इंस्टाग्राम रील्स वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करे : सिंपल तरीका

इंस्टाग्राम रील कैसे डाउनलोड कर सकते हैं रील्स वीडियो डाउनलोड करने का तरीका क्या है जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल के द्वारा save Instagram reels बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

Instagram reels video download by link : download reels from instagram

Instagram reels वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स : इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग लोग वीडियो और फोटो शेयर करने के लिए करते हैं लेकिन इंस्टाग्राम ने एक नया feature add कर दिया है जो कि टिक टॉक के फीचर्स जैसा है जिस पर लोग अपने शार्ट वीडियो को बनाकर इस पर डालते हैं और अपने फ़ालोवर को बढ़ाते हैं।  

ig reels kaise download kare in hindi

अगर आप में भी कोई हुनर है और आप भी ऐसे short videos बनाना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप किसी दूसरे की इंस्टाग्राम वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं और उसे डाउनलोड करके किसी अन्य को शेयर करना चाहते हैं या देखने के लिए गैलरी में स्टोर करके रखना चाहते हैं

तो हम इंस्टाग्राम रील कैसे डाउनलोड कर सकते हैं रील्स वीडियो डाउनलोड करने का तरीका क्या है जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल के द्वारा save Instagram reels बड़ी आसानी से कर सकते हैं.  

इस पोस्ट पर हम आपको Instagram reels video downloader apps के बारे में भी जानकारी को बताएंगे.

इस पोस्ट में हम आपको दो आसान तरीके बताएंगे इन दोनों आसान तरीकों के द्वारा आप उसके लिंक के माध्यम से इंस्टाग्राम रील डाउनलोड कर सकते हैं जिस पर हम आपको डायरेक्ट ऑनलाइन तरीका और दूसरा Instagram reels app download के बारे में बताएंगे जिससे कि Instagram reels videos save कर सकते हैं.

तो चलिए जानते हैं Instagram reels videos कैसे डाउनलोड करें?

Instagram reels kaise download karen

Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम एप को ओपन करें।

Step 2. उसके बाद जिस भी इंस्टाग्राम short video को डाउनलोड करना चाहते हैं उस वीडियो के नीचे दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करें।  

Step 3. उसके बाद वहां पर कॉपी लिंक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें उसके बाद वह reel video link कॉपी हो जाएगा।

Step 4. इसके बाद अपने मोबाइल के ब्राउजर में जाना है फिर वहां पर www.w3toys.com site को ओपन कर लेना है

Step 5.उसके बाद आपने जो इंस्टाग्राम रिल वीडियो का लिंक कॉपी किया था उसे यहां पर पोस्ट कर देना है पेस्ट करने के बाद वहां पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा

उस डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके आप इंस्टाग्राम रील वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

वहां पर आप उस वीडियो को जिस फार्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं वहां पर फॉर्मेंट भी ऑप्शन मिलेगा आप जिस तरह के instagram reel video hd download करना चाहते हैं तो बिना वाटरमार्क के आपकी गैलरी में सेव हो जाएगा

इस तरह से इंस्टाग्राम रिल्स मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल में इंस्टाग्राम रिल्स डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इस तरह से आप किसी भी इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो बड़ी आसानी से सेव कर सकते हैं।

Instagram reel download karne wala apps

Android apps के माध्यम से इंस्टाग्राम रील को डाउनलोड करना भी बहुत ही इजी है आप story saver app या instagram reel saver app के माध्यम से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.  

तो हम यहां पर आपको best app for insta reel download के बारे में बता रहे हैं जिसके द्वारा आप बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम short video डाउनलोड कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम रील विडियो डाउनलोड करने वाला एप्स

1. सबसे पहले इसे डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल के play store में जाएं और video downloader for instagram app को download करें फिर इसे इंस्टॉल कर ले।  

2. install करने के बाद जिस भी reel video को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसके लिंक को उसके 3 डॉट्स पर दिए गए ऑप्शन पर जाकर कॉपी कर लेना है।  

3. उसके बाद video downloader for instagram app को ओपन करना है.

4.ऐप को ओपन करने के बाद वह लिंक ऑटोमेटिक पेस्ट हो जाएगा और वह वीडियो गैलरी में सेव करने का ऑप्शन आ जाएगा

इस तरह से इंस्टाग्राम रील वीडियो गैलरी में सेव कर सकते हैं जिसे आप एडिट करके दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं या उस पर आप अपने आवाज वीडियो और कुछ नए-नए क्लिप्स भी जोड़ कर इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं।

मोबाइल में इंस्टाग्राम रील्स सेव करने का तरीका क्या है इस आर्टिकल में हमने आपको इसी जानकारी को बताया की best insta reel saver app क्या है.  

आप अगर अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम से कोई भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए इन दोनों तरीकों को फॉलो करके इंस्टाग्राम डाउनलोडर के माध्यम से बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम short video सेव कर सकते हैं.

सारांश :-

instagram reels download के लिए इंस्टाग्राम रिल्स link copy करें InstaFinsta website open करें  इंस्टा रिल्स का लिंक पेस्ट करें इंस्टाग्राम रिल्स विडियो डाउनलोड करें इस तरीके से मोबाइल में reels डाउनलोड कर सकते है

यह जानकारी भी पढ़ें :-

दो फोटो को जोड़ने वाला एप्स डाउनलोड करे  यूट्यूब विडियो को गैलरी मे सेव करने का तरीका 
अपने नाम को 3D मे कैसे लिखे  कोई भी फोटो से विडियो बनाने का तरीका जाने 
शायरी वाला बेस्ट एप्स डाउनलोड  फोटो को सजाने वाला एप्स डाउनलोड करे 
अपने फोटो का गाने का साथ स्टेटस बनाए  अपने फोटो का बुढ़ा फ़िल्टर फोटो कैसे बनाए 
मोबाइल की स्क्रीन लाइट से आखो को कैसे बचाये मोबाइल से कचरा हटाये स्पीड बढ़ाने का तरीका 

यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों को सोशल मीडिया के द्वारा जरूर इस आर्टिकल को शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *