Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
Free fire account permanently delete kaise kare
free fire account kaise delete kare : इस आर्टिकल में जानेंगे कि हम अपने फ्री फायर अकाउंट को पूरी तरह से कैसे डिलीट कर सकते हैं अगर आपने अपने garina free fire account को फेसबुक से लिंक किया है तो इस आर्टिकल के द्वारा बड़ी आसानी से अपने free fire account delete कर सकते हैं और डिलीट करके नया अकाउंट बनाना चाहते तो नया अकाउंट भी बना सकते हैं या यह free fire game खेलना नहीं चाहते हैं तब भी अपने फ्री फायर अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट कर सकते हैं.
फ्री फायर एक बहुत ही पॉपुलर बैटल गेम है जिस पर 50 लोग आपस में कनेक्ट होकर एक आईलैंड पर यह बैटल गेम खेलते हैं और अंत में जो बच जाता है वही विनर होता है लेकिन अगर आप इस गेम से ऊब चुके हैं और इस गेम को uninstall कर चुके हैं लेकिन इसके अकाउंट को डिलीट नहीं किए हैं तो बड़ी आसानी से डिलीट भी कर सकते हैं।
किसी भी गेम को uninstall कर देने से उस गेम से लिंग अकाउंट पूरी तरह से डिलीट नहीं होता है इसलिए अगर आप कोई भी एप्स को या अकाउंट को हटाना चाहते हैं तो वह अकाउंट जिससे लिंक है जैसे आपने अपनी ईमेल आईडी से link किया है तो उसे अपनी ईमेल आईडी से हटाए या अपने किसी भी एप्स को फेसबुक से लिंक किया है तो फेसबुक से जाकर को हटाना पड़ेगा।
ऐसे ही आपको garena free fire account को हटाने का तरीका इस article के द्वारा शेयर करेंगे.
Garina free fire account delete kaise kare
Garina free fire account facebook link delete
अगर अपने-अपने गरेना फ्री फायर अकाउंट को फेसबुक पर लिंक किया है तो नीचे दिए गए step को फॉलो करें
Step : 1 इसके लिए सबसे पहले आप अपने फेसबुक पर लॉगिन करें लॉग इन करने के लिए अपने आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करें.
Step : 2 जब आप फेसबुक में लॉगिन कर लेंगे किनारे साइड में बने हुए 3 लाइन के मेनू option पर जाए इस option पर जाने के बाद आपको setting & privacy के ऑप्शन पर जाना होगा।
Step : 3 इस पर जाने के बाद setting option मिलेगा उस पर जाये।
Step : 4 इसमे जाने के बाद apps & website option मे जाये ।
Step : 5 उसके बाद Log in with facebook option मे जाये ।
Step : 6 :इसमे आपको link account मिल जाएगा फिर उसको टच करें। टच करने के बाद remove का ऑप्शन आपको मिल जाएगा जैसे ही remove करेंगे तुरंत आपके फेसबुक से फ्री फायर का अकाउंट जो लिंक है वह डिलीट हो जाएगा.
यहां पर देख भी सकते हैं कि आपके फेसबुक अकाउंट से और कितने एप्स के अकाउंट लिंक है अगर उन्हें भी हटाना चाहते हैं तो यहां पर से बड़ी आसानी से हटा सकते हैं.
किसी भी apps से एक बार अकाउंट को डिलीट करने के बाद जब भी लॉगिन करते हैं वहां पर फिर से नया अकाउंट बनते हैं इस तरह से गरीना फ्री फायर अकाउंट को परमानेंटली remove किया जा सकता है.
इस तरह से आप बड़ी आसानी से अपने फ्री फायर अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं अगर आपके मन में सवाल होगा कि how to delete free fire account याने कि अपने फ्री फायर अकाउंट को कैसे डिलीट करें garena account delete कैसे करें तो इस तरीके को अपनाकर बड़ी आसानी से फ्री फायर का अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
यह भी जाने –
PUBG जैसे बेस्ट games download करे
इस तरह से किसी भी और tips या tricks के लिए हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।
यह उपयोगी जानकारी भी जरूर पढ़ें.
Dear sir my free fire games account detail delete karna he plz
आप ऊपर दिये गए स्टेप को फॉलो करके डिलीट कर सकते है
Lekin removed me wo save rhta hai aur jb game open krke pass dalo to phir se old I’d khul jati hai 😒
अगर आपने अपने अकाउंट को facebook से बनाया है तो पहले facebook से हटाये और जीमेल से बनाया है तो google account मे जाकर हटाये फिर open करके चेक करे आसानी से हट जाएगा
Mera Facebook hack and free feri hack ho gaya bahi help karo 😭🤒🤧🤒
to aap apna account delete kar do
nice bhai thanks
thank you and welcome