो के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके मोबाइल का ब्राउज़र ओपन हो जाता है और अपने कोई भी फोटो को सिलेक्ट करें

जैसे ही आप फोटो को सेलेक्ट करते हैं कुछ देर प्रोसेसिंग के बाद फोटो उस पर अपलोड हो जाते हैं

उसके बाद अगर आप उसमें कोई टैक्स लिखना चाहते हैं या फिल्टर ऐड करना चाहते हैं तो फिल्टर लगाएं

jio mobile me image kaise edit kare

अगर कुछ नहीं लिखना चाहते हैं तो next बटन पर क्लिक करें

Next बटन पर क्लिक करते हैं तो आपकी फोटो photo frame पर सेट हो जाता है और आपको प्रीव्यू दिखाई देता है

उसके बाद फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करें।

तो आपका फोटो डाउनलोड होने के लिए तैयार हो जाता है उसके बाद डाउनलोड इमेज ऑप्शन पर जाकर उस फोटो को आप अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं.

jio phone photo frame download kaise kare

इस तरीके के द्वारा जियो फोन में फोटो फ्रेम क्रिएट कर सकते हैं तो है ना कितना आसान तरीका जियो फोन में फोटो फ्रेम बनाने का।

अपने जाना –

Jio phone me photo par frame kaise fit kare

उम्मीद करता हूं कि अब आपके सवाल जियो फोन में फोटो फ्रेम कैसे बनाएं या जियो फोन में फोटो फ्रेम में फोटो को कैसे सजाएं यह कंफ्यूजन दूर हो गया होगा और आप बड़ी आसानी से अपने फोटो को जियो फोन के द्वारा फोटो फ्रेम में फिट कर पा रहे होंगे.

जियो फोन से जुड़ी हुई यह जानकारियों को भी जरूर पढ़ें

» Jio phone कैसे reacharge करे

» जियो फोन मे शायरी कैसे डाउनलोड करे

» जियो फोन से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे

» जियो फोन मे caller tune कैसे सेट करे

» जियो फोन मे mp3 गाना कैसे डाउनलोड करे

» इस तरीके से जियो मोबाइल मे मूवीस download करे

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई होगी तो इसे सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें और ऐसे ही जियो फोन के बारे में और जानकारी जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे.

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *