Google assistant home बटन से कैसे remove करें

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

google assistant ko kaise disable kare 

 google assistant कैसे हटाये 

मोबाइल के होम बटन में
गूगल असिस्टेंट को दिया रहता है उसे हम कैसे हटा सकते हैं इस पोस्ट में आपको यही
बात को जानने को मिलेगा कि अगर हम गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो
उसे हम अपने मोबाइल के होम बटन से कैसे रिमूव कर सकते हैं या गूगल असिस्टेंट को
कैसे
disable
करें.


google assistant hatane ka tarika
फ्रेंड्स अगर आप google assistant के बारे में जानते नहीं है तो मैं आपको इसके बारे में और थोड़ी सी
जानकारी बता दु  कि गूगल
assistant गूगल का एक बहुत ही बेहतरीन सर्विस है जो हमें मोबाइल पर मिलता है इसके
द्वारा हम बड़ी आसानी से
voice search कर
सकते हैं और इसे एक असिस्टेंट के रूप में अपने मोबाइल पर बहुत सारे
command  देकर कुछ कार्यों को बड़ी आसानी
से कर सकते हैं।
जैसे अगर हमें म्यूजिक
सुनना है तो म्यूजिक का नाम लेकर उसे कमांड दे तो उसमे
google play music से म्यूजिक चलने लगता है  इसी तरह से बहुत
सारी कैटेगरी में आप जानकारियों को गूगल असिस्टेंट को कमांड देकर उससे पूछ सकते
हैं या कोई कार्य करना चाहते हैं अपने मोबाइल को बिना छुए गूगल असिस्टेंट की मदद
से वह काम कर सकते हैं। 
 इंटरनेट से जानकारी निकालनी हो या  वीडियो देखना है या कोई भी काम गूगल असिस्टेंट
की मदद से कर सकते हैं .

इसके बारे मे और जाने ये post पढ़ कर –

 लेकिन अगर आप अपने मोबाइल पर गूगल
असिस्टेंट को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं और इसे अपने मोबाइल से पूरी तरह से
इसके होम बटन से
disable करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को
पूरे लास्ट तक पढ़े जिसमें मैं आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताऊंगा।
 इस पोस्ट को पूरी तरह से पढ़ कर अपने मोबाइल से assistant को पूरी तरह से remove कर सकते हैं या कुछ समय के लिए भी उसे रिमूव कर के रख सकते हैं.
इस पोस्ट में मैं जो
तरीका बताऊंगा आप उसे
MIUI Divice में यूज कर सकते हैं लेकिन इसी तरह के
प्रोसीजर आपको अलग-अलग डिवाइस में भी मिलेंगे एक बार आपने इस इस
trick को जान लिया तो फिर इसी तरह के step  को आप सभी मोबाइल पर अपना सकते हैं
कुछ-कुछ डिवाइस में
अलग-अलग स्टेप भी दिया रहता है या तो आप अपने सेटिंग ऑप्शन पर जाकर उसके सर्च
pannal पर google assistant सर्च करके भी इस तक पहुच सकते हैं और इसे
disable कर सकते हैं.
आइए जानते हैं

गूगल assistant होम बटन से कैसे रिमूव करेंMobile से google assistant कैसे हटाये

सबसे पहले आप अपने मोबाइल
की सेटिंग पर जाएं और सेटिंग पर जाने के बाद
additional setting पर क्लिक करें.
click to addistional to remove google assistant
एडिशनल सेटिंग को क्लिक
करने के बाद
button and gesture shortcuts का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.

disable google assistant
उसके बाद launch google
assistant का ऑप्शन मिलेगा।  


home button se google assistant kaise hataye
इसमें से देखेंगे last में आपको none का ऑप्शन मिलेगा इसे क्लिक करने से यह आपके होम बटन से डिसएबल हो जाएगा।
google assistant ko kaise band kare
आप अपने मोबाइल की home button  को प्रेस करके देख लीजिए गूगल असिस्टेंट launch होता है कि नहीं यह लांच नहीं होगा यह home button से पूरी तरह से remove हो जाएगा.


इसी तरह से जिस में advance सेटिंग का ऑप्शन नहीं दिया
जाता है आप उसके सिस्टम
installed apps एप्स में जाएं उसके
बाद उसमें
input and gesture   ऑप्शन होगा उस पर
जा कर क्लिक करें.
उसके बाद वहां पर आपको
सेटिंग मिल जाएगी जहां पर से आप गूगल असिस्टेंट को होम बटन से रिमूव कर सकते हैं.
इसी तरह से कई मोबाइल पर
गूगल असिस्टेंट का एप्स रहता है उसे मोबाइल के एप्स पर जाकर एप्स को
uninstall कर दीजिए या डिसएबल कर
दीजिए ऐसा करने से असिस्टेंट आपके होम बटन से या आपके मोबाइल से पूरी तरह से
डिसएबल यानि डिलीट हो जाएगा.

गूगल असिस्टेंट को कैसे हटाये 

मोबाइल में अगर गूगल
असिस्टेंट को इस्तेमाल नहीं करना है तो इन सभी तरीकों के द्वारा आप गूगल असिस्टेंट
को रिमूव कर सकते हैं जिससे यह आपके होम बटन पर
show नहीं होगा इससे आपको कुछ परेशानी भी नहीं होगी।  

इन्हे भी जाने –

इसे फिर से यूज करने के
लिए से प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और
google assistant का इस्तेमाल कर
सकते हैं.
फ्रेंड्स आपको गूगल
असिस्टेंट से जुड़ी हुई है जानकारी कैसी लगी कमेंट के द्वारा जरूर बताएं.
WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *