Handwriting shudharne wala apps

अंग्रेजी में cursive writing कैसे बनाते हैं इसका तरीका मालूम होना चाहिए किस तरह से लाइन को घुमाना है और कितना लेना है इसका आकार
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 11/01/2025 by Avtar Singh

handwriting shudharne wala apps डाउनलोड करें : सुंदर लिखावट सुंदर व्यक्तित्व की पहचान होती है अगर आपकी हैंडराइटिंग अच्छी है तो सामने वाले के मन मे आपके प्रति एक अच्छा इंपैक्ट यानि छाप छोड़ते हैं इसलिए सभी को अपनी हैंडराइटिंग को सुंदर बनाना चाहिए।

handwriting sudharne wala apps hindi

अगर आपकी writing अच्छी नहीं है तो आप उसे सुधारने के कई तरीकों को अपनाते होंगे लेकिन फिर भी इसके बावजूद भी नहीं सुधर रहा है तो मेरा यह पोस्ट आप लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है क्योंकि इस technical के जमाने में ऐसा ऐसा एंडॉयड ऐप बन चुके हैं जो कि हमारे daily काम के अलावा और भी बहुत सारे काम को आसान बना दिए हैं।

अब आप अपने handwriting को सुधारने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इस तरह के एंड्रॉयड एप्लीकेशन पर किस तरह से प्रैक्टिस करना है और प्रैक्टिस कर कर के हम अपनी हैंडराइटिंग को इंप्रूव कर सकते हैं यह सब दिया रहता है ।

Cursive handwriting apps

ऐसे एंड्राइड एप्लीकेशन में खासकर अंग्रेजी हैंडराइटिंग को इंप्रूव करने के लिए बेहतरीन तरीका दिया रहता है जिस पर आप A to Z तक पूरे अल्फाबेट की  प्रैक्टिस कर सकते है और प्रैक्टिस करने के बाद sentence की प्रैक्टिस करें और इंग्लिश हैंडराइटिंग को इंप्रूव करें.

मोबाइल के द्वारा हैंडराइटिंग सुधारने में यह इसलिए मददगार साबित होगा क्योंकि मोबाइल हमेशा हमारे पास रहता है और जब चाहे हम कभी भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके राइटिंग सुधारने के प्रैक्टिस कर सकते हैं।

अंग्रेजी में cursive writing कैसे बनाते हैं इसका तरीका मालूम होना चाहिए किस तरह से लाइन को घुमाना है और कितना लेना है इसका आकार किस तरह से होना चाहिए यह सभी बातें हमें एंड्राइड एप्लीकेशन पर मिल जाती है और जब यह तरीका हमें पूरी तरह से याद हो जाता है तो ऑटोमेटिक हमारी हैंड राइटिंग नोटबुक पर अच्छे से बनने लग जाती है ऐसे एप से अपनी हैंडराइटिंग को सुधार सकते हैं.

handwriting shudharne wala apps । apps से english writing कैसे सुधारे

चलिये जानते है इनके बारे मे

Cursive writing wizard- handwriting 

राइटिंग सुधारने के लिए एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है  अगर आप बच्चों को शुरू से ही cursive writing बनाना सीखाना चाहते हैं तो मोबाइल की मदद से इस एप्लीकेशन के द्वारा ए टू जेड अल्फाबेट का बड़ी आसानी से प्रैक्टिस करवाया जा सकता है इस पर बहुत सारे cursive font भी अवेलेबल है A का डिजाइन कैसा है B का डिजाइन कैसा इस आधार पर A से लेकर Z तक सभी अल्फाबेट का बड़ी आसानी से प्रैक्टिस के माध्यम से करवा सकते हैं यह बच्चों के लिए एक परफेक्ट कर्सिव हैंडराईटिंग एप्लीकेशन है।  

बच्चों के साथ इस पर वे भी अपने WRITING सुधार करना चाहते हैं जिनका अच्छा नहीं है वह भी सुधार सकते हैं बच्चों की तुलना में बड़े आसानी से इसको कवर कर पाएंगे और बहुत ही जल्दी बनाना सीख पाएंगे।

इस एप्लीकेशन का प्ले स्टोर पर 1000000 से भी ज्यादा डाउनलोड है और इसे प्ले स्टोर में 4.0 की रेटिंग मिला हुआ है यानि  यह एक बहुत ही बेहतरीन app है इसे अब नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

LazyDog

LazyDog एंड्राइड एप्लीकेशन भी बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है अगर आप इंग्लिश में cursive writing सुधारना या बनाना चाहते हैं आसानी से कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को जैसे ही आप ओपन करेंगे इसकी शुरुआत में आपको बहुत सारे कर्सिव हैंड राइटिंग इंग्लिश के font दिखाई देंगे अब जिस font डिजाइन पर प्रैक्टिस करना चाहते हैं उसको सिलेक्ट करें।  उसको सिलेक्ट करने के बाद इस पर बहुत सारे अक्षर आपको मिलेंगे अब जिस प्रकार  का टाइप करके प्रैक्टिस करना चाहते हैं या फिर बारी बारी जिस word का प्रेक्टिस करना चाहते हैं उस अल्फाबेट को कर सकते हैं

अल्फाबेट यहां पर आपको डिस्प्ले होंगे उस पर आप अपने हाथों से चला कर देख कर बनाने की प्रैक्टिस करेंगे अगर यहां पर अल्फाबेट गलत डिजाइन से बनता है तो उसका नीचे में परसेंटेज भी बताता है कि कितना पर्सेंट आपने सही किया इस तरह से बार-बार प्रेक्टिस करने से इसमें इंग्लिश की प्रैक्टिस किया जा सकता है और अपने अंग्रेजी कर्सिव हैंडराईटिंग को सुधारा जा सकता है .

Writr Hindi Latters

 हिंदी हैंडराइटिंग इंप्रूव करना भी बहुत ही जरूरी है अगर हम हिंदी के शब्द अक्षरों को अच्छे से बनाए तो हमारी हिंदी की राइटिंग भी बहुत अच्छा बनने लगेगा इस ऐप की मदद से आप हिंदी वर्णमाला के सभी अक्षरों को बड़ी आसानी से और सफाई से बनाना सीख सकते हैं इस पर भी आप हिंदी के अक्षरों का बड़ी आसानी से प्रैक्टिस कर सकते हैं और प्रैक्टिस करने के बाद अपने हिंदी राइटिंग को सुधार सकते हैं ।

इस एप्लीकेशन का प्ले स्टोर पर भी 10 लाख से ऊपर डाउनलोड है और इसे 4.2 की रेटिंग मिला हुआ है आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं और अपना हिंदी हैंडराइटिंग को इंप्रूव कर सकते हैं.

निष्कर्ष:-

एग्जाम में भी अच्छे अंक हासिल करने के लिए और फर्स्ट इंप्रेशन नोट चेक करने के वाले के ऊपर बनाने के लिए अपनी handwriting को अच्छा बनाना बहुत ही जरूरी होता है handwriting shudharne wala apps इस तरह के अगर आप सर्च करते रहते हैं तो उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको अपनी हैंडराइटिंग सुधारने में कुछ ना कुछ मदद जरूर करेगा। राइटिंग सुधारने वाला एप्स के मदद से आप अपनी हैंडराइटिंग को अच्छे से बना पाएंगे।

यह जानकारी भी पढे :-

1.. अपनी हिन्दी इंग्लिश handwriting को कैसे सुधारे

2. Cursive writing कैसे बनाए

3. लिखने की स्पीड कैसे बढ़ाए

4. इंग्लिश की पढ़ाई कैसे करे

5. कैमिस्ट्रि याद करने का तरीका

फ्रेंड्स हैंडराइटिंग सुधारने वाले एप्स की यह  जानकारी आपको कैसी लगी और इसी तरह के राइटिंग इंप्रूव करने संबंधी या पढ़ाई करने संबंधी किसी भी तरह के और कोई भी सवाल होंगे तो अपने सवाल हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है अपनी प्रतिक्रिया कमेंट से जरूर शेयर करें.

यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों को भी शेयर करे.

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 565

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *