Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
Mi Mobile Ka IMEI number kaise pata kare vivo ka imei number kaise nikale samsung mobile ka imei number kaise nikale jio phone ka imei number kaise nikale
मोबाइल का IMEI number कैसे निकाले : mobile se IMEI number kaise nikale : इस आर्टिकल के द्वारा हम मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकाले इसके बारे में बता रहे हैं आईएमइआई नंबर एक यूनिक नंबर होता है जो हर एक मोबाइल हैंडसेट को दिया जाता है और यह नंबर इसलिए दिया जाता है ताकि वह इसे अधिकारीक तरीके से बेच सकें कि आपका फोन चोरी हो जाता है तो आप इसके द्वारा अपने मोबाइल को ट्रैक करके जान सकते हैं हासिल कर सकते हैं।
तो हम इस आर्टिकल के द्वारा आप अपने मोबाइल का आईएमइआई नंबर कैसे देख सकते हैं इसके बारे में जानकारी को बताएंगे इस नंबर के द्वारा मोबाइल की जानकारी को निकाला जा सकता है वैसे तो मोबाइल से आईएमइआई नंबर निकालने के कई तरीके हैं लेकिन हम आपको सिंपल कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे आप इन तरीकों के द्वारा आईएमइआई नंबर को निकाल सकते हैं।
विषय सूची
IMEI नंबर क्या है
IMEI नंबर का फुल फॉर्म क्या होता है
IMEI का फुल फॉर्म International Mobile Station Equipment Identity यह एक यूनिक नंबर होता है यह नंबर हर मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले का होता है अगर आपके मोबाइल में दो सिम लगे हैं तो दोनों सिम का आईएमइआई नंबर होता है क्योंकि यह एक तरह से सिम सर्विस है यह आईएमईआई नंबर टेबलेट वाईफाई जैसे और बहुत सारे डिवाइस का भी होता है तो आईएमइआई नंबर के द्वारा मोबाइल की जानकारी को भी निकाला जा सकता है आइए जानते हैं कि मोबाइल से आईएमइआई नंबर कैसे निकाले।
IMEI नंबर कैसे निकाले
आईएमइआई नंबर निकालने के लिए सबसे पहले आप अपने इस मोबाइल का आईएमइआई नंबर निकालना चाहते हैं उसी मोबाइल के फोन डायलर में जाएं और उसमें आपको USSD Code डायल करना है जिसमें आप नंबर *#06# डायल करके अपने मोबाइल का IMEI नंबर निकाल सकते हैं।
इस तरह से आप अपने मोबाइल का आईएमइआई नंबर निकाल सकते हैं और उसे नोट करने के लिए आप स्क्रीनशॉट ले ले या लिख कर रख ले।
IMEI Number कैसे पता करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं
- उसके बाद सिस्टम वाले सेटिंग में जाएं
- फिर अगले ऑप्शन में स्टेटस पर क्लिक करें
- स्टेटस पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको sim slot one में पहला आईएमइआई नंबर दिखेगा और वही sim slot two में आपको दूसरा आईएमईआई नंबर दिखेगा।
Iphone का IMEI नंबर कैसे निकाले
आई फोन का imei number निकालने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं फिर जनरल ऑप्शन को सिलेक्ट करें उसके बाद about option पर जाएं फिर नीचे scroll करके आप आईएमइआई नंबर को देख सकते हैं।
बिना मोबाइल के IMEI number कैसे निकाले
अगर आपके पास मोबाइल नहीं है और आप उसका आईएमईआई नंबर जानते हैं तो उसका भी IMEI नंबर को आप जान सकते हैं।
जब मोबाइल लेते हैं तो उसके बॉक्स में IMEI नंबर लगा रहता है वहां से आप देखकर नंबर को जान सकते हैं।
इस तरीके के द्वारा आप आईएमइआई नंबर को निकाल सकते हैं अगर आप मोबाइल के द्वारा आईएमइआई नंबर को जानना चाहते हैं तो इस तरीके को इस्तेमाल करके आईएमइआई नंबर को जान सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छा लगा होगा ऐसे ही अगर आपको आईएमआई से जुड़े हुए किसी भी तरह के और कोई जानकारी चाहिए तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के द्वारा जरूर भेजें हम आपके द्वारा भेजे गए कमेंट की जरूर रिप्लाई करेंगे।
यह भी पढ़ें :-
हम अपने इस साइट पर ऐसे ही मोबाइल से जुड़ी हुई टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानकारी शेयर करते रहते हैं तो आप समय-समय पर हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे हमारे इस वेबसाइट पर आने के लिए गूगल में mastergyanhindi.com लिखकर डायरेक्ट हमारे वेबसाइट तक आ सकते हैं।