Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
विषय सूची
जिओ चैट में अकाउंट कैसे बनाये
इस आर्टिक्ल मे आप जानेंगे – जियो चैट क्या है जियो चैट कैसे इस्तेमाल करें जिओचैट अकाउंट कैसे बनाएं जियो फोन में जियो चैट अकाउंट कैसे बनाएं
jio chat account sign up कैसे करे : अगर आप भी whatsapp massanger इस्तेमाल करते हैं telegram यूज करते हैं लेकिन आप jio chat इस्तेमाल करना चाहते हैं या jio chat के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको jio chat app kya hai जियो चैट में अकाउंट कैसे बनाएं और जियो चैट में क्या क्या फीचर होते हैं इसे कैसे इस्तेमाल करें इसके बारे में जानकारी को बताएंगे
तो आप हमारी इस आर्टिकल को पूरे लास्ट तक जरूर पढ़ें जिस पर आपको जियो चैट ऐप के बारे में जानकारी शेयर करेंगे जिससे कि आप अपने मोबाइल पर jio chat इस्तेमाल कर सकते हैं
Jio mobile me jio chat kaise use kare इसके बारे में भी जानकारी को हम शेयर करेंगे
जबसे एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम आया है एंड्राइड में बहुत सारे मैसेंजर एप आपको देखने को मिलेंगे और आपको हर कैटेगरी में एंड्रॉयड ऐप देखने को मिल जाएगा ऐसे ही whatsapp massanger app और telegram के जैसा भी यह जियो चैट ऐप है और यह भारतीय है
अगर आप एक भारतीय चैट ऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो जियो चैट का यूज़ कर सकते हैं लेकिन बहुत से लोगों को जियो चैट में अकाउंट बनाना नहीं आता है और उनका सवाल होता है जियो चैट अकाउंट कैसे बनाएं या जियो फोन में जियो चैट अकाउंट कैसे क्रिएट करें और jiochat massanger app कैसे इस्तेमाल करें यह सवाल वह तलाशते रहते हैं
तो इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको जिओचैट अकाउंट कैसे बनाएं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी शेयर करेंगे
jio phone me jio chat account kaise banaye
jio chat ki ID kaise banaye
सबसे पहले jio chat app download कैसे करें इसके बारे में जानकारी को बताते हैं
jio chat download कैसे करें
jio chat kaise install kare
जिओचैट को आप android और ios दोनों प्लेटफार्म पर यूज कर सकते हैं इसे अगर आप एंड्रॉयड पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप Google play store की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं या ios पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप एप्पल के app store पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं
हम यहां पर आपको Google play store से जियो चैट कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानकारी को बता रहे हैं
Jio chat app download
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Google play store को ओपन करें
Step 2: Google play store ओपन करने के बाद उसके सर्च पैनल पर jio chat लिखकर सर्च करें
Step 3: सर्च करने के बाद वहां पर आपको जिओचैट मिल जाएगा उसे इंस्टॉल कर लें इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें
जिओचैट अकाउंट कैसे बनाएं
जियो फोन में जियो चैट अकाउंट कैसे बनाएं
jio chat me login kaise kare
जियो चैट में अकाउंट बनाने का तरीका क्या है : जिओचैट अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप इस तरीके के द्वारा अपने मोबाइल पर जिओचैट अकाउंट को बना सकते हैं इस तरीके के द्वारा आप अपने जियो फोन पर भी जियो चैट अकाउंट को बना सकते हैं यानी कि एंड्रॉयड और जिओ फोन दोनों में इस तरीके को फॉलो करके आप जिओचैट अकाउंट को बना सकते हैं
jio chat account kaise create kare
1. जिओचैट को ओपन करे
2. ओपन करने पर वहां पर आपको मोबाइल नंबर और कंट्री पूछा जाएगा यहां पर आप अपनी कंट्री सेलेक्ट करें और मोबाइल नंबर भरे
3. उसके बाद accept & countinue पर क्लिक करें
4. एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद एक नया विंडो आएगा वहां पर ओटीपी भरना रहेगा आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा उसे ओटीपी को इंटर करके सबमिट करें
5. OTP भरने के बाद वहां पर आप अपना नाम लिखे फिर अपना प्रोफाइल पिक्चर ऐड करें उसके बाद ओके बटन पर क्लिक करें फिर आपका अकाउंट बन जाएगा
इस तरीके के द्वारा आप जियो फोन में भी जियो चैट अकाउंट को बना सकते हैं एंड्राइड मोबाइल में jio chat account create कर सकते हैं
Jio chat feature in hindi
जियो चैट में क्या-क्या विशेषताएं हैं
जिओचैट इस्तेमाल करने के फायदे
वैसे तो एंड्रॉयड पर बहुत सारे मैसेजिंग एप्लीकेशन अवेलेबल है लेकिन जियो चैट में भी बहुत सारे फीचर अवेलेबल है जिसकी वजह से इसे हम इस्तेमाल कर सकते हैं आइए जानते हैं जियो चैट में क्या क्या फीचर है
- इस पर फ्री मैसेज आप भेज सकते हैं जियो चैट के द्वारा फ्री मैसेज लाइफटाइम भेज सकते हैं इसे आप अपने इंटरनेट कनेक्शन के साथ जितना भी चाहे अनलिमिटेड मैसेज शेयर कर सकते हैं इस पर मैसेज का कोई अलग से चार्ज नहीं लगता है
- इस पर ग्रुप चैट का फीचर दिया गया है आप इस पर ग्रुप बनाकर अनलिमिटेड मेंबर को जोड़ सकते हैं अगर whatsapp से तुलना करें तो व्हाट्सएप में आप सिर्फ 256 मेंबर को ही ऐड कर सकते हैं लेकिन इसमें आप 500 तक के मेंबर को ऐड कर सकते हैं
- इस पर भी वॉइस कॉलिंग फीचर दिया गया है आप HD Voice calling कर सकते हैं
- जिओचैट के द्वारा एचडी वीडियो कॉलिंग किया जा सकता है इस पर हाई क्वालिटी वीडियो कॉलिंग आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं
- प्रोफाइल और मीडिया बड़ी आसानी से शेयर किया जा सकता है
- इस पर आप स्टीकर भी भेज सकते हैं
- ब्रॉडकास्टिंग massage भी भेज सकते हैं
- इस पर आप चैनल भी क्रिएट कर सकते हैं
इस तरह से देखा जाए तो इसमें आपको whatsapp या और अन्य मैसेजिंग सर्विस से ज्यादा फीचर देखने को मिलेंगे तो आप whatsapp के बदले जिओचैट इस्तेमाल कर सकते हैं बहुत से लोग भारतीय एप्लीकेशन की तलाश करते रहते हैं तो आप इस पर भी ट्रस्ट कर सकते हैं यह जियो का एप्लीकेशन है जो कि एक भारतीय एप्लीकेशन है
उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह जानकारी कि मोबाइल में जियो चैट अकाउंट कैसे बनाएं जियो चैट ऐप क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करें इसकी जानकारी पसंद आई होगी
यह जानकारी भी पढ़ें :-
jio फ़ोन में अपने नाम का वॉलपेपर कैसे बनाये
कोई भी सिम में अपनी पसंद का callar tune कैसे सेट करे
आप ऐसे ही किसी और नए-नए एप्लीकेशन के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें हम समय-समय पर इस वेबसाइट पर नई नई जानकारी शेयर करते रहते हैं
यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा या इस आर्टिकल से जुड़े हुए आपके कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स के माध्यम से आप अपने कमेंट में शेयर कर सकते हैं हम आपके कमेंट की तुरंत प्रतिक्रिया देंगे