Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
विषय सूची
Google pay account delete करने का तरीका
फ्रेंड्स इस पोस्ट के द्वारा आपको मैं यही जानकारी बताने वाला हूं कि कैसे हम अपने google pay account को पूरी तरह से डिलीट कर सकते हैं। अगर आप अपने मोबाइल पर इस wallate app का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो इसे आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल से डिलीट कर सकते हैं।
इसे डिलीट करने के लिए कई लोग यह सोचते हैं कि मोबाइल से app को uninstall करने से वह डिलीट हो जाता है लेकिन ऐसा नहीं है उसका अकाउंट पूरी तरह से डिलीट नहीं होता है ।
गूगल पे का एप्स मोबाइल से तो हट जाता है लेकिन इसका अकाउंट मौजूद ही रहता है यह पूरी तरह से डिलीट नहीं होता है उसे पूरी तरह से disable करने के लिए account remove करने के बाद ही गूगल pay का अकाउंट डिलीट होता है ।
अगर एप्स को uninstall करने के बाद आप अपने अकाउंट को फिर से तलाश करेंगे तो आपको फिर से मिल जाएगा तो मैं आपको बताऊंगा कि कैसे हम इस wallate app अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट कर सकते हैं.
वैसे तो गूगल pay एक बहुत ही बेहतरीन bhim upi पर आधारित मोबाइल वालेट एप्लीकेशन है जिसकी मदद से हम बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर या किसी के upi id में पैसे ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज ,टीवी रिचार्ज और बहुत सारे काम इसके द्वारा कर सकते हैं क्योंकि इससे हमें बहुत सारे कैशबैक भी मिलते हैं ।
कई लोग ऐसे हैं जो इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो मैं उसे सलाह देना चाहूंगा कि जरूर गूगल pay यूज़ करें क्योकि इससे कई बार हजारों रुपए तक का cashback प्राप्त होता है । अगर अभी तक जिन लोगों ने अपने मोबाइल पर इस एप्स को इंस्टॉल नहीं किया है इंस्टॉल करें और इंस्टॉल करने के बाद उसे यूज़ करें । install करने के बाद first transation पर भी cashback मिलता है।
आप नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट google pay को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर सकते हैं
इस पोस्ट में आप पढ़ रहे हैं अपने google pay account remove करने का तरीका यह बहुत ही सिंपल है बड़ी आसानी से रिमूव किया जा सकता है.
गूगल pay अकाउंट पूरी तरह से कैसे रिमूव करें
how to delete google pay account permanently
Step 1 : Google Pay Account को हटाने के लिए या पूरी तरह से उसे डिसएबल करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर इसके android एंड्रॉयड एप्लीकेशन को ओपन कर ले.
Step 2: एप्स को ओपन करने के बाद किनारे साइड में बने अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.
Step 3: प्रोफाइल आइकन को क्लिक करने के बाद नीचे स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आप को close account का ऑप्शन मिलेगा उस close account के ऑप्शन पर tap करें.
Step 4: क्लोज़ account मे tap करने के बाद एक pop-up option आएगा उसमे यह बोलेगा कि आपका यह अकाउंट remove हो रहा है यानी की पूरी तरह से डिलीट हो रहा है जिसे आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
उस पर ओके करने के बाद आपका google pay account कुछ समय पश्चात पूरी तरह से delete हो जाएगा.
गूगल पे को यूज नहीं करना चाहते हैं और इसे अपने मोबाइल से पूरी तरह से डिलीट करना चाहते हैं तो इस प्रोसीजर को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से अकाउंट को परमानेंट डिलीट कर सकते हैं इस तरह से अकाउंट डिलीट होने के बाद अपने मोबाइल की इसके एंड्राइड एप्लीकेशन को भी uninstall कर सकते हैं.
इन सभी प्रोसीजर को अगर आप अच्छी तरीके से फॉलो करेंगे तो बड़ी आसानी से अपने google pay account removeकर सकते हैं.
google pay account kaise disable करे
गूगल पे अकाउंट कैसे रिमूव करें से जुड़ी जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के द्वारा हमे जरूर शेयर करें.
इन जानकारियों को भी जाने –
- Google pay की हिस्ट्री कैसे मिटाए
- Google Pay UPI पिन कैसे नया बनाये
- Google अकाउंट में फोटो कैसे लगाये
- Phonepe में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े या हटाये
- Phonepe से ट्रेन की टिकेट कैसे बुक करे
useful information
धन्यवाद कमेंट के लिए