Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
Happy Diwali wishesh quotes Happy Diwali best image बेस्ट दिवाली शायरी unic Diwali quotes in hindi दिवाली पर शायरी दिवाली विशेज इन हिंदी दीपावली शायरी इमेज दिवाली की बधाई शायरी दिवाली हिंदी शायरी new Diwali wishesh shayari in hindi
दिवाली या दीपावली हर साल मनाने वाला दीपोत्सव का खुशियों का त्योहार है जिस पर अंधकार में प्रकाश की जीत या बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है इस पोस्ट में हम दिवाली की शायरी शेयर कर रहे हैं जिसे आप अपने दोस्तों परिवार जनों को शेयर करके दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई संदेश दे सकते हैं और उन्हें दिवाली विश कर सकते हैं
यह दिवाली विशेष शायरी हिंदी में आप भेज कर अपने प्रिय जनों को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिवाली हिंदी शायरी के द्वारा बधाई दे सकते हैं इसे लाइट ऑफ़ फेस्टिवल भी कहा जाता यह भारतीय संस्कृति का सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक त्यौहार है
इसे हिंदू धर्म ही नहीं और भी सभी धर्मों के लोग बड़ी धूमधाम से भी मनाते हैं दिवाली पर लोग घरों को मोमबत्तियां से रोशनी से सजाते हैं इससे हमें यह पता चलता है कि यह त्यौहार अंधेरे पर प्रकाश की जीत का त्यौहार है दिवाली पर पटाखे फोड़े जाते हैं और एक दूसरे को बधाई संदेश दिया जाता है
तो आइए जानते हैं दिवाली पर बेस्ट हिंदी शायरी क्या-क्या है जिससे हम एक दूसरे को बधाई दे सकते हैं
दिवाली हिंदी शायरी स्टेटस
Happy Diwali status in hindi
दीपावली की खुशियां में अपने मन का अंधकार मिटाएं
मिठाइयां खाएं पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
हॅप्पी दिवाली
«ΟΟΟ»
diwali shayari in hindi download
दीपक की रोशनी पटाखों की आवाज
सूरज की किरणें खुशियों की बौछार
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये
«ΟΟΟ»
हरदम खुशियों का साथ हो
कभी दामन ना हो खाली
हम सभी की तरफ से आपको शुभ दीपावली
«ΟΟΟ»
यह रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे वह गीत तुम गाना
दुख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
दिवाली के इस त्यौहार को बस खुशियों से मनाना
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये
«ΟΟΟ»
diwali shayari in hindi for wife
एक दिया गणेश जी के नाम का
एक दिया लक्ष्मी जी के नाम का
एक दिया मेरी इस शुभकामना का
सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा
घर में धन की वर्षा हो हॅप्पी दिवाली
«ΟΟΟ»
दीपो से चमकती शाम आए
हरदम सफलता मिले हर काम में
तुम्हें खुशियों का सदा पैगाम आए
हॅप्पी दिवाली
«ΟΟΟ»
लक्ष्मी जी के आंगन में है
सबने दीपों की माला सजाई
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटि कोटि बधाई
«ΟΟΟ»
सुख के दीप जले घर आंगन में
खुशहाली हो बड़ों का आशीर्वाद हो
अपनों का प्यार मिले ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो
दिवाली की बहुत-बहुत बधाई दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये
«ΟΟΟ»
पल-पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटो का सामना
जिंदगी आपको खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर हमारी यही शुभकामना
हॅप्पी दिवाली
«ΟΟΟ»
दीप पर्व आने वाला है
हमको भी दीप जलाना है
मन के अंदर जो बचा हुआ सारा अंधकार मिटाना है
हॅप्पी दिवाली
«ΟΟΟ»
जगमग थाली सजाओ
मंगल दीपो को जलाओ
अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ
खुशियां और समृद्धि से भरा हो
आपका जीवन इसी कामना के साथ शुभ दीपावली
«ΟΟΟ»
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी हो और हो अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
«ΟΟΟ»
तमाम जहां जगमगाया है
फिर से त्यौहार रोशनी का आया है
कोई तुमको हम से पहले ना दे दे बधाइयां
इसलिए यह पैगाम हमने सबसे पहले भिजवाया है
«ΟΟΟ»
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिले तो हो दीपावली
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल की नफरत मिटाओ तो हो दिवाली
«ΟΟΟ»
happy diwali shayari in hindi
सोने और चांदी की बरसात निराली हो
घर का कोई कोना दौलत से ना खाली हो
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पर लाली हो
हंसते रहे आप हर साल खुशहाली हो
हैप्पी दिवाली
«ΟΟΟ»
कह दो अंधेरे से कहीं और घर बना ले
मेरे मुल्क में रोशनी का सैलाब आया है
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
«ΟΟΟ»
हर दीपक आपकी दहलीज पर जले
हर फूल आपके आंगन में खिले
आपका सफर हो इतना प्यारा
हर खुशी आपके साथ साथ चले
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये
«ΟΟΟ»
दिवाली आई खुशियां लाई
बीता था जिनके साथ बचपन
फुलझड़ियां उनकी याद लाई
माना आज साथ नहीं कोई उनमें
उनकी याद दिए लिए यह दिवाली आई
शुभ दीपावली
«ΟΟΟ»
best diwali shayari in hindi
पटाखों के संग राकेट की मार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
«ΟΟΟ»
दिवाली की रोशनी से झिलमिलाते आंगन
पटाखों की गूंज से हो आसमान रोशन
हमारी शुभकामना यही है चारों तरफ खुशियों का हो मौसम
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
«ΟΟΟ»
Diwali par shayari in hindi : इन सभी दिवाली हिंदी शायरी का उपयोग करके आप अपने प्रिय जनों को बधाई दे सकते हैं और उन्हें आप सोशल मीडिया द्वारा बेहतरीन अंदाज में इन शायरी का उपयोग करके पोस्टर बैनर क्रिएट करते हुए भी इन शायरी को लिख सकते हैं और उन्हें बधाई दे सकते हैं
दिवाली से जुड़े हुए अन्य जानकारियों को भी जरूर पढ़ें
- अपने फोटो के साथ दिवाली पोस्टर बनाना सीखे
- दिवाली के लिए स्टेटस विडियो डाउनलोड करे
- दिवाली के लिए बेस्ट whatsapp स्टिकर देखे
- दिवाली की बधाई शायरी इमेज डाउनलोड करे