Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
jio phone में इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड करें क्या जियो फोन में इंस्टाग्राम चल सकता है jio phone में इंस्टाग्राम चलाने का बेस्ट तरीका
विषय सूची
Instagram download in jio phone
यदि आप भी जियो फोन में इंस्टाग्राम चलाना चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताएंगे कि जियो मोबाइल में कैसे इंस्टाग्राम चला सकते हैं जियो फोन में भी इंस्टाग्राम चलाना बहुत ही आसान है सभी जिओ फोन यूजर जानकारी जानना चाहते हैं कि क्या इस कीपैड जिओ मोबाइल में भी इंट्राग्राम को चलाया जा सकता है कि जिओ मोबाइल में हम इंस्टाग्राम को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं
यदि आपके पास जियो का फोन है लेकिन आपने टच मोबाइल में इंस्टाग्राम को चलाते हुए देखा है और सोचते हैं कि क्या जिओ के मोबाइल में भी इंस्टाग्राम चलाया जा सकता है तो इसका जवाब है हां आप जियो मोबाइल में भी इंस्टाग्राम चला सकते हैं
अगर इंस्टाग्राम की फीचर की बात करें तो इस पर बहुत ही बेहतरीन बेहतरीन फीचर आपको देखने को मिलेंगे इस पर आप वीडियो पोस्ट, reels बनाकर शेयर कर सकते हैं अपने फॉलोअर बढ़ा सकते है यह तो सभी के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है तो हम आपको इसे जियो फोन में डाउनलोड करने के तरीके को बारे में बताएंगे और इसे हम कैसे जियो फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं इस तरीके को भी जानेंगे
लेकिन इससे पहले जिओ फोन के बारे में भी जान लेते हैं कि जियो फोन में आप कोई भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन को इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि जियो फोन में kaios ऑपरेटिंग सिस्टम लगा होता है जिस पर एंड्रॉयड का एप्लीकेशन बिल्कुल भी रन नहीं करता है तो kaios के एप्स अलग होते हैं
तो वर्तमान में अभी इंस्टाग्राम इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नहीं बना है लेकिन इसे इसके बावजूद भी आप अपने मोबाइल में चला सकते हैं इस जानकारी को हम आपको बता रहे हैं जियो फोन में इसे चलाने के लिए सबसे पहले इस पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा
अकाउंट बनाने के लिए आप जिओ फोन के ब्राउजर पर जाकर अकाउंट बना सकते हैं उसके बाद इसे ब्राउज़र में ही यूज कर सकते हैं आइए जानते हैं इसकी जानकारी को कि jio phone me Instagram कैसे इस्तेमाल करें
Jio mobile me Instagram कैसे डाउनलोड करें
जैसा कि आपने इस जानकारी के द्वारा जाना कि जियो फोन में इंस्टाग्राम को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है लेकिन आप जियो फोन में इंस्टाग्राम को इस्तेमाल कर सकते हैं आप इसे इसके ऐप को तो डाउनलोड इसमें नहीं कर सकते लेकिन उसे ब्राउज़र के माध्यम से इसके सभी फीचर का इस्तेमाल आप जियो फोन में कर सकते हैं
एक नजर से देखा जाए तो जियो फोन में भी बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम को इस्तेमाल किया जा सकता है
जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं
Jio phone me Instagram chalane ka tarika step by step
- Step :1 सबसे पहले जियो फोन में इंटरनेट को चालू करके ब्राउज़र को ओपन करें
- Step :2 ब्राउज़र को ओपन करने के बाद सर्च बॉक्स में इंस्टाग्राम लिखकर सर्च करें
- Step :3 इंस्टाग्राम सर्च करने के बाद आप इसकी वेबसाइट पर क्लिक करके इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं
- Step :4 उसके बाद यहां पर आप अपने इंस्टाग्राम के यूजर नेम और पासवर्ड को डालें अगर आप नए यूजर है तो क्रिएट इंस्टाग्राम आईडी पासवर्ड पर क्लिक करके मोबाइल नंबर के द्वारा नया आईडी पासवर्ड बना सकते हैं
- Step :5 आईडी पासवर्ड बनाने के बाद इस पर आईडी पासवर्ड को डालकर इसको लॉगिन हो जाए
इस तरह से आप Instagram jio phone me use कर सकते हैं
इंस्टाग्राम के एप्लीकेशन की ही तरह आप इसे ब्राउज़र में यूज कर सकते हैं जो फीचर आपको एप्लीकेशन में मिलेगा वही फीचर आपको ब्राउज़र में भी मिलेगा आप बिल्कुल इंस्टाग्राम का मजा जियो फोन में बड़ी आसानी से ले सकते हैं इंस्टाग्राम में जो भी फीचर है आप जियो फोन में ब्राउज़र के माध्यम से इस्तेमाल करके भी सभी फीचर को यूज कर सकते हैं और बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं
तो अगर आपका सवाल मोबाइल में इंस्टाग्राम कैसे इस्तेमाल करते हैं क्या जिओ मोबाइल में इंस्टाग्राम चलाया जा सकता है आपकी इस सवाल का कंफ्यूजन दूर हो गया होगा और आप इस आर्टिकल के माध्यम से दिए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम चला पाएंगे
यह जानकारी भी पढ़ें :-
- jio phone में अपने नाम का वॉलपेपर बनाना सीखे
- जिओ फ़ोन में फ्री फायर डाउनलोड करना सीखे
- इस तरीके से jio phone में youtube विडियो डाउनलोड करना सीखे
- जिओ मोबाइल में फोटो frame लगाना सीखे
- क्या आप jio मोबाइल में ऑनलाइन शॉपिंग करते है
अगर आपको इंस्टाग्राम चलाने में जिओ मोबाइल में किसी भी तरह की कोई भी समस्या आ रही है तो आप अपने सवालों को हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स के माध्यम से जरूर भेजें हम आपको स्टेप बाय स्टेप कमेंट के माध्यम से भी आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे
यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के बटन के द्वारा भी आप अपने दोस्तों को भी भेज सकते हैं ऐसे ही किसी और विषय पर जानकारी जानना चाहते हैं तब भी आप अपने सवालों को हमें कमेंट के माध्यम से भेज सकते हैं हम आपके सवालों का तुरंत रिप्लाई देंगे
Instagram chala sakte hai kya
हाँ चला सकते है
Instagram account open nahi ho raha hain http://www.instagram.com is website par c
lick kiya sirf instagram photo ata hain loading band ho jati hain account kholane mein madat kijiye
page refresh kare open kare ho jayega
Sir nahi open ho raha hain apane website par click kiya tha fir bhi open nahi huva
bahut shandaar
thanks
nice
thanks
jio phone me apne naam ka wallpaper kaise banaye
यह पोस्ट पढ़ें jio phone में अपने नाम का वॉलपेपर बनाने का तरीका
instagram follower kaise badhaye
इसके लिए यह जानकारी पढ़ें इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये
15 august poster kaise banaye
इसके लिए यह जानकारी पढ़ें 15 अगस्त पोस्टर कैसे बनाएं : मोबाइल से स्वतंत्रता दिवस पोस्टर बनाये 2023