Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
flipcart par online saman kaise beche,online saman kaise beche, seller account kaise banaye
आज के समय में हर चीज डिजिटल होती जा रही है अगर आप भी इंटरनेट के माध्यम से अपना सामान बेचने की सोच रहे हैं अगर आपका कोई दुकान है और उसकी सेलिंग बढ़ाना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ड उसका एक बेस्ट माध्यम है । फ्लिपकार्ट के माध्यम से अपने दुकान के सामान को ऑनलाइन कर सकते हैं और इसके द्वारा उसे बेच सकते हैं और अधिक से अधिक अपना इनकम कर सकते हैं।
आज का समय ऑनलाइन शॉपिंग का समय है सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में अगर आप भी आना चाहते हैं फ्लिपकार्ट के माध्यम से अपना सामान बेचना चाहते हैं तो आप flipcart saller बनकर इसमें अपने सामान को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको फ्लिपकार्ट सेलर बनकर कैसे अपने सामान को बेचें कैसे फ्लिपकार्ट सेलर बने इसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे जिसमें आप जानेंगे कि फ्लिपकार्ट से सेल करने के लिए flipcart saller account kaise banaye और फ्लिपकार्ट के माध्यम से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पूरे लास्ट तक पढ़े
विषय सूची
Flipcart seller kaise bane
फ्लिपकार्ट के बारे में तो आप जानते ही हैं कि यह भारत में एक बहुत ही बड़ी ecommerce compony है जहां से लोग बहुत तरह के सामानों को ऑनलाइन खरीदने का काम करते हैं यानी कि ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं कोई भी जिसका दुकान है वह अपने सामान को flipcart me online करके saller बन सकते हैं और अपने दुकान की लिस्टिंग करके और सामान की लिस्टिंग करके उसके माध्यम से समान को ऑनलाइन ही बेच सकते हैं।
Flipcart saller account kaise banaye
फ्लिपकार्ट पर सेलर बनने के लिए इस पर हमें सेलर अकाउंट बनाना होगा और सेलर अकाउंट बनाने के लिए हमारे पास TAN Number यानी कि टेस्ट डिडक्शन एंड कलेक्शन अकाउंट नंबर होना चाहिए तो सबसे पहले हमें TAN नंबर बनाना होगा TAN नंबर बनाने के बाद हमारे पास GST नंबर होना चाहिए यह दोनों चीज होने के बाद ही हम फ्लिपकार्ट पर सेलर अकाउंट बनाकर समान सेल कर सकते हैं.
अगर कोई समान फ्लिपकार्ट पर सेल करते हैं तो कुछ कमीशन फ्लिपकार्ट को भी देना होगा और यह कमीशन प्रोडक्ट की सेलिंग पर डिपेंड करता है प्रोडक्ट का प्राइस जितना अधिक है हमें उस हिसाब से कमीशन फ्लिपकार्ट को देना होगा और उस पर लगने वाले डिलीवरी चार्ज यानी कि शिपिंग चार्ज को भी देना होगा ।
यह शिपिंग चार्ज सामान के वजन पर निर्भर करता है और यह जगह के हिसाब से भी अलग-अलग शिपिंग चार्ज देना पड़ सकता है.
अगर TAN Number नंबर और GST Number रजिस्टर करा लिया है तो फ्लिपकार्ट पर नीचे दिए गए तरीकों के माध्यम से flipcart merchant account बना सकते हैं।
फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट कैसे रजिस्ट्रेशन करें
how to become a flipcart saller in hindi
- इसके लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र में seller.flipcart.com को ओपन करें ।
- जब ब्राउज़र में यह ओपन हो जाए फिर फोन नंबर और ईमेल आईडी को भर दें फिर स्टार्ट सेलिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसमें एक नया विंडो ओपन होगा और उसमें एक फॉर्म को भरना होगा जैसे उसमें अपना नाम ईमेल आईडी पासवर्ड सेट फिर लॉगिन पर क्लिक करना है।
- इन सब को करने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को वेरीफाई करना है।
- फिर नीचे दिए गए कानून के बटन पर क्लिक करें फिर वहां पर एक विंडो ओपन होगा जिसमें अपने एरिया के पिन कोड को और अपने पते को ऐड करना है फिर सबमिट पर क्लिक करें।
जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते हैं फ्लिपकार्ट पर आपका सेलर अकाउंट बन जाता है और आपके ईमेल पर एक ई-मेल आएगा जो वेरीफिकेशन लिंक होगा।
इस लिंक पर क्लिक करके अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं क्लिक करने के बाद आपके फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट रजिस्टर हो जाएगा।
फ्लिपकार्ट में अपने सामान कैसे बेचे
फ्लिपकार्ट पर अपने सामान को कैसे डालें
जब अकाउंट बन जाता है तो उसके बाद flipcart में हमें अपने सामानों की लिस्टिंग करनी होती है समान को बेचने के लिए
- फ्लिपकार्ट मे सामान को लिस्ट करने के लिए सबसे पहले अपने अकाउंट पर लॉगिन करें।
- फिर जो पेज ओपन हो जाएगा उसमें अपनी बचे हुये जो भी जानकारियों है भरना है अपने बैंक डिटेल को भरे अपने स्टोर की जानकारी को भरे।
- इसे आप ध्यानपूर्वक पूरे पता सहित भरे सभी जानकारियों को भरने के बाद add listing के ऑप्शन पर जाएं और वहां पर जो भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उसे उसमें ऐड कर दें और वह फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर आ जाएगा।
तो इस तरीके के द्वारा flipcart के माध्यम से अपने दुकान के सामान को बेचा जा सकता है फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट बनाया था फ्लिपकार्ट के माध्यम से पैसे कमाया जा सकता है।
अगर आप भी फ्लिपकार्ट के माध्यम से सेल करके पैसे कमाना चाहते हैं फ्लिपकार्ड में अपने सामान को कैसे बेचे यह सोच रहे हैं तो इस तरीके का इस्तेमाल करके अब बड़ी आसानी से इसके द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
फ्लिपकार्ट से जुड़े हुए अगर आपके और कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों का हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें.