Last Updated on 11/01/2025 by Avtar Singh
2 pdf kaise merge kare : आज के यह पोस्ट ऐसे लोगों के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट होने वाला है जो PDF File का इस्तेमाल करते हैं और पीडीएफ से जुड़ी हुई जानकारी जानना चाहते हैं क्योंकि इस पोस्ट के द्वारा आपको को यह जानकारी मिलेगी कि कैसे हम अपने 2 पीडीएफ फाइल को आपस में जोड़ सकते हैं और उन पीडीएफ फाइल को जोड़कर आसानी से एक पीडीएफ फाइल बना सकते हैं.
जब हम ऑफिस में या कहीं पर भी ऐसे काम करते रहते हैं तो यह ज़रूरत हमें आ पड़ती है कि 2 pdf file की जानकारी को आपस में जोड़कर एक पीडीएफ फाइल बनाकर हम उसे किसी को भेजें या उसका उपयोग करें जिससे हमारे समय की भी बहुत बचत होगी और उस फाइल को देखने वाला बढ़िया आसानी से देख पाएगा बार-बार एक पीडीएफ से दूसरी pdf पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
PDF के बारे मे जानने के लिए यह जानकारी पढे –
Read- PDF क्या है कैसे बनाते है
ऐसे भी कई जानकारियां रहती है जिसे हम एक pdf पर सेट कर यूज़ करना चाहते हैं लेकिन हम उन पीडीएफ फाइल को murge नहीं कर पाते हैं तो दो पीडीएफ फाइल को आखिर कैसे मर्ज किया जा सकता है पीडीएफ फाइल को कैसे जोड़े.
आज की इस छोटे से पोस्ट के द्वारा आपकी यह समस्या पूरी तरह से clear हो जाएगी तो इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़ें इसे कुछ step मे जान पाएंगे 2 पीडीएफ फाइल को कैसे मर्ज करें.
दो पीडीएफ फाइल को आपस में कैसे जोड़े (how to merge pdf file hindi)
2 pdf kaise merge kare इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल और कंप्यूटर के ब्राउज़र पर pdfmurge.com site को ओपन करें।
इस site को ओपन करने के बाद इसके होम पेज पर आप देखेंगे यहां पर आप दो या दो से अधिक pdf को एक साथ मर्ज कर सकते हैं या उससे ज्यादा फाइल को भी मर्ज कर सकते हैं.
इसमें choose file के option पर जाकर अपने file को upload कर दीजिए और अपलोड करने के बाद जब आपके सभी फाइल अपलोड हो जाएंगे murge फाइल पर क्लिक कर दे ।
क्लिक करने के बाद वह आपका फाइल मर्ज होना चालू हो जाएगा कुछ टाइम तक वेट करें जब वह 100% हो जाए फिर उसके बाद लास्ट में download know के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने फाइल जिसको अपने combine किया है वह मिल कर एक फाइल बन जाएगा और उसे फिर डाउनलोड कर ले।
इस तरीके के द्वारा आप बहुत सारे पीडीएफ फाइल को एक में जोड़कर बना सकते हैं। पीडीएफ़ फ़ाइलों को आपस में जोड़कर एक पीडीएफ फाइल बनाने के लिए इस ट्रिक्स का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
जितने भी पीडीएफ फाइल को जोड़कर एक पीडीएफ फाइल बनाना चाहते है इस साइट के द्वारा बड़ी आसानी से बना सकते हैं।
यह भी पढे –
➮मोबाइल से कोई भी image का pdf कैसे बनाए
➮बिना softwere pdf कैसे edit करे
➮कोई भी लिखे गए text का pdf कैसे बनाते है
पीडीएफ फाइल को मर्ज करने के लिए यह एक बेस्ट तरीका है मुझे उम्मीद है इस तरीके के द्वारा आप इस काम को बड़ी आसानी से कर पाएंगे अगर आपको पीडीएफ फाइल, कंप्यूटर, इंटरनेट से जुड़े और कोई भी जानकारी चाहिए तो अपने सवाल हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें और इसी तरह की लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे वेबसाइट master gyan hindi पर बने रहे.