Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
Google pay एक बहुत ही बेहतरीन एंड्राइड एप्लीकेशन है यह एक मोबाइल वॉलेट ऐप्स है जिसके द्वारा बहुत सारे कार्य बड़ी आसानी से किया जा सकता हैजैसे बिजली बिल पटाना है, टीवी रिचार्ज करना है, मोबाइल रिचार्ज करना है या किसी को पैसे भेजना है इस तरह के सभी काम इस गूगल pay app के द्वारा किया जा सकता है
यह हमे भीम यूपीआई की सर्विस देता है जिसके माध्यम से ही इस पर कोई ट्रांजैक्शन का काम किया जाता है । किसी के बैंक अकाउंट में या किसी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करना हो तो उसके लिए अब हमें बैंक का चक्कर
काटना नहीं पड़ेगा बड़ी आसानी से इसके द्वारा पैसे सेंड किया जा सकते हैं वह भी एक क्लिक में जो इनका इस्तेमाल नहीं करते हैं वह जरूर भी google pay upi serviceका इस्तेमाल करें.
जो इस्तेमाल नहीं करते हैं playstore से download करके इसको अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर सकते हैं और use कर सकते है
इसे डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल में यूज किया जा सकता है इस पोस्ट में मैं आपको google pay upi pin अगर हम भूल गए हैं तो उसे कैसे रिसेट कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी बताऊंगा
कई बार ऐसा होता है कि कुछ जानकारियों को हम सुरक्षा की दृष्टि से उसे कहीं पर लिख कर या सेव करके नहीं रखते बस उसे अपने मन में रखते हैं और उसे भूल भी जाते हैं भूल जाने के बाद यह सवाल मन में आ जाता है कि इस तरह के पासवर्ड को हम कैसे रिसेट कर सकते हैं।
ऐसे ही अगर हम upi id password भूल गए हैं उसे कैसे reset कर सकते हैं यही जानकारी आपको इस पोस्ट के द्वारा मिलेगी. Password reset करने के लिए इस पोस्ट को step by step फॉलो करें जिसकी मदद से आप अपने google pay upi pin reset कर सकते हैं.
Google pay upi pin kaise reset kare
forgot upi pin in google pay
सबसे पहले अपने मोबाइल पर google pay को ओपन करें
इसको ओपन करने के बाद इसके किनारे साइड में बने हुए प्रोफाइल icon पर tab करें .
उसके बाद उनमें से payment method option को सेलेक्ट करें ।
बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करने के बाद आपके गूगल pay से कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है इसकी जानकारी वहां पर आ जाएगी।
यहां पर बैंक अकाउंट पर टच करना है
bank account पर टच करने के बाद आपकी यूपीआई आईडी क्या है यह वहा पर भी दिया रहेगा और नीचे में आपको forgot upi pin का भी ऑप्शन मिलेगा उस पर tab करें ।
Reset upi pin को सिलेक्ट करने के बाद उसमें लिंक बैंक अकाउंट के डेबिट कार्ड का लास्ट नंबर और उस debit card का एक्सपायरी डेट डालने को बोला जाएगा। नीचे दिये screenshot को देख सकते है ।
यह डालकर कंफर्म कर दें और अपना नया यूपीआई पिन सेट कर दे ।
Ragestered मोबाइल पर ओटीपी आएगा और otp डालकर वेरीफाई कर दे।
इस तरह से google pay upi pin reset कर सकते हैं।
how to reset upi pin in google pay
google pay upi password kaise banaye
इस तरीके के द्वारा बड़ी आसानी से google pay upi pin रिसेट किया जा सकता है अगर आप जितने बार भी password change करते है तो इसी तरह के स्टेट को फॉलो कर कर अपने पासवर्ड change कर सकते हैं यानी नया पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं ।
यह भी पढे –
➮phonepe upi pin कैसे reset करे
➮Gmail का backup कैसे ले
➮जीमेल से जुड़े हुये apps कैसे रिमूव करे
➮google की बेस्ट सर्विस जिसके बारे मे बहुत कम लोग जानते है
➮Phonepe से train की टिकिट कैसे book करे
➮Google Pay Account कैसे delete करे
गूगल पे यूपीआई पासवर्ड कैसे रिसेट करें यह जानकारी आपको कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरूर शेयर करें.
bahut best tarika
thanks
thanks
site par visit karne ke liye dhanywaad