Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
Google Pay Add Bank Account : Remove bank account from google pay
आज की इस पोस्ट के द्वारा मैं आपको यह जानकारी बताने वाला हूं कि कैसे हम गूगल पे से लिंक बैंक अकाउंट को डिलीट कर सकते है और उसके बदले में नया अकाउंट ऐड कर सकते हैं.
Google pay के बारे में तो आप जानते ही होंगे कि यह एक बहुत ही बेहतरीन mobile wallate app है जिस पर यूजर को बहुत ज्यादा कैशबैक मिलता है और आप इस पर UPI Transtion कुछ ही सेकंड में कर सकते हैं एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना है मोबाइल reacharge, टीवी रिचार्ज, बिजली बिल पटाना हो जैसे बहुत सारे कार्य बस एक ही click मे किया जा सकता है.
यह सब तो ठीक है लेकिन समस्या यह हो जाती है कि जब इसमें हमारा लिंक बैंक अकाउंट बंद हो जाता है या हमने जो बैंक अकाउंट इस पर ऐड किया था उस बैंक अकाउंट के बदले हमको दूसरे अकाउंट इसमें ऐड करना चाहते हैं लेकिन नहीं कर पाते हैं या अकाउंट एड करते समय इसमें भी कई तरह के error आते हैं तो उन सभी error को कैसे ठीक कर सकते हैं और बड़ी आसानी से कैसे हम google pay में new bank account add कर सकते हैं
इस तरह की जानकारी आपको इस पोस्ट के द्वारा मिलेगी तो आप इस पोस्ट को पूरे लास्ट तक स्टेप बाय स्टेप पढ़ें जिससे आपको यह जानने को मिलेगा और इस काम को कर पाये.
पिछले पोस्ट में हमने जाना था कि google pay upi pin change कैसे चेंज करें अगर आप यह नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें जिससे आप upi pin अगर भूल गए हैं तो उससे बड़ी आसानी से चेंज कर सकते हैं.
Google pay bank account add करने के लिए हमारे पास ATM Card या Debit Card का होना बहुत जरूरी है जिसकी मदद से ही google pay मे bank account change किया जा सकता है।
वैसे तो हर बैंक यूजर एटीएम या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करता है आप भी अगर यूज करते हैं तो इसी की मदद से अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं.
गूगल पे के द्वारा डायरेक्ट पेमेंट करना बहुत ही आसान है इससे आप एक ही क्लिक में यूपीआई ट्रांजैक्शन एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कुछ भी रिचार्ज करना हो वह भी कुछ click में कर सकते हैं और इस पर कैशबैक ऑफर भी बहुत ज्यादा मिलता है इसलिए लोग इसका use बहुत ज्यादा करते है.
आइये जान लेते हैं
How to delete bank account from google pay
Google pay link bank account kaise remove kare
जो बैंक अकाउंट इसमें पहले से लिंक है उसे चेंज करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर google pay digital wallate appको ओपन करें ।
इसको ओपन करने के बाद किनारे साइड में अपने फोटो यानी की प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें
जब आप इस पर क्लिक करेंगे उसके बाद यहां पर आपको payment का ऑप्शन मिलेगा उस पर टच करके उसे ओपन करें ।
अगर link bank अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो उस बैंक को सिलेक्ट करें और बैंक को सिलेक्ट करने के बाद किनारे साइड में दिए गए तीन dot पर क्लिक करें।
जब उस 3 डॉट पर क्लिक करेंगे फिर उसके बाद वहां पर आपको remove account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करते ही आपका जो अकाउंट गूगल pay से लिंक है वहां से रिमूव हो जाएगा।
Google Pay Add Bank Account
इस पर add account in google pay करने के लिए उसी प्रोसीजर को फॉलो करना होगा जैसे ऊपर स्टेप अपनाया
इसके लिए सबसे पहले अपने प्रोफाइल icon पर क्लिक करके payment method को सिलेक्ट करें।
Payment method को सिलेक्ट करने के बाद उस wallate से लिंक बैंक अकाउंट आ जाएंगे।
उसी के नीचे में आपको add account का ऑप्शन मिलेगा उस एड अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
उसके बाद bank name सिलेक्ट करने को बोला जाएगा उसके बाद आपके मोबाइल में जो भी सिम कार्ड लगा है उस पर OTP के लिए आपको send sms verification पर ओके करना होगा।
ओके करने के बाद आपको UPI ID generate करने को बोला जाएगा यूपीआई आईडी जनरेट करने के बाद उसका pin बना ले फिर वह अकाउंट add हो जाएगा ।
इस तरह new account google pay पर add कर सकते हैं
Google pay bank account delete करना यानि की बैंक अकाउंट रिमूव करना बहुत ही आसान है इन स्टेप के द्वारा बड़ी आसानी से नया बैंक अकाउंट भी add किया जा सकता है पुराने बैंक account को रिमूव किया जा सकता है.
यह भी जाने –
◾My Jio से दूसरे मोबाइल को कैसे reacharge करते है
◾मोबाइल reacharge करने वाले बेस्ट apps की जानकारी
◾Phonepe से train की ticket book करने का तरीका
◾google wallet pay account कैसे delete करे
◾Phonepe UPI password कैसे reset करे
गूगल पे में बैंक ऐड करने में और पुराने बैंक को रिमूव करने में आपको किसी भी तरह की कोई भी समस्या आ रही होगी तो आप अपने सवाल कमेंट के माध्यम से जरूर बताए उससे जुड़े पोस्ट हमारे वेबसाइट पर जरूर शेयर किया जाएगा या कमेंट के माध्यम से आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
nice your blog.