Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
hindi shayari apps download : फ्रेंड्स अगर आप एक बेहतरीन shayari wala android apps की तलाश कर रहे हैं तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है इस पोस्ट को पढ़कर आप बेहतरीन से बेहतरीन new shayari apps download के बारे में जान सकते हैं और उसमें दिए गए shayari को यूज कर सकते हैं.
इससे बार-बार इंटरनेट पर जाकर शायरी को सर्च करके कॉपी पेस्ट करने की जरूरत नहीं है हम जिसे भी शेरो शायरी शेयर करना चाहते हैं बस एंड्रॉयड एप्लीकेशन को ओपन करना है और ओपन करने के बाद उसके शेयर ऑप्शन से शेरो शायरी को शेयर करना है ऐप के माध्यम से शेरो शायरी शेयर करना बहुत ही आसान हो जाता है.
यह इंटरनेट का जमाना है और एक दूसरे से कनेक्ट रहने के लिए सभी को अपनी फीलिंग शेयर करना बहुत ही जरूरी है और इसका बेहतरीन माध्यम है शायरी और स्टेटस ऐड करना शेयर करना पिछले पोस्ट में मैंने आपको स्टेटस से जुड़ी कुछ बताया था जानकारियों को जरूर पढ़ें
स्टेटस से जुड़ी हुई जानकारी
1 कोई भी फोटो का गाने के साथ विडियो स्टेटस बनाना सीखे
2 विडियो स्टेटस बनाने वाले एप्स की जानकारी
किसी को गुड मॉर्निंग कहना है गुड नाइट कहना है और भी कई तरह की शायरी के द्वारा अपनी फीलिंग को किसी को शेयर करना है तो यह बहुत ही आसान है गुड मॉर्निंग को शायरी के अंदाज में कहना एक बहुत इंप्रेसिव तरीका है जिसके माध्यम से हम सामने वाले को बड़ी आसानी से शायराना अंदाज में अट्रैक्ट कर सकते हैं।
दोस्तों लेकिन इसके लिए हमें शेरो शायरी के बारे में थोड़ी बहुत जानना होगा अगर नहीं जानते है तो इस काम को एंड्रॉयड एप्लीकेशन ने बहुत ही आसान बना दिया है प्ले स्टोर पर शेरो शायरी से जुड़े हुए बहुत ही बेहतरीन बेहतरीन एप्लीकेशन मिल जाएंगे।
उन एप्लीकेशन में से मैंने कुछ अच्छे अच्छे शायरी वाला एप्लीकेशन चुनकर लाया है जहां से बड़ी आसानी से शेयर किया जा सकता है कोई भी कैटेगरी के शेरो शायरी हो हम एक दूसरे को शेयर कर सकते हैं ।
ज्यादा समय नहीं लेते हुए जानते हैं
विषय सूची
बेहतरीन शायरी वाला एप्स की जानकारी । hindi shayari apps download
Hindi shayari
Hindi shayari collection के लिए हिंदी शायरी एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे हिंदी शायरी मिल जाएंगे यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाएगा इस ऐप में आपको हर कैटेगरी में shayari hindi bhasha में मिलेंगे।
यहां से कोई भी शायरी को कॉपी करके व्हाट्सएप फेसबुक या आप किसी को पर्सनली भी शेयर करना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से कॉपी कर सकते हैं शब्दो के हिसाब से अपनी शायरी को सर्च कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 की रेटिंग मिला हुआ है और इसे प्ले स्टोर में 1000000 प्लस डाउनलोड है इसे नीचे दिए गए लिंक द्वारा बड़ी आसानी से डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है.
Hindi sms shayari
Hindi sms shayari collection के द्वारा भी आप मैसेज भेजने के लिए या किसी को व्हाट्सएप पर मैसेज शेयर करने के लिए हिंदी एसएमएस शायरी do line shayari और शायरी के हर कैटेगरी को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसमें भी बहुत सारे शायरी कलेक्शन दिया गया है जैसे मोहब्बत शायरी, हास्य शायरी, दोस्ती शायरी, दर्द, जन्मदिन बधाई, जुदाई, बेवफाई इस तरह से हर कैटेगरी के सायरी को आप बड़ी आसानी से यहां से कॉपी पेस्ट करके एक दूसरे को शेयर कर सकते हैं और विश कर सकते हैं।
प्ले स्टोर में इसके 1000000 प्लस डाउनलोड है इसे इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से बड़ी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
All Shayari हिंदी शायरी – True Shayari Hindi 2022
अगर आपको और शायरी कलेक्शन चाहिए या आप प्रतिदिन शायरी शेयर करना चाहते हैं तो true shayari hindi 2022 का इस्तेमाल आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं इस एप्लीकेशन से भी कॉपी पेस्ट करना बड़ा ही आसान है बहुत सारे शायरी का कलेक्शन इस हिंदी शायरी एप्स में आपको मिल जाएगा।
इस एप्स को 4.3 की रेटिंग मिला हुआ है इस हिसाब से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि यह भी एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है इसमें भी शायरी कलेक्शन हिंदी भाषा में आपको मिलेगा।
इसके प्ले स्टोर पर 100000 प्लस डाउनलोड किसी नीचे दिए गए लिंक द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं.
Shayari (hindi)
अगर इस एप्लीकेशन में शायरी कैटेगरी को देखें तो इसमें भी आपको आईना, लव, अरमान, गजल, लब्ज, तकदीर, बारिश, हौसला इस तरह से इन सभी कैटेगरी के शायरी इसमें आपको मिल जाएंगे अगर आप इस कैटेगरी से जुड़े हुए शायरी कलेक्शन भेजना चाहते हैं या देखना चाहते हैं तो इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी बहुत ही अच्छा ऐप है यहां पर शायरी को कट कॉपी पेस्ट आप बड़ी आसानी से करके एक दूसरे को शेयर कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 reting मिला हुआ है और प्ले स्टोर में इसके 500000 प्लस डाउनलोड नीचे दिए गए लिंक द्वारा इसे इस्तेमाल करें
Shayari ka khazana
यह भी बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी इसके शायरी को कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं शेयर कर सकते हैं इसमें हाई क्वालिटी शायरी कलेक्शन आपको मिल जाएंगे जैसे दोस्ती शायरी दर्द शायरी मोहब्बत शायरी रोमांटिक शायरी लव शायरी इस तरह से हर कैटेगरी से जुड़े हुए शायरी इस एप्लीकेशन में मौजूद है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर ऊपर दिए गए एप्लीकेशन के अलावा आप और hindi shayari apps download करना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 की रेटिंग मिला हुआ है और प्ले स्टोर में इसके 100000 प्लस डाउनलोड है ।
इसे नीचे दिए गए लिंक द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।
फ्रेंड्स यह तो थे कुछ बेहतरीन hindi shayari apps download की जानकारी जहां से हर कैटेगरी के सायरी को कॉपी पेस्ट किया जा सकता है या डायरेक्ट वहां से शेयर भी किया जा सकता है अपने मोबाइल पर स्टोर करके रखना चाहते हैं इनके माध्यम से store करके भी रख सकते हैं व्हाट्सएप में फेसबुक में जहां पर भी शेयर करना चाहते हैं यह काम यहां से किया जा सकता है।
एक दूसरे को शेरो शायरी के माध्यम से फीलिंग शेयर करना बहुत ही आसान होता है अतः आप भी किसी को शेरो शायरी के अंदाज से इम्प्रेस करना चाहते हैं वह काम इन एप्स के माध्यम से कर सकते हैं क्योंकि इनमें बहुत अच्छे-अच्छे शेरो शायरी दिया गया है.
यह पोस्ट भी पढे –
1 फोटो सजाने वाला apps की जानकारी देखे और download करे
3 अपने फोटो का स्टिकर बनाना सीखे
फ्रेंड इस पोस्ट में अपने जाना शेरो शायरी वाले एप्स की जानकारी जिसमें कुछ बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में बताया गया है इनमें से कौन सा एप्लीकेशन आपको अच्छा लगा यह हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
आप इसी तरह की और जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट www.mastergyanhindi.com को गूगल पर सर्च करके भी हमारे वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं और यहां से कई तरह की जानकारियां पा सकते हैं यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों को भी जरूर बताएं.