Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
DSP को आवेदन कैसे लिखें : डीएसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखें : डीएसपी को शिकायत पत्र कैसे लिखें : डीएसपी को पत्र कैसे लिखें
डीएसपी को एप्लीकेशन लिखने का तरीका : पुलिस उपाध्यक्ष को आवेदन पत्र अगर आप लिखना चाहते हैं यानी कि डीएसपी को शिकायत पत्र लिखना चाहते हैं या किसी भी तरह की समस्या के लिए आप पत्र डीएसपी को लिखना चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताएंगे कि डीएसपी को पत्र कैसे लिख सकते हैं।
डीएसपी को पत्र कई तरीकों से लिख सकते हैं अगर आप अंग्रेजी में dsp को पत्र लिखना चाहते हैं तो उसे भी लिख सकते हैं लेकिन हम यहां पर आपको हिंदी में शुद्ध भाषा में डीएसपी को कैसे शिकायत पत्र आवेदन लिख सकते हैं इसके बारे में जानकारी को बताएंगे।
विषय सूची
डीएसपी को शिकायत पत्र लिखते समय ध्यान देने वाली बातें
- अपना पता स्पष्ट लिखें
- पत्र में लिखने वाला विषय स्पष्ट होना चाहिए
- समस्या का विवरण सही सही होना चाहिए
- जिसके खिलाफ पत्र लिख रहे हैं वह विवरण सही हो
- अपना मोबाइल नंबर और दिनांक हस्ताक्षर जरूर करें
डीएसपी को आवेदन लिखने का फॉर्मेट
DSP को पत्र कैसे लिखें
- सबसे पहले संबोधन लिखें
- उसके बाद विषय लिखें
- अधिकारी का अभिवादन करें
- आवेदन में अपने विषय को स्पष्ट लिखें
- मुख्य बात और समस्याओं को कहानी के रूप में ना लिखें
- पूरा विवरण लिखें
- धन्यवाद ज्ञापित करें
- अपना पूरा पता लिखें
- जिसके खिलाफ लिख रहे हैं उसका पूरा विवरण दें
- दिनांक लिखे, हस्ताक्षर करें।
डीएसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में,
श्रीमान पुलिस उपाध्यक्ष महोदय
रायपुर छत्तीसगढ़
विषय :- लड़ाई झगड़ों के संबंध में आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम……(अपना नाम लिखें) मैं………..का निवासी हूं(पता लिखे) मैं एक व्यापारी हूं और अपने परिवार के साथ रहता हूं यह घटना दिनांक……….. की है और समय…………बजे की है मेरे पड़ोस का मेरे परिवारिक भाई मेरे साथ दुर्व्यवहार कर रहा था जिससे विरोध करने पर गाली गलौज करने लगा इस तरह से मेरी अनुपस्थिति में लड़ाई झगड़ा बहुत बढ़ गया इसकी रिपोर्ट थाने में लिखवाया लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस मामले की जांच करके त्वरित कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आवेदक
नाम
पता
मोबाइल नंबर
दिनांक
डीएसपी को शिकायत पत्र कैसे लिखते हैं
प्रति,
श्रीमान डीएसपी महोदय
रायपुर छत्तीसगढ़
विषय :- जमीन कब्जा हटवाने हेतु शिकायत पत्र
महोदय,
मेरे घर के बगल में एक जमीन का टुकड़ा खाली पड़ा है जो कि मेरा है और गाँव का एक व्यक्ति उस जमीन पर अपना कब्जा करने का मन बना लिया है और उस जमीन के टुकड़े को हथियाने की कोशिश कर रहा है और वह उस पर घर बनवाने के लिए सभी जरूरी सामान गिरवा चुका है जब मैंने इसका विरोध किया तो वह मुझे गालियां देकर उस जमीन पर अपना हक बताने लगा जब इसका शिकायत मैंने थाने में की तो थाने की पुलिस भी उसके पक्ष में बोलने लगा मेरे पास जमीन के सभी कागजात मौजूद हैं।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरी जमीन वापस दिलवाने की महान कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आवेदक
अपना नाम
अपना पता
मोबाइल नंबर
दिनांक
सारांश
DSP को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें
डीएसपी को शिकायत पत्र लिखने के लिए सबसे पहले संबोधन में डीएसपी का अभिवादन करें फिर अपने विषय को लिखें उसके पश्चात विषय की व्याख्या करते हुए अपनी समस्या को पूरा लिखें जिसके खिलाफ आवेदन कर रहे हैं उसका पूरा विवरण दें फिर समस्या को सुलझाने की महान कृपा करते हुए धन्यवाद देते हुए अपना पूरा पता और हस्ताक्षर लिखकर दिनांक लिखें।
इस तरह से आप डीएसपी को शिकायत पत्र लिख सकते हैं उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ऐसे ही और नई-नई आवेदन पत्रों के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं या किसी भी तरह के कोई भी पत्र लेखन के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अपने सवालों को कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें।